क्या आप Ehsaan Faramosh Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं। जैसा की हम सब जानते हे हैं की आज कल की दौड़ भाग भरी ज़िन्दगी में लोग सिर्फ उन लोगों से ही मतलब रखते हैं जिनसे उनका काम पड़ता हैं। अगर सीधे सीधे कहे तो मतलब की ही दुनिया हैं जहा लोग काम पड़ने पर आपके साथ अच्छे बांके रहते हैं और उसके बाद आपको और आपके एहसानों को भी भूल जाते हैं।
इस लिए आज की इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Ehsaan Faramosh Quotes In Hindi, एहसान फरामोश स्टेटस, Ehsaan Faramosh Shayari In Hindi, एहसान फरामोशी शायरी शेयर कर रहे हैं।
Ehsaan Faramosh Quotes In Hindi
डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों
और फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया..!!
कुछ लोग ऐसे होते हैं उनके लिए कितना भी करो,
लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही..!!
भूलना हीं है तो बुरे लोगों के एहसान को भूलो..!!
Also Visit – Best Sad Shayaries In Hindi
हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके
मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले..!!
जो लोग खुदा की तरह लगते हैं,
वैसे लोग हीं एहसान फरामोस निकलते हैं..!!
जो लोग एहसान फरामोस होते हैं,
उन लोगों पर अँधा विश्वास कभी नहीं करना चाहिए,
और ना हीं उनकी बातों में आना चाहिए..!!
हिचकियाँ आती हैं पर लेते नहीं वो मेरा नाम
देखना उन की फ़रामोशी को मेरी याद को..!!
एहसान फरामोस लोग किये गये एहसान को जानते जरुर हैं,
लेकिन वे इसे कभी सबके सामने मानते नहीं हैं..!!
ये कौन लोग हैं जो तुम्हें बेवफ़ा कह रहे हैं,
लगता है ये तुम्हारे आशिक को नहीं जानते।
Ehsaan Faramosh Shayari In Hindi
जो लोग ख़ुदा की तरह लगते हैं,
वही लोग अंत में एहसान फरामोश निकलते है..!!
तुम हमे मुजरिम समझते हो
किसी शिकारी के जाल मे फसे शिकार है।
तलाश है कुछ हद तक
मिलने तक ख़ामोश हूँ। वरना
एहसान फरामोश हूँ ।
Also Read – Top 50 Fake Love Shayari In Hindi | झूठा प्यार शायरी
बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना कुछ किया,
जो हमे कुछ भी नहीं समझता था।
घमंड शराब की तरह है जब चढ़ता है,
तो सामने वाले को पता चल जाता है।।
कुछ तालाबों को घमंड हो गया ,
अपने आप को समंदर समझने लगे।
देख प्यास का कह कर उन्हें मदहोश न करना,
पर याद दिलाना कि फ़रामोश न करना..!!
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है..!!
डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों और,
फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।
एहसान फरामोश शायरी
मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे,
मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे..!!
वो याद करेंगे जिस दिन मेरी मोहब्बत कोरोएगा बहुत फिर से मेरा होने के लिए..!!
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है।
Also Read – Top 50 Gam Bhari Shayari In Hindi | गम भरी शायरी हिंदी में
उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे।
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे..!!
अब किसी को नज़दीक नहीं आने देता सबको दूर ही रहने देता हूँ,
वो मेरे बारे में कुछ भी कहे चुपचाप सुन लेता हूँ कहने देता हूँ।
तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा ना कोई और होगा।
आज की दुनिया में किसी के लिए कुछ करो
तो बदले में उससे कोई उम्मीद न करो..!!
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है
की किसी के लिए कितना भी करो कम है।
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए
वो जान से भी ज्यादा थे
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे।
Ehsaan Faramosh Status In Hindi
दिया हमने अपना सब कुछ उनको,
बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी..!!
अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे तो,
सच कहते हैं जनाब उन्हें हम अपना बनाते ही नहीं।
आज का ज़माना ऐसा ही है साहब,
जिसे दिल से दुआ दो वही तुम्हे जुबां से गाली देगा।
Also Read – Top 50 Majburi Shayari In Hindi | हालात से मजबूर शायरी
मेरी अच्छाई का अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।
जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है,
किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है।
लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे,
जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।
लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर,
मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया..!!
रिश्ते नहीं रोज़गारी कहिए हर कोई,
अपना काम निकलवाता ही रहता है।
सांप तो यूँ ही बदनाम है ,
सबसे ज्यादा एहसान फरामोश तो इंसान होते हैं।
एहसान फरामोश स्टेटस
बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है,
कि आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये…!!
तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा ना कोई और होगा।
यहाँ सब पराए हैं कोई अपना नहीं यही सच है ये कोई सपना नहीं।
Also Read :- Top 50 Mafi Shayari In Hindi | सॉरी मैसेज इन हिंदी
एहसान फरामोस लोग केवल अपने स्वार्थ को समझते हैं,
बाकि किसी चीज की उन्हें कोई परवाह नहीं होती है…!!
कुछ लोग ऐसे होते हैं,
उनके लिए कितना भी करो,
लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही !
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है,
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है !!
सबसे ज्यादा एहसान फरामोस लोगों से,
मुलाकात इश्क की राह में हीं होती है…!!
मुझे हर कोई अपना दिखता है,
पर मेरी तरफ कोई,
तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है..!!
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता !
हम सच्ची मोहब्बत के दीवाने हैं,
धोखेबाज की साजिश को नहीं जानते..!!
प्यार की कदर करने वाले जीना जानते हैं,
बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते !!
लोग एहसान भूल जाते हैं शायरी
जो धोखा करना सीख जाते है जनाब,
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।
हमने अपना दिल ज़िन्दगी रूह सब उनके नाम कर दिया,
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया।
किसी के लिए कितना भी भला करो कम पड़ ही जाता है,
वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़ आगे बढ़ ही जाता है।
जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब,
इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है..!!
कुछ लोगो को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो,
वो साबित कर देते है कि वो गैर ही।
किसी का किया एहसान कभी भूलो मत,
और अपना किया एहसान कभी याद मत करो..!!
दिल के टुकड़े सरेआम करके वह चले ही जाता है,
किसी से कितना भी तुम करो प्यार, ठुकरा ही देता है।
कसूर किसी का भी हो मगर,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं..!!
तुम जियो या मरो किसी के लिए,
कितना भी करो,
किसी को फर्क नहीं पड़ता..!!