क्या आप Kadwa Sach Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते ही हैं कि सच हमेशा कड़वा ही होता है और बोहोत सारे लोग सच बोलना या सुन्ना पसंद नहीं करते। पर सच्चाई किसी कि पसंद या न पसंद कि मोहताज नहीं होती सच्चाई खुद पे सर्वोपरि होती है और वो कभी भी छुप नहीं सकती।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही बढ़िया Kadwa Sach Shayari In Hindi, कड़वा सच शायरी, Kadwa Sach Quotes In Hindi, कड़वा सच सुविचार, Kadwa Sach Status In Hindi शेयर कर रहे हैं।
Kadwa Sach Shayari In Hindi
लोग उपवास सिर्फ अन्न का करते हैं
जबकि दिल मे जहर
लोभ, लालच, क्रोध, बुरे विचार ही घोलते हैं।
इंसान की बडी अजीब फितरत हैं
मरे हुए पर रोता है और जिन्दे को रूलाता हैं।
लोग जरुरत के मुताबिक इस्तेमाल करते है
और हम यह समझते है
कि लोग हमे पसंद करते है
यही तो भ्रम है ज़िन्दगी..!
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
लोग अधिक खुशीं मे नजर
और अधिक दुख मे नमक जरूर लगाते हैं..!
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है लेकिन
अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है..!
जब आंधी शांत हो जाती है
तभी मालूम होता है कि कितना नुक्सान हुआ है,
इसलिए क्रोध की तुलना आंधी से की जाती है।
हवस मिटाने के लिए लोग जाप पात नहीं देखते
जबकि शादी के नाम पर कुंडली तक मिलवा लेते हैं।
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ
फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो…!
कड़वा सच शायरी
सच को अनसुना करते हैं लोग
जबकि झूठी बातें को बहुत उछालते हैं लोग..!
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा सच बोला जाए..
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं..!!
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है…..
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ…..
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं..!!
Also Read :- Top 50+ Musafir Shayari In Hindi | भटका मुसाफिर शायरी
किसी जमाने में दूसरे के पैर से काटें नाकालते थे लोग
मगर अब एक दूसरे की राहों मे काटें बिछाते है लोग।
जो समझते नहीं,
उससे नफ़रत कैसे कर सकते है।
नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
मरने के लिए थोड़ा सा जहर काफी है
मगर जीने के लिए बहुत सारा जहर पीना पड़ता हैं।
जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले,
पहले मौके को हाथ से ना जाने दे।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!
Kadwa Sach Quotes In Hindi
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म!
मुँह झूठ का काला होता है पर दुनिया को सच दिखाई नहीं देता।
सफलता मिलना या ना मिलना ये मुक़दर की बात है ,
पर उसे पाने की कोशिश ना कर ये गलत बात है।
Also Read :- Best 50+ Muskurata Chehra Shayari | चेहरे पर मुस्कान शायरी
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि
इंसान गिर जाए ठोकर इसलिए लगती है
कि इंसान संभल जाए..!
ईमान को बेच धनवान बनने वाली सोच” धन तो दिला देती है
मगर सुख और शांति ना…….. कभी नहीं दिला सकती।
कष्ट आएंगे तू लड़ना डट कर,
होना निराश ना उनको झेल कर,
हार जायेंगे तेरी हिम्मत को देख कर..!!
कटी हुई टहनियां भी कहां पर छांव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है।
क्रोध में लिए गए फैसले क्रोध की तरह विध्वंसक और विनाशकारी होतें है।
लालच ,क्रोध और घृणा व्यक्ति को विचारहीन बना देती है।
Kadwa Sach Shayari Image
जिनके आंगन में अमीरी का शजर लगता है
उनका हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है..!
कीचड़ के कमल से सिख़लो की गंदगी में रहते हुए भी कैसे पहचान बनाई जाती है।
गलत बात पर भी जो लोग
वाह-वाह करते हैं, असल में वही
आपकी जिंदगी तबाह करते हैं।
एक ही समानता है
पतंग और जिंदगी,
ऊँचाई में हो तब तक ही
वाह-वाह होती हैं।
Also Read :- Best Maa Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी
पछ्तावे से आच्छा है,
कोशिश करके फेल हो जाना..!
जिंदगी खुशी और उम्मीद
का एक मेला है,
गमों की राहो में यहां
हर कोई अकेला है।
दोष सिर्फ अंधेरे का नहीं होता,
कभी कभी ज्यादा रोशनी भी,
अंधा बना देती है।
इस दुनिया में लोगों को अपने
सुख से ज्यादा, दूसरों का दुख
देखना अच्छा लगता है।
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
ज़िंदगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते
सिर्फ चाह सकते है।
ज़िंदगी का एक ही सच है,
जो अपना दिखता है
सबसे ज्यादा वही पराया होता है।
कड़वा सच सुविचार
दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।
लोगों की समझ के हिसाब से
जिंदगी जिएंगे, तो उलझ जाएंगे,
अपने हिसाब से जिएंगे तो सुलझ जाएंगे।
जिंदगी के सफर में ऐसा होता है,
कुछ अनजाने अपने हो जाते हैं,
और कुछ अपने अनजाने हो जाते हैं।
Also Read :- Best 50+ Miss You Bhai Shayari In Hindi | भाई के लिए शायरी
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!
मीठे झूठ का स्वाद सबकी जुबां को इतना भा गया हैं,
की लोगों ने कड़वे सोच बोलने ही छोड़ दिए हैं।
सच तो यह है की खुद को सच्चा कहने वाले सबसे बड़े झूठे होते हैं।
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं…!
ये कलियुग है साहब यहाँ सच पर सवाल खड़े हो जाते हैं,
और झूठ को बैठे-बैठे सच मान लिया जाता है।
झूठ का सम्मान इतना बढ़ चूका है की लोग सच का सामना कर ही नहीं पाते।
Kadwa Sach In Hindi
किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है,
जिंदगी जीने का हुनर।
अफ़सोस क़ानून के हाथ तो लम्बे होते हैं ,
पर आँखे इतनी तेज़ नहीं होती की सच देख सके।
समझ नहीं आता जब बुराई झूठ फैलाता है,
तो फिर लोगों को सच क्यों बुरा लगता है।
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों ना हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
जो इंसान आपके शब्दों का मूल्य न समझ सके,
उसके सामने मौन रहना ही बेहतर है।
लोग जो मज़ाक मज़ाक में कह जाते हैं
वही सच होता है बाकी तो सब झूठ होते हैं।
जब तक हम किसी कठिन काम को करने की कोशिश नहीं करते,
तब तक वह हमे नामुमकिन ही लगता है।
वक्त से पहले मिली चीजे अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली चीजे अपना महत्व।
Kadwa Sach Status In Hindi
सच कहने वालों की कमी हो गई,
क्यूंकि सच सुनना किसी को पसंद नहीं है।
आज हम उस दौर में जी रहे है,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी समझा जाता है।
मिली है जिंदगी तो कोई मकसद रखिये,
सिर्फ सांसे लेकर वक्त गवाना ही जिंदगी नहीं होता।
झूठ कहते रहो तो रिश्ते बने रहते हैं,
रिश्ते अगर टूटते हैं तो सिर्फ सच कहने से।
अपमान का बदला झगडे या लड़ाई से नहीं लिया जाता,
बल्कि शान्ति से कामयाब होकर लिया जाता है।
अगर आप सही हो तो आपको कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है,
बस सही बने रहो वक्त खुद गवाही दे देगा।
लोग अक्सर कहते है कि तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है।
अगर लोग सच में साथ होते तो आपको कभी संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ती।