क्या आप Chamchagiri Status In Hindi ढूंढ रहे हैं? चमचा कोई गली नहीं हैं परन्तु ये शब्द लोग खोकले और दो चेहरों लोगो के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिस प्रकार चमचा जिस बर्तन में रहता हैं उसी को खली करता हैं उसी प्रकार चापलूस लोग भी अपने काम बनवाने के लिए आपके साथ रहते हैं परन्तु अंदर हे अंदर आपका गलत करते रहते हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ Chamchagiri Status In Hindi, चमचागिरी पर शायरी, Chamchagiri Quotes In Hindi, Chaplusi Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप चापलूस लोगो के साथ उन्हें शेयर कर सकें और उनसे सतर्क रह सकें।
Chamchagiri Status In Hindi
सभी को रखते बड़ा खुश हो,
क्या तुम भी चापलूस हो…!!
जुबां मीठी दिल मैले,
चापलूसों के संग रहने से अच्छा है
की हम अकेले रहले….!!!
हर वक़्त मुफ्त की रोटी
और मुफ्त की शराब,
वाह चापलूसों तुम हो बड़े लाजवाब…!!
Also Visit :- Best Status In Hindi
चमचा जिस बर्तन में रहता है
उसे खाली कर देता है,
इसलिए चमचों से सावधान….!!!
मुँह पर अच्छे पीठ पीछे बुराई करना,
चापलूसों का तो काम ही है
जुबां से सफाई करना….!!
हम मोहोब्बत को अपनी पा ना सके,
क़सूर ये था की हमने
मोहोब्बत की चापलूसी नहीं…!
जो सभी के अज़ीज़ होते है
अक्सर वो लोग चापलूस होते है…!!
हम भी किसी के होते आज,
अगर हम भी चापलूस होते आज…!!
बचपन से हाथों से खाने की आदत रही है
इसलिए “चमचों” से मैं आज भी परहेज़ ही करता हूँ।
Chamchagiri Quotes In Hindi
चापलूस आदमी अपने सिवा
और किसी का सगा नहीं होता…!!
लो हमने भी सीख लिया चापलूसी करने का ढंग
अब पराए भी हमे अपना लिए करेंगे।
फूल लगाने वाले को ही फूल उखाड़ते देखा है,
मैंने हक़ की बात करने वालों को ही
किसी का हक़ मारते देखा है।
Also Read :- Best 2 Line Dosti Status In Hindi | दोस्ती स्टेटस 2 लाइन
मुफ्त के मलीदे ठूस लो,
आखिर तुम भी चापलूस हो…!!
चापलूसी की कला में निपुण लोग
नदी पार होते ही नाविक को
लात मारने में भी निपुण होते है।
एक बात सीख ली मैंने इस जहाँ में आ कर,
जल्दी कामियाब हो सकते हो तुम भी हाँ में हाँ मिला कर।
क्या अपने और क्या भला यार है,
सब झूठे हैं सब मक्कार है…!!
मत रहना चाहे दुश्मनों और जासूसों से बचकर,
पर ज़रूर रहना ज़िन्दगी में चापलूसों से बचकर।
चापलूसों के शहर हैं जहाँ चालाकियों के डेरे हैं,
यहाँ वो लोग रहते हैं जो मेरे मुँह पर मेरे और तेरे मुँह पर तेरे हैं।
चमचागिरी पर शायरी
इंसान इंसानियत को
छोड़कर चापलूस बन चूका है…!!
कातिल कहते हैं क्यूंकि कभी ना गवाही दी मैंने ,
जुबां गन्दी क्यूंकि कभी ना सफाई दी मैंने।
खुश है हराम मुफ्तखोरी के हलवे चाट कर,
जूता खरीद लेते है महंगा चमचे अक्सर तलवे चाट कर।
Also Read :- Best 50+ One Line Love Status In Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
वक़्त के बेफ़िज़ूली कर चढ़ रहे है
कुछ कामियाबी की सीढ़ियां भी जी हज़ूरी कर।
जुबां चाशनी सी बाते जलेबी सी करते हैं,
मुझे आज कल सभी रिश्ते फरेबी से लगते हैं।
है मनमूरख, तू चमचा बन जा
बॉस की हर बातों में, तू हाँ जी, हाँ जी करता जा।
दुनिया के इस जंगल में हर तरफ फरेब के जाल है,
ईमानदार गरीब है यहाँ चापलूस मालामाल है।
सरकार को गरीबों का ख्याल कब आता है?
चुनाव नजदीक आ जाए तो मुद्दा उछाला जाता है।
चापलूस आदमी अपने सिवा ,
और किसी का सगा नहीं होता।
Chaplusi Quotes In Hindi
सुना है आज कल चापलूसों का ही नाम होता है
जो ईमानदार होता है वो गुमनाम होता है।
चाहे सारे ज़माने को दुश्मन बना लीजिए,
मगर एक चापलूस को कभी अपना दोस्त मत बनाइए।
ये झूठपसन्द दुनिया है यहाँ चापलूसों का राज है,
चापलूसों की ही नेतागिरी है चापलूसों का ही राज है..!
Also Read :- Top 50 Miss You Maa Status In Hindi | माँ स्टेटस हिंदी में
जुबां चाशनी सी बाते जलेबी सी करते हैं,
मुझे आज कल सभी रिश्ते फरेबी से लगते हैं।
नेताओं की तारीफ़ करनी पड़ती है
पार्टी में जगह बनाने के लिए,
कोई अंधभक्त कहे या चमचा समझे
झुकना पड़ता है कुछ पाने के लिए।
हिन्दू मुस्लिम करते-करते
आग लगा दी बस्ती में,
नेता जी के चमचे थे सब
झूम रहे थे मस्ती में।
अमीर हो गए ज़मीर बेच कर,
ज़मीन खरीद लाए ज़मीर बेच कर।
राजनीति में मुश्किल होता है चाणक्य का मिलना,
चमचे तो सोशल मिडिया पर ज्ञान देते मिल जायेंगे।
रूपया भी इतना नहीं गिरा बाजार में,
जितना चमचे गिर गए इस सरकार में।
चमचों से सावधान शायरी
जुबां चाशनी सी बाते जलेबी सी करते हैं,
मुझे आज कल सभी रिश्ते फरेबी से लगते हैं।
बिना पूँछ के श्वान ने पाले कुत्ते चार ।
भौंके, चाटें, काट लें, जो बोलें सरकार ॥
चापलूस हो मान लो, कहो चार सौ बीस ।
अक्ल बड़ी है भैंस से, दुगुनी अपनी फीस ॥
Also Read :- Top 50 Miss You Dadi Status In Hindi | दादी के लिए स्टेटस
मत रहना चाहे दुश्मनों और जासूसों से बचकर,
पर ज़रूर रहना ज़िन्दगी में चापलूसों से बचकर।
देर से घर पहुंचा तो
पतन्नी ने पूछा खाना खाओगे
या आज भी
तलवे चाटकर आये हो..!
घर में ‘बानी’ कद्दू की सब्जी उससे “खाई” नहीं जाती,
तो तुम्हारे लिए #जेहेर क्या ख़ाक खाएगी।
तालियां बजा कर तलवे चाट कर,
खुश है वो अपने उसूलों की जड़ें काट कर।
तुम्हारी याद शहर भर की आवाजें दबा देती है।त
म्हारे तानों में जगत भर के ताने समाहित हैं।
मैं अब भी छोटा सा ही हूँ. मैं तब भी छोटा ही तो था?
अपनी पीठ से निकले ख़ंजर को गिना जब मैने…
ठीक उतने ही थे जितनो को गले लगाया था मैंने…!!
Chaplusi Shayari In Hindi
आदत होती है उसे हराम की घूस की,
जी हजूरी करना निशानी होती है चापलूस की।
तुझसे अच्छे तो मेरे_दुश्मन निकले ;
जो हर #बात पर कहते हैं.. ‘तुम्हें नहीं छोड़ेंगे”
चमचागिरी करना कोई आसान काम नहीं,
हुनर चाहिए, आदमी से कुत्ता बनने में।
Also Read :- Top 50+ Paise Ka Ghamand Status In Hindi | पैसे का घमंड
जिनके मुँह से चापलूसी की चाशनी बहे,
समझ लेना वो इंसान जलेबी की तरह सीधा है।
माफी भी दूर से देना इस शहर में सबको
कई क़त्ल हुए हैं माफ़ करने के बाद..!
रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो_बता देना ।
दिल आज भी हाजिर है जलने को …!
जों इंसान चापलूसों से घिरा रहता है,
वो एक दिन मुसीबतों के दलदल में गिरा रहता है।
बद्तमीज़ नहीं हे हम,
पर क्या करे आपको ‘तमीज’ रास ही नहीं आई..!
हमारी बेचारगी का हाल कुछ इस कदर हे दामू,
तंज कर रहे हे वो जो खुद शहर भर में बदनाम हे।
Chamcha Shayari In Hindi
छुरी बन काँटा बन ओह माई सन,
सब कुछ बन किसी चमचा नहीं बन।
‘माँ’ को दिखती है एक परी जिसमें,
सास कहती है कहाँ की हूर है तू?
माफी भी दूर से देना इस शहर में सबको
कई क़त्ल हुए हैं माफ़ करने के बाद..!!
चमचे कभी वफादार नहीं होते
और वफादार कभी चमचे नहीं होते..!
लड़की या जूते? मैं जूते चुनता हूं।
वे लंबे समय तक रहते हैं।
“टाईम” से आ जाया करो दिल_दुखाने
वरना…
ऐसे तो हम तुम्हें ”भूलते” जायेंगें। …
सिर्फ ‘लफ़्ज़ों’ को न सुनो, कभी #आँखें भी पढो ..
कुछ सवाल बड़े खुद्दार हुआ करते है…