क्या आप भी Miss You Dadi Status In Hindi ढूंढ रहे हैं। किसी भी इंसान के लिए उसकी दादी सबसे प्यारी इंसान होती हैं। दादी अपने पोते और पोती को बोहोत ही प्यार और स्नेह से रखती हैं और उनकी साडी फरमाईशें पूरी करने की कोशिश करती हैं। दादी अपने पोते और पोतियों की ख़ुशी के लिए किसी से भी लड़ जाती हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छी Miss You Dadi Status In Hindi, दादी के लिए शायरी, Dadi Quotes In Hindi, Dadi Status In Hindi शेयर कर रहे हैं।
Miss You Dadi Status In Hindi
बहुत ताकत होती है उन झुर्रियों वाले हाथों में
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है दादी की बातों में..!
दादी माँ आपकी बहुत याद आती है, आपकी कमी मुझे हर दिन सताती है
दूर आपके चले जाने के बाद, आपकी याद अक्सर मुझे रुलाती है..!
दादी जी जब हमारे साथ थी तो लगता था, खुशियों का संसार हमारे साथ था
अब जब दादी जी दुनिया छोड़ चली गई, तो लगता है हमारा सब कुछ खो सा गया है…!
Also Read :- Best Status In Hindi
बचपन में सपने बुनना प्यारी दादी माँ ही सिखाती है
गुड़ियाँ को परी और गुड्डे को राजकुमार बताती है..!
दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से ही, घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की
दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करो, उसमें होती है अनुभव चासनी पक्की!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए
दादी माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये..!
बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है,
सुलाने के लिए दादा जी की लोरी,
और सोने के लिए दादी माँ की गोदी !
नहला धुलाकर हमे तैयार करती थी,
किसी की नज़र न लगे हमें इसलिए
नज़र का टिका लगा दिया करती थी !
मेरी दादी माँ मुझे बहुत प्यार करती थी,
बचपन में जब मैं ठोकर खाकर गिरता
मुझे उठाकर अपनी गोदी में बैठा लेती थी !
दादी के लिए शायरी
मखमल के गद्दे पर सोने में वो सुकून कहां,
जो सुकून दादी माँ की गोद में मिलता है !
कहते है माँ के चरणों में स्वर्ग है,
तो दादी माँ का दर्जा भी
किसी स्वर्ग से कम नहीं होता !
मेरी दादी मुझसे बहुत प्यार करती है
जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता
वो मुझे अपनी गोदी में उठा लेती है।
घर में दादी माँ की
सबसे प्यारी होती है मुस्कुराहट,
जिस घर में नहीं होती है
वहाँ होती है मन में कड़वाहट।
Also Read :- Top 50 Miss You Maa Status In Hindi | माँ स्टेटस हिंदी में
अच्छे कपड़े और खिलौने मुझे दादी माँ ही दिलाए,
हर दिन मुझे लोरी सुनाकर अपनी गोदी में सुलाए !
कुछ पैसे साड़ी में गाँठ मार कर रखती है,
मेरी दादी माँ भी इक छोटा ATM रखती है..!
मेरे दादा और दादी की बड़ी प्यारी है जोड़ी
दादा ना मानें बात तो दादी रूठ जाती है थोड़ी।
मुझे केवल दादी माँ ही जानती है,
जब दुःख में होता हूँ तो वही संभालती है…!
नहला कर तैयार करें, खूब सजाए दादी माँ
लेकर मेरा स्कूल बैग, मेरे संग जाए दादी माँ !
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
दादी माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये…
हर घर में संस्कार का बीज बोना ज़रूरी है
इसीलिए हर घर में दादा दादी का होना ज़रूरी है।
झुलाती थी दादी माँ तुम हमेशा मुझे, अपने प्यार की झोली में,
अब से झूलेंगे तेरी यादों की झोली में…!
Dadi Quotes In Hindi
दुनिया की चीजों में वो सुख चैन कहां,
जो सुकून दादी माँ की गोद में मिलता है !
अच्छे थे वो कुछ पल जो बिताये थे मैंने अपनी दादी माँ के संग,
दादा के गुस्से से बचाती, इतनी प्यारी थी मेरी दादी माँ….!
लड़ सकते हैं जो हमारे लिए भगवान के आगे,
सच कुछ और बढ़कर नहीं बुजुर्गों की दुआ के आगे।
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है दादी माँ देखी है…
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है,
हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है..!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
दादी माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया…!
बहुत ताकत होती है
उन झुर्रियों वाले हाथों में
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते हैं
दादी की बातों में..!!
पूरे घर के दर्द को तजुर्बे से सहलाती है,
जब बच्चे जिद करे तो दादी माँ ही फुसलाती है..!
बच्चों के बचपने में
खुद का बचपना
देखती है मेरी प्यारी
प्यारी सी दादी माँ।
मेरे लिए करते भगवान से
हर दिन ये फरियाद मेरे ऊपर है
मेरे प्यारे दादी का आशीर्वाद..!
मेरे दादा और दादी की बड़ी प्यारी है
जोड़ी दादा ना मानें
कोई बात तो दादी
रूठ जाती है थोड़ी थोड़ी!
Dadi Status In Hindi
उस घर पर खुदा के रहमत का फरमान है,
जिस घर में बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान है..!
जो माँ की मार से मुझे बचाती है
पापा की डांट है मुझे बचाती है
वो कोई और नहीं
वो मेरी प्यारी दादी माँ कहलाती है
नहला कर कपड़े पहनाए,
खूब सजाए दादी-माँ।
लेकर मेरा बैग स्कूल का,
संग-संग जाए दादी-माँ।
बहुत याद आती है मुझे तेरी, दादी मां
जाने कहां खो गई मेरी प्यारी दादी मां…!
सुंदर कपड़े और खिलौने,
मुझे दिलाए दादी-माँ।
बात सुनाए, गीत सुनाए,
रूठूँ तो मनाए दादी-माँ।
दादा दादी पैसे खर्च करते हैं
पर कुछ पाने के लिए नहीं बल्कि,
मेरी मुस्कान खरीदने के लिए।
वो दादी की लौरी, वो दादा के किस्से,
हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से।
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी दादी माँ की दुआओं का असर लगता है…!
थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी के लिए,
क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है।
मेरे दादा-दादी की उम्र लम्बी करना भगवान
क्योंकि जब तक वो पास हैं, तो मैं हूँ बड़ा धनवान..!!
Miss U Dadi Status in Hindi
मेरी दादी का प्यार है सबसे कीमती
इनका प्यार ही मेरा असली गहना है !
दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है,
और समझदार भी बना देता है।
कभी-कभी नहीं हर रोज़ बेशुमार याद आता है
मुझे मेरी दादी का प्यार याद आता है।असली शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं जो प्यार से ही बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं।
उस घर के संस्कार उन घर के लोगों से कभी
अलग नहीं होते जहाँ बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ रहते हैं ।
याद आता है मुझे वो मेरा बचपन सुहाना दादा के साथ खेलना और दादी के हाथों से खाना।
उस घर की नीव कभी कमज़ोर नहीं होती जिसकी छत को सहारा बुजुर्ग देता है।
मेरी दादी माँ लाखों में एक है,
इनके बारे में भला क्या कहना है…!
वक़्त के साथ-साथ जब एक बच्चा धीरे-धीरे बूढा बन रहा होता है,
उसी वक़्त के चलते एक बूढा फिर से बच्चा बन जाता है।
आँगन में झुर्रिया चेहरे की धुप सी खिल रही थी,
अँधेरे में भी उस घर में धुप खिल रही थी।
बहुत ताकत होती है
उन झुर्रियों वाले हाथों में
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है
दादा दादी की बातों में।