क्या आप भी Muskurata Chehra Shayari ढूंढ रहे हैं। हम सभी की ज़िन्दगी में कुछ न कुछ गम तो होता ही है पर ज़िन्दगी में तो खुश और गम दोनों ही एक समान आते जाते रहते हैं। इसलिए हमको गम को भुला कर अपने चेहरे पे एक मुस्कराहट के साथ किंदगी की परेशानियों का स्वागत करना चाहिए।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही सुन्दर Muskurata Chehra Shayari, चेहरे पर मुस्कान शायरी, मेरी मुस्कान शायरी, Hansi Par Shayari शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें दुसरो के साथ शेयर करके उनके चेहरे पे एक मुस्कान ला सकें।
Muskurata Chehra Shayari
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो!
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों में !
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है,
अगर आप मुस्कान से रिश्ता जोड़ोगे,
तो खुशियां खुद आपके पास आएँगी !
Also Read :- Best Maa Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ !
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
तेरा हसता हुआ चेहरा देख के,
मै तुझ में ही खो जाता हूँ,
बस तुझे ही देखता रह जाता हु,
बस तुझे ही सोचता रह जाता हु।
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी खुशी का भी एक रिश्ता है।
लोगों के चेहरे बहुत होते है,
लेकिन वो दीखते नहीं,
जिन्हे दिख गए,
वो कभी मुस्कुराते नहीं।
तेरे चेहरे की मुस्कान,
तो लाजवाब है मेरी जान,
थोड़ा ये पर्दा तो ऊपर करो,
हम भी तो देखे तेरी ये प्यारी मुस्कान।
चेहरे पर मुस्कान शायरी
हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैं,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नजर आते हैं!
तेरे मुस्कुराते चेहरे पर लिखा है,
की दर्द से छुटकारा पाना है,
तो तुम दिल खोल कर मुस्कुराओ,
अगर समझदार हो तो खुद ही समझ जाओ।
तेरा मुस्कुराता चेहरा,
हमे रोज याद आता है,
हम कही भी रहे,
तेरे मोहल्ले की रोज याद दिलाता है।
उनके लिए नफरत कम हुयी,
उनकी प्यारी सी मुस्कान देख कर।
किसी को पसंद आने के लिए,
अच्छा दिखना जरुरी होता है,
किसी से दिल लगाने के लिए,
थोड़ा मुस्कुराना जरुरी होता है।
तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।
सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है।
हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर,
हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है।
मेरी मुस्कान शायरी
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।
लफ़्ज मेरी पहचान बने तो बेहतर है,
चेहरे का क्या वो तो साथ चला जाएगा।
पहचान की नुमाईश यारों जरा कम करो,
जहाँ भी ‘मैं’ लिखा है उसे ‘हम’ करो।
तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।
घर से निकलो तो पता जेब में रख कर निकलो,
हादसे इंसान की पहचान तक मिटा देते है।
बेअदबी पहचान है जिस शख्स की,
वो अदब की अदाकारी सिखाता है।
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।
किसी से ज़बर्दस्ती का, प्यार नहीं हुआ करता,
कोई भी ज़बर्दस्ती से, अपना नहीं हुआ करता,
जो दिल के करीब है सिर्फ उसको पहचानो,
कभी दिल के कालों से, रिश्ता नहीं हुआ करता।
जनाब मोहताज नही ये
चेहरा किसी श्रृंगार का
संवर जाती हूं मैं जब तुम्हे
सोच कर मुस्कुराती हूं..!!
Hansi Par Shayari Hindi Me
Also Read :- Top 50 Gam Bhari Shayari In Hindi | गम भरी शायरी हिंदी में
दिन बन जाता है,
तेरा हसता चेहरा देख के,
चलो शादी कर लेते है,
हर दिन बनाने के लिए।
जिंदगी तो जीत ही लेंगे
बस चाहत होनी चाहिए
हम भी दिल हार जाएंगे
बस मुस्कुराहट होनी चाहिए !
कभी तो भूलकर गमो में
थोड़ा मुस्कुरा लिया करो
वैसे भी जिंदगी हंसने
के मौके कम देती है..!
आप बस किरदार हैं अपनी हदें पहचानिए,
वर्ना आप भी दिन कहानी से निकाले जाएंगी।
मिल जाए किसी भीड़ में यूं
नजरे ना फेरीऐगा बाते ना सही
अपने लबो की मुस्कुराहट ही दीजिएगा..!
मुस्कुराहट एक कमाल की
पहेली है जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !
अकेले में मुस्कुराना ही तो इश्क है
जिससे मोहब्बत हो उन्हे
देखकर शर्माना ही तो इश्क है.!!
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलायेगा !
आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को ,,
और भी खूबसूरत बना सकता है।
मुस्कान स्टेटस हिंदी
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब प्यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो ,
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है।
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
Also Read :- Best Namaz Quotes In Hindi | इस्लामिक नमाज़ कोट्स हिंदी में
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने ,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है।
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिए।
चेहरे पर होती है मुस्कान,
यही तो है हमारी असली पहचान।
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
जिंदगी बहुत ही प्यारी लगती है,
जब चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
जब भी खुशी होती है ,
होठों पर हंसी होती है।
चेहरे पर हंसी शायरी
चाहत की हसरत पूरी हो न हो ,
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है।
असली मुस्कुराहट को
जिंदगी की आदत बना लो!!..
वरना नकली में मुस्कुराने के लिए
गार्डन में जाना पड़ेगा!!..
इस इश्क में जब से
दीदार ए यार हुआ है…
मेरे चेहरे पर एक अलग सी
मुस्कान सी छाई है…!!
Also Read :- Top 50+ Shadi Mubarak Shayari In Hindi | शादी मुबारक शायरी
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे, या,
इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं..!!
यूं तो गमों के सागर में
पूरा संसार डूबा है…
एक मुस्कुराहट ही तो है
जो जीने का सहारा है…
जब भी तुम मुस्कुरा कर
एक नजर हम पर डाल देते हो!!..
कसम से दिल में
एक सुकून सा छा जाता है!!..
आंखों ही आंखों में दीदार हो गया,
चेहरे पर प्यारी मुस्कुराहट को देखकर हमें भी प्यार हो गया।
इतना कम मुस्कुराते हो तुम
कि हमें लगता है कि
दुनिया में सबसे महंगी चीज
सिर्फ़ तुम्हारी मुस्कुराहट ही है!!…
धडकनों को कुछ तो काबू में कर
ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका।
चेहरे पर हंसी शायरी 2 Line
न कोई मेहनत न कोई पैसा लगता है,
आपका मुस्कान भरा चेहरा प्यारा लगता है।
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है।
मस्त नज़रों से देख लेना था, गर तमन्ना थी
आज़माने की हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते,
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की..!!
कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर
अपने गमों को छुपाकर
जीने का हुनर रखते हैं!!..
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम।
मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है
वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला
नज़र आता है।
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए..!!