क्या आप Mummy Papa Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? किसी भी व्यक्ति के लिए उसके मम्मी पापा सबसे बढ़कर होते हैं। माता पिता अपने बच्चों को बोहोत स्नेह से पालते हैं और उनको दुनिया की सारी खुशियां देना चाहते हैं। इसलिए बच्चो को अपने मम्मी पापा से बढ़कर कोई नहीं चाहिए होता।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छी Mummy Papa Shayari In Hindi, Maa Papa Status In Hindi, माता पिता पर शायरी, Mummy Papa Quotes In Hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें अपने मम्मी पापा के साथ शेयर कर सकें।
Mummy Papa Shayari In Hindi
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है!
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता!
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!
Maa Papa Status In Hindi
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं!
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!
Also Read :- Best 51+ Shayari On Bhai Behan In Hindi | भाई बहन शायरी
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े!
एक माँ सब की जगह ले सकती है लेकिन,
एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
हम खुशियों में भले ही भूल जाए माँ को,
लेकिन जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।
जब आए थे तुझे हम छोड़कर परदेस मेरी माँ,
मुझे वह तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।
Maa Papa Shayari In Hindi
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
Also Read :- Best 50+ Miss You Bhai Shayari In Hindi | भाई के लिए शायरी
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी!
वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मरने के लिए तो बहुत रास्ते है लेकिन,
जन्म के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है माँ।
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है!
किसी के जीवन मे कोई भी गमं ना होता,
अगर किस्मत लिखने का हक मां का होता..!
जायदाद का मोह छोडकर जिसने मां बाप को पाया हैं,
फिर खुदा ने भी उसके आगे सिर झुकाया हैं..!
Maa Papa Quotes In Hindi
बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आँखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है।
बातें घनी नहीं मगर हसीन किया करों
वो मां हैं, उसकी इज्ज़त दिल से किया करो..!
आज हम जो महके महके घूम रहे है
हकीकत में वो हमारे माता पिता के पसीने की खूशबू है..!
खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।
Also Read :- Top 50 Miss You Maa Status In Hindi | माँ स्टेटस हिंदी में
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती!
मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।
लाख मजबूरी हो अपने माँ-बाप का साथ कभी मत छोड़ना,
अगर धरती पे स्वर्ग देखना हो तो अपने माँ-बाप का कभी दिल मत तोडना।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं..!
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है।
Mummy Papa Quotes In Hindi
जिस घर में माँ बाप हंसते हैं उस घर में भगवान बसते हैं,
अगर तुम अपने माँ बाप को खुश नहीं रख सकते तो,
याद रखना तुम भी कभी खुश नहीं रह पाओगे।
दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को,
पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़ देता माँ-बाप की कसमों को।
मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने अपने सपनों को ठुकराया है
अपनी जीवन भर की पूंजी से मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है..!
औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं।
Also Read :- Best Maa Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए
बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
मैं यही दुआ करता हूं कि,
जिस समय में मेरी माँ -बाप हंस रहे हो,
वह समय कभी खत्म ना हो।
मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं ,
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका..!
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं..!
मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है,
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता…!
Maa Papa Ke Liye Shayari
मंदिर मस्जिद जाने से कोई नायक नहीं होता,
जो मां बाप का दिल दुखाये वो किसी के लायक नही होता..!
पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है ,
जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई..!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते है
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं…!!
Also Read :- Top 50+ Kadwa Sach Shayari In Hindi | कड़वा सच शायरी
दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,
बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं..!
मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है..!
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं..!
मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है।
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ..!
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें
आप नहीं जानते के वो आपके लिए कितने बलिदानो से गुज़रे हैं..!
इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी
सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी..!!
माता पिता पर शायरी
हर जिद्द पूरी की है मेरी,
वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं।
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है..!
खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूँ
ये कहकर माँ_ने अपना बुखार छुपा लिया..!
माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है,
लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है।
इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है
मां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है..!
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं..!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!