क्या आप Dost Ko Manane Ki Shayari ढूंढ रहे हैं? दोस्ती सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि अपने आप में ही एक पूरी दुनिया हैं एक जज़्बात हैं। हर किसी व्यक्ति को अपने जीवन में एक अच्छे और सच्चे दोस्त कि ज़रूरत होती है जोकि सुख और दुःख में अपने दोस्त का साथ न छोड़े।
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जोकि पैसा, रंग रूप, जाती, धरम कुछ भी नहीं देखती। वो बस दो लोग के बीच का एक अटूट बंधन है जोकि कुछ समय के लिए कभी कभी थोड़ा दूर ज़रूर हो सकता है पर टूट नहीं सकता। कभी कभी दोस्ती में लोग एक दुसरे से नाराज़ हो जाते है, लेकिन नाराज़गी भी हमको उन लोगों से होती है जिनसे हम प्यार करते है और जिनकी हम परवाह करते हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Dost Ko Manane Ki Shayari, नाराज़ दोस्त को मनाने की शायरी, Friend Ko Manane Ki Shayari, Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari शेयर कर रहे है ताकि अपन उन्हें अपने नाराज़ दोस्त के साथ शेयर करके उनको मन सकें।
Table of Contents
Dost Ko Manane Ki Shayari
हमारे यार को रूठने की आदत है,
हमे उसके साथ रहने की चाहत है,
पता नही उसकी नाराजगी कब तक है,
लेकिन हम तो उन्हें मनाने की आदत है।
खत्म कर दिया किस्सा, अब रुठने मनाने का..
सुना है वो शख्स हैरान है, मेरे इस रवैये से..!!
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला..!!
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
याद नही करोगे तो हम याद कराएंगे,
रूठ गए अगर तो हम तुम्हे मनाएंगे,
ये दोस्ती का दामन छोड़ के कहा तक जाओगे,
जहा भी जाओगे हम तेरे साथ चले आएंगे।
खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
महसूस करने की कोशिश कीजिए,
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा….!!!
वो रूठे तो हम उनको मनाने का वादा करते है,
दोस्ती के रिश्ते को निभाने का इरादा रखते है,
उन्हें अगर दिल तोड़ना है तो बेसक तोड़ दे,
दिल के बिना भी हम उनको चाहने का वादा करते है।
तुम जितना भी हमसे रूठोगे,
हम और पास चले आएंगे,
दोस्ती का वादा किया था हमने,
मरते दम तक साथ निभाएंगे।
जब तुम हंसोगी तब मैं भी हंसूंगा,
जब तुम रूठ जाओगी तब मैं मना लूंगा।
कहते हैं हौसलों से उड़ान होती है।
सच्ची दोस्ती से पहचान होती है।
जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है।
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari
सच्ची दोस्ती वही है,
जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती हैं।।
तेरी आदाओं पर दिल निसार है,
मुझे तुझसे बेपनाह प्यार है,
तुम रूठ गई हो मुझसे,
तभी तो हुआ मेरा बुरा हाल है।
रूठे दोस्तो को मना लेंगे हम,
अपनी गलतियो को सुधार लेंगे हम,
चाहे कितना भी दूर चले जाए हमसे,
उन दोस्तो को वापस बुला लेंगे हम।
Also Read :- Top 50+ Guru Shayari In Hindi 2 Line | गुरु के लिए सुविचार
रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दों से नहीं.
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,दिल में नहीं….!!
चोरी-चोरी दिल को चुराना तेरा,
रूठ कर बैठ जाना तेरा,
प्यार से मानना मेरा,
कितना हसीन है न ये रिश्ता हमारा।
प्यार तुझसे बेपनाह है,
मेरा दिल बेगुनाह है,
मैंने तुझे नहीं सताया है,
तेरा रूठना बेवजह है।
तुम रूठ गए तो हम मनाने
आ जाएंगे आप पर हम
अपना हक़ जताने आ जायेगे….!!!
तेरी नाराजगी को दूर करना है,
तुझसे और नहीं लड़ना है,
सारी गलती मेरी ही है,
मुझे उसका पश्चताप करना है।
रूठे को मानना मुझे आता है,
प्यार जाताना मुझे आता है,
तेरे बिना मुझसे,
एक पल भी रहा नहीं जाता है।
Friend Ko Manane Ki Shayari
इस कदर हम यार को मनाने निकले
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले..!!
तेरी याद हर पल सताती है,
अब दूरी मुझसे सही नहीं जाती है,
माना हो गई गलती मुझसे,
पर मेरे जितना तुम्हें कोई नहीं चाहती है।
मेरे शब्दों से तेरा दिल दुखता है,
शब्दों पर मेरा काबू नहीं रहता है,
चाहता हूं तुझे टूटकर,
दिल नहीं दुखाऊंगा भूलकर।
Also Read :- Best 50+ Barish Quotes In Hindi | बारिश शायरी २ लाइन
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है..!
रूठना-मनाना तो चलता रहेगा,
इससे दोनों में प्यार बढ़ता रहेगा,
तुझे पता है तेरे पास मानाने वाला है,
इसलिए तू रूठता रहेगा।
तू रूठ जाती है, तो रब रूठ जाता है,
फिर मेरा दिल भी टूट जाता है।
लोग डरते हैं दुश्मनी से तेरी
हम तेरी दोस्ती से डरते हैं..!!
दोस्त ने हमें धोखा दिया,
दुश्मनों से दोस्ती करके,
हमारा मजाक बना दिया।
दोस्ती को खुद ही तोड़ दिया,
मुझे दोस्ती तोड़ी बोलकर बदनाम किया।
नाराज़ दोस्त को मनाने की शायरी
तुम कामयाब हो और तुम हमेशा खुश रहो,
पर किसी को झूठे मन से दोस्त न कहो।
मैंने उन दोस्तों को जाने दिया,
जिनसे दोस्ती रखने का मन नहीं किया।
मेरा दोस्त गिरगिट की तरह रंग बदलता है,
जैसे लोग मिलते हैं उसी के अनुसार ढलता है।
Also Read :- Top 50 Thank You Shayari In Hindi | 2 लाइन धन्यवाद शायरी
नाराज़गी नहीं है कोई … मै किससे
शिकायत करूँ!
मैंने रोकर मनाना छोड़ दिया है,
अब मैंने भी मुंह मोड़ लिया है।
मेरे दुश्मन भी दोस्त से अच्छे थे,
कम-से-कम वो दुश्मन तो समझते थे।
यूँ तो….. प्यार की हर अदा निराली हैं
पर रुठने मनाने की अदा सबसे आली हैं!!
तुमसे दोस्ती ऐसी टूटी की कभी नहीं जुड़ेगा,
डरता हूं मैं अब की सच्ची दोस्ती किसी से नहीं होगा।
आंखों में आंसू है, दिल में दर्द है,
तेरी दोस्ती मेरे लिए सिरदर्द है।
Ruthe Hue Ko Manane Ki Shayari
तुम रूठो तो तुम्हे मनाने आ जाएंगे
कई हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे…!!
मैंने दोस्ती के खातिर अपना सब लगा दिया,
तुमने मेरी दोस्ती का ये सिला दिया।
यकीन नहीं तो आजमाके देख ले,
दर्द तेरी जुदाई का है,तू पास आके देख ले!!
अब मैंने तेरे बारे में बात करना छोड़ दिया है,
अब मैंने भी तुमसे दोस्ती को तोड़ लिया है।
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यों हो
जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब हो!
जेब से गरीब हूं,
दिल का आमिर हूं,
तेरे जैसे दोस्तों के लिए
मैं दुश्मन हूं।
दोस्ती में लड़ाई-झगड़ा तो होता रहता है,
पर इतना बुरा भला कोई नहीं कहता है।
साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से,
अब लौट भी आओ किसी बहाने से।
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की
Conclusion (सार)
इस आर्टिकल में हमने कुछ बोहोत ही अच्छे Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari और Friend Ko Manane Ki Shayari शेयर किए हैं जिन्हे आप अपने नाराज़ दोस्त के साथ शेयर कर सकते है ताकि आप उनको माना सकें। और अगर आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा हो तो हमको कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।