क्या आप Guru Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते ही हैं की गुरु का स्थान सबसे बढ़कर होता है। जीवन में पहली गुरु तो माँ होती है जोकि अपने बच्चों को रहन सहन के टूर तरीके सीखती है, उनकी देख रेख करती है और उनका पालन पोषण करती है।
गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है क्युकी वो आपको उस काबिल बनाते हैं की आप अपने जीवन में कुछ कर सकें। एक अच्छा गुरु अपने शिष्य को न सिर्फ ज्ञान देता हैं बल्कि उचित मार्गदर्शन करता हैं और उसको सफल बनाने का पूरा प्रयास करता है।
इस लिए हमको हमेशा अपने गुरु का सम्मान करना चाईए और अगर कोई शिष्य अपने गुरु से सीख कर उनका सम्मान नहीं करता तो वह पाप का भागिदार होगा और मेरा ऐसा मानना है की जो व्यक्ति अपने गुरु का सम्मान नहीं करता वह जीवन में कुछ नहीं कर सकता।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Guru Shayari In Hindi, गुरु के लिए सुविचार, Guru Quotes In Hindi, Guru Par Shayari, Guru Status In Hindi शेयर कर रहे है ताकि अपने उन्हें अपने गुरु के साथ शेयर कर सकें और उनका सम्मान कर सकें।
Table of Contents
Guru Shayari In Hindi
गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट…!!
गुरु की महिमा का क्या मैं बखाना करू
गुरु ही है मेरा ईश्वर है इस सच को मैं स्वीकार करू
बिन गुरु जीवन में तम ही तम छाया है
गुरु हैं मेरा सूर्य जो सच्चे राह पर चलना सिखाया है..!!
सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज
सब सागर की मसी करूँ,गुरु गुण लिकयो न जाय!!
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से…!
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को कोटि – कोटि प्रणाम…!!
“गुरु” ने हमे कुछ इतना काबिल बना दिया
डांट लगाते लगाते आज हमे खुद को ही “गुरु” बना दिया…!!
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूँ…!!
लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया
जब महसूस किया मैंने हारा
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया..!!
मां से बड़ा कोई गुरू नहीं देखा मैंने,
और मेरी लफ़्ज़ों में इतनी ताकत कहां की मै मां
के लिए लिखूं, मां ने तो खुद मुझे लिखा है…
Guru Par Shayari In Hindi
मुझे चलना बोलना सिखाया जिसने
मेरी पहली गुरु तो मेरी माँ ही थी…!
वेद वेद हमारा भेद है मैं ना मिलूं वेदन नाही,,
जोन वेद से मैं मिला वह वेद जानते नहीं।।
जिनके संरक्षण में हम
विद्या अध्ययन करते हैं शुरू
वो हैं जीवन के पथ प्रदर्शक
हमारे परम् पूज्य गुरु ।।
Also Read :- Best 50+ Barish Quotes In Hindi | बारिश शायरी २ लाइन
ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है…!
गुरुवर की महिमा निराली है
उनका मन चंदन की डाली है
हम फूल हैं उनके उपवन के
वो इस उपवन के माली हैं ।।
राजनीतिक गुरू बड़े ही मुश्किल से मिलते है,
क्योंकि हर नेता पर कुछ दाग लगे मिलते है…!
बिन गुरु ज्ञान नहीं,
बिन ज्ञान समाज में मान नहीं…!!!
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय..!!
परिश्रम सब करते है सफलता सबके हिस्से में नहीं आई,
जिन्हें गुरू कृपा मिला सफलता उन्हीं के हिस्से में आई….!
Guru Status In Hindi
कितनी दुआए हमारे साथ चलती हैं,
गुरू की सीख जब साथ रहती हैं ।
कबीरा ते नर अन्ध है गुरु को कहते और
हरि रूठे गुरु ठौर है गुरु रुठै नहीं ठौर..!
गुरू-शिष्य परम्परा को जब याद किया जाएगा,
वीर एकलव्य का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।
Also Read :- Top 50 Thank You Shayari In Hindi | 2 लाइन धन्यवाद शायरी
गुरू कृपा होती है तो कोई हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी बड़ा हो डरा नहीं पाता है।
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरूदेव की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार…
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल…
गुरू कृपा से ही जीवन में प्रकाश मिलता है,
जिंदगी में सफलता का आकाश मिलता है।
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना…
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया…
Guru Par Suvichar In Hindi
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप…!
गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल,
सतगुरु संत अनंत हैं, प्रभु से कर दें मेल।
गुरु पूर्णिमा के अवसर परमेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियोतेरे ही अर्पण मेरे प्राण..!!
ज्ञान ही जीवन का सबसे बड़ा धन होता है,
जिसे मेरे पूज्य गुरू जी ने मुफ़्त में दे दिया है..!
मेरे जीवन में कोई अंधकार नहीं होगा,
जब आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की रोशनी की किरण होगी।
गुरु का शिष्य को उनकी आध्यात्मिक यात्रा पर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
गुरु के लिए सुविचार
कुछ इस तरह गुरू ने सिर पर हाथ फेरा,
उत्साह भरा, फिर बदल गया किस्मत मेरा..!
परम पूज्य गुरू जीआप ही मेरे जीवन के सार है,
मेरे हर सफलता और प्रसिद्धि के आधार है….!!
सुन पागल,एडमिन तो केवल हम ही है,
अपने दिल के बिना इजाजत किसी को ऐड नहीं करते!!
Also Read :- Best 2 Line Shayari On Chai | चाय लव शायरी हिंदी में
गुरू की कृपा का मैं हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस सच को स्वीकार करूंगा।
जिससे सब कुछ पाया है,जिसने सब कुछ सिखाया है,
शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
गुरु को सिर रखिये, चलिये आज्ञा माहिं
कहैं कबीर ता दास को, तीन लोकों भय नाहिं…!
एक सफल राष्ट्र के निर्माण के पीछे,
एक शिक्षक का ही हाथ होता है …!
शिक्षा की मान और गुरु की सम्मान,
एक सफल व्यक्ति ही कर सकता है..!!
Guru Status In Hindi
जो इंसान किसी का शिष्य नहीं बन पाता है,
वो जीवन में किसी का गुरु भी नहीं बन पाता है…!!
हर वो शख्स गुरु है
जो हमें कुछ नया करने की राह दिखाएं..!
हमारी कमियों को जो बताता हैं वो गुरू हैं,
हमें इंसानियत जो सिखाता हैं वो गुरु हैं…!!
सब कुछ सीखना ही ज्ञान नहीं है
कुछ नजरअंदाज करना भी ज्ञान है..!
Also Read :- Best 50+ Bachpan Shayari In Hindi 2 Line | बचपन शायरी 2 लाइन
गुरु अपने पूरे जीवन मेंअर्जित
ज्ञान को चंद लम्होमें आपको बाँट देगा…!!
गुरु के बिना जीवन में वह हासिल करना भी कठिन होता है
जिसको हासिल करने की क्षमता आपमें है..!
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान
होता है गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं…!
जब इंसान को गुरु की पहचान होती है
तब वह पहली बार आनंद प्रेम और भक्ति महसूस करता है..!
किस्मत अपने किस्मत पर रोती है,
जब सच्चे गुरु की कृपा नही होती है…!!
जो व्यक्ति हमें जीवन का सार बात बताता है
वो व्यक्ति कोई और नहीं हमारा गुरु कहलाता है..!
किताबी इंसान को बुद्धिमान बनाती हैं
पर गुरु इंसान को जीना सिखाते हैं..!
धरती कहती अंबर कहते बस यही तराना
गुरु आप ही तो पवन नूर हैं जिनसे रोशन हुआ जमाना..!
Guru Quotes In Hindi
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी ,
शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता..!
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊ मोल
लाख कीमती धन भला गुरु है मेरे अनमोल..!
कुछ इस तरह गुरू ने सिर पर हाथ फेरा
उत्साह भरा फिर बदल गया किस्मत मेरा..!
गुरुवर की महिमा निराली है उनका मन चंदन की डाली है
हम फूल हैं उनके उपवन के वो इस उपवन के माली हैं..!
जीवन के हर मोड़ परराह दिखाए हमें ,
गुरु लेकर वहीँ से प्रेरणाकाम फिर हो जाता शुरू…!
जो गुरु बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं
वे जन्म देने वालो से अधिक सम्मान के पात्र हैं..!
गुरु की महिमा न्यारी है अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है गुरु की महिमा न्यारी है..!
अगर किसी व्यक्ति का कोई गुरु नहीं होगा
तो उसको सही-गलत की सीख मिल पाना बहुत मुश्किल होगा..!
इस दुनिया में शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है
और कलम से बड़ी कोई तलवार नहीं..!
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने कुछ बोहोत ही अच्छे Guru Shayari In Hindi, Guru Quotes In Hindi शेयर किए है जोकि आपको गुरु का सम्मान करने को प्रेसरित करते हैं। आप इन गुरु के लिए सुविचार को अपने गुरु के साथ और दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। और अगर आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा तो हमको कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।