क्या आप Bhai Ki Maut Par Shayari ढूंढ रहे हैं? किसी का भाई उसकी सबसे बड़ी ताकत होता हैं और उसकी मौत किसी भी व्यक्ति के लिए बोहोत दर्दनाक बात हैं। किसी के भाई कि मृत्यु एक ऐसा नुकसान हैं जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता पर हम उस व्यक्ति को शांतुना ज़रूर दे सकते हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ Bhai Ki Maut Par Shayari, Miss You Bhai Shayari, भाई की मौत पर शायरी, Dost Ki Maut Par Shayari, भाई की मृत्यु पर शोक संदेश शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें शोक सन्देश कि तरह इस्तेमाल कर सकें।
Table of Contents
Bhai Ki Maut Par Shayari
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने
हमें अलग कर दिया
कभी एक ही थाली में
खाना खाते थे हम दोनों भाई।।
चला गया मुझे छोड़ दुनियां से
मेरा भाई मुझसे जुदा हो गया
उसके जाने के बाद एहसास हुआ
के भाई के साथ सबसे अच्छा
दोस्त भी खो गया।।
जब कोई मुसीबत आती है
किसी का सहारा नहीं मिलता
भाई खो जाए एक बार ज़िंदगी से
तो फिर दुबारा नहीं मिलता।।
Also Visit – Best Sad Shayaries In Hindi
जब भी भाई तेरी याद आती है
मेरी आंखें नम हो जाती हैं
बस रो कर सुनाता नहीं किसीको
दिल से तो चीखें निकल जाती हैं।।
जब कोई मुसीबत में
साथ छोड़ कर जाता है
तब साथ खड़ा रहने वाला
भाई बहुत याद आता है।।
भाई तेरी याद बहुत ही मुझे आती है
याद कर तुझे मेरी सांसें थम जाती है
जब से छोड़ कर चला गया तू हमें
तेरी यादें हमें बहुत रुलाती हैं।।
भाई से दूर होकर भी
जीने में तकलीफ होती है
जब से वो गया है मेरी आंखें
उसे देखने के लिए रोती हैं।।
भले ही भाई आप इस दुनिया को जल्दी अलविदा कह गए हों
लेकिन आप हमेशा याद और प्यार बनकर
मेरे दिल में सदा सदा के लिए जिंदा रहोगे…!
भाई जी भले ही आप हमारा साथ छोड़ गए हो
पर आपकी यादें आपकी बातें आपका प्यार
कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ेगा
ईश्वर आपकी आत्मा को अपार शांति प्रदान करें..!
भाई की मौत पर शायरी
जब से पड़ गई भाइयों में दूरी है
तबसे समझ आया की ज़िंदगी
भाई तेरे बिना कितनी अधूरी है।।
इस दुनिया से सबको जाना है
मगर भाई आपको इतनी क्या जल्दी थी ?
मेरे बाद इस दुनिया में आए और
मेरे से पहले इस दुनिया से चले गए !
हंसते-हंसते कौन रूलाता है
जो दिल के करीब हो उन्हें कौन भुलाता है
जो दुनिया में आए हैं उन सबको जाना है,
मगर भाई इतनी जल्दी भी कौन जाता है..!
Also Read :- #RIP Shayari In Hindi | श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी में
एक दोस्त खो जाए तो दूसरा दोस्त मिल जाता है
मगर भाई की कमी कोई पूरी नहीं कर पाता है।।
भाई आपको गुजरे हुए एक वर्ष गुजर गया
मगर आप मेरे दिल से एक पल भी दूर नहीं गए
आप ऐसे ही मेरे दिल में हमेशा हमेशा के लिए अमर रहोगे
आप को आप की पुण्यतिथि पर मेरी ओर से पुण्य श्रद्धांजलि…!
दोस्त तेरा मेरा साथ इतना कम था मुझे कहां पता था
आपका यूं दुनिया से दूर चले जाना अविश्वसनीय है
मेरे दिल में बस कर यूं दिल से दूर हो जाना बहुत दर्दनाक है
भगवान आपकी पुण्य आत्मा को अपार शांति प्रदान करें..!
सब कुछ है ज़िंदगी में मगर फिर भी गमी है
बिछड़ कर भाई से पता चला क्या होती कमी है।।
जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं,
खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।
ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,
‘कफ़न’ का खर्च दवाओं में निकल जाता है।।
Miss You Bhai Shayari
भाई से दूर होकर जीना मुश्किल हो रहा है
मेरा दिल आज याद कर बड़े भाई को रो रहा है।।
आई होगी किसी को हिज्र में मौत
मुझ को तो नींद भी नहीं आती।
मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।
Also Read :- Top 50+ Akelapan Shayrri In Hindi | अकेलापन शायरी स्टेटस
साथ छोड़ कर जब बड़े भाई
दुनिया से चले जाते हैं
छोटे भाइयों को यह पल
कभी भूल ना पाते हैं।।
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
होनी ने हमको बड़ा मजबूर कर दिया
छोटी सी उम्र में ही मेरे भाई को हमसे दूर कर दिया
प्यारे भाई आपको आपकी पुण्यतिथि पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि..!
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।
दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।
दोस्त की मौत पर शायरी
जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।
चले आओ मुसाफिर आख़िरी साँसें बची हैं कुछ,
तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जातीं मेरे आँखें।
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।
Also Read :- Best 50+ Miss You Bhai Shayari In Hindi | भाई के लिए शायरी
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी जिंदगी,
हादसा यह भी कम नही की,
हमें मौत न मिली।
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।
बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी।
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
कह दिया उसने अलविदा
जिसने कभी जुदा होने के
बारे में सोचा भी नहीं था।
भाई की याद में शायरी
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते।
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था !
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना !
Also Read :- Best 50+ Dahej Shayari In Hindi | दहेज प्रथा पर शायरी
मौत ने चुपके से ना जाने क्या कहा?
और जिंदगी खामोश हो कर रह गयी।
अलविदा ए गम ए यार तेरी जान छोड़ दी हमने,
लिख कर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने !
हर पल घुट-घुट के जीता हूँ,
जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ !
माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले।
अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं !
मौत कड़वा है पर सच है,
ज़िंदगी का बस एक यही सच है।
उसे अलविदा कह कर मैं खुश था,
क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी !
Dost Ki Mout Par Shayari
आज के दिन भाई आपने हमसे और इस दुनिया से विदा ली थी
सिर्फ आप विदा हुए थे आपकी यादें हमेशा हमारे साथ है
आज आपकी पुण्यतिथि पर आपको नमन और श्रद्धांजलि अर्पित..!
न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी।
जब कैसे मरना है ये तय नहीं है,
तो कैसे जीना है ये हम तय करेंगे।
हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे…
लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं,
किसी की याद में मरेगा
Also Read :- Best 50+ Galti Ka Ehsaas Shayari Images | गलती का एहसास
ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,
कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी।
जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए….।।
जो इस दुनियां में पैदा हुआ है,
वो इस दुनिया को एक ना एक दिन छोड़ कर जरूर जाएगा।
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे….।।
Bhai Ki Maut Par Status
मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो।
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…!!
जब ऊपर से बुलावा आता है,
तो सबको जाना पड़ता है।
वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती…
Miss You Bhai RIP Shayari
Also Read :- Top 50 Mafi Shayari In Hindi | सॉरी मैसेज इन हिंदी
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी है की,
अलविदा बोले बिना आपसे,
इस दुनिया से विदा हो जाये !
उसने ना जाने कौन सी आह भरी होगी,
जाते जाते उसने आवाज तो दी होगी।
बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी….।
जब मेरी मौत आएगी तो मुझे ही मरना है,
तो अभी मुझे मेरे तरीके से जीने दो।
अलविदा कह ही देते जाते वक्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम !
कैसे कह दूँ के अंत हमेशा बुरा होता है,
कभी कभी ये नए सफर की शुरुआत होता है।
ना ही मौत को ढूंढो और ना ही मौत से डरो,
क्योंकि ऐसा कोई नहीं जिसे मृत्यु नहीं आएगी। मृत्यु निश्चित है।
ज़िन्दगी जीनी है तो ऐसे जियो,
कि मौत का खौफ कभी तुम्हारे ज़हन में भी न आए।
सार (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपके लिए कुछ Bhai Ki Maut Par Shayari, Miss You Bhai Shayari शेयर किये है जिन्हे आप अपने भाई की मौत पर दूसरो के साथ अपना दुःख बाटने के लिए शेयर कर सकते हैं। इन भाई की मौत पर शायरी को आप एक शोक शंदेश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी मदद से दूसरो को पता चल सके की आपका भाई अब नहीं रहा।