क्या आप Namaz Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं। जैसा की हम सब जानते हे हैं की ऊपर वाला अपने सभी बन्दों को एक नज़र से देखता हैं फिर चाहे वो कोई भी हो। नमाज़ अदा करके लोग अल्लाह को याद करते हैं और अपनी अच्छी ज़िन्दगी के लिए उनसे दुआ करते हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत हे अच्छे Namaz Quotes In Hindi, इस्लामिक शायरी हिंदी, Namaz Status In Hindi, Namaz Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं। तो अगर आप भी रोज़ाना नमाज़ अदा करते हैं और नमाज़ अदा करके सुकून महसूस करते हैं तो इन कोट्स और शायरियों को दुसरो के साथ शेयर सरूर करे।
Namaz Quotes In Hindi
या अल्लाह तेरे नाम से ही मैं जीता हूं, तेरे नाम पर ही मैं मरता हूं।
दुआ किया करो और दुआ के साथ सबर भी किया करो क्योंकि
अल्लाह सबकी सुनते हैं पर किसी किसी को सबर के लिए भी चुनते हैं।
मुझे इस तरह अपनी मुहब्बत में मशरूफ कर दे अल्लाह
की तोबा के बगैर मुझे नींद ना आए..!!
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
या अल्लाह कुछ दे या ना दे, बस माँ-बाप का साया ना उठाना सर से आमीन।
झूठ की रफ्तार भले ही बहुत तेज होती है
लेकिन मंजिल तक सच ही पहुंचता है।
जो बंदा किसी को माफ कर देता है,
अल्लाह उसके बदले उसकी इज्जत बढ़ा देते हैं।
दिन की पहली जीत फज्र की नमाज पढना है!!
उम्मीदें जब टूटती है तो तब बहुत तकलीफ होती है,
लेकिन यह भी सच है हर टूटी हुई उम्मीद हमें हमारे रब से जोड़ती है।
अगर पैदा हो जाए हलावत ऐ ईमान दिल में,
तो देख खुदा खुद बन्दे को मिलने बुलाये!!!
नमाज़ शायरी हिंदी में
मेरी औकात इस काबिल तो नहीं कि मैं जन्नत में हूं
या रब दुआ बस इतनी सी है कि मुझे जहन्नम से बचा लेना..!!
ज़िन्दगी का सफर आसान क्यों न हो,
जब मेरी मंजिल अल्लाह के करीब होना है !!
नफ़सा नफ़सी का आलम है..
अदाकार तो मिलते है वफ़ादार नही..
अल्लाह ने हमें हमारे औकात से बहुत ज्यादा दिया है
अगर वह हमें हमारी इबादत के बराबर देते तो हमारे पास कुछ ना होता!
खिड़कियों से झाँकती है रौशनी
बत्तियाँ जलती हैं घर घर रात में!!
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली है
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है।
Also Read :- Best 50+ Muskurata Chehra Shayari | चेहरे पर मुस्कान शायरी
बेशक नमाज ही बेहतरीन साथी है
दुनिया से कब्र तक, कब्र से हश्र तक, और हश्र से जन्नत तक..!!
सरकार कोई भी आए,
पर अच्छे दिन,
नमाज पढ़नेसे ही आएंगे!!
मोमिन वो जिसकी महफिल पाक है,
मोमिन वो है जिसकी तन्हाई पाक है..!!
Namaz Status In Hindi
जिस घर में अल्लाह का जिक्र होता है
उस घर में सुकून मोहब्बत बरकत और रहमत बरसती है।
जिसको तुम से सच्ची मुहब्बत होगी,
वो तुमको फज़ुल और नाजाइज़ कामों से रोकेगा..!!
मेरे गलती की तो उसने पर्दा डाला,
मैंने सजदे में याद किया तो उसने थाम लिया..!!
जिंदगी के हर मोड़ पर जहां इम्तिहान होते हैं
वही अल्लाह की मदद भी मौजूद होती है।
फितरत का तकाजा है,
कि इंसान जन्नत भी चाहता है,
और मरना भी नहीं चाहता है…!!
या अल्लाह इतना सब्र दे,
कितनी भी तकलीफ में हूं फिर भी मुस्कुरा सकूं..!!
तुम नमाज कायम करो
अल्लाह तुम पे अपनी रहमत कायम करेंगे।
जिंदगी खूबसूरत चीजों से नहीं बनती नबी के पीछे चलने से बनती है..!
मेरी औकात से ज़्यादा तूने मुझे दिया है या रब,
तू लाख मुश्किलों में भी डाल दे मुझे तुझ पर भरोसा है..!!
इस्लामिक शायरी हिंदी
Also Read :- Best Maa Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी
हर बार मेरे रास्ते में कुछ पत्थर आ जाते है,
हर बार चलना सीखाने को वो मेरा सहारा छीन लेता है !!
मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर,
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर..!!
मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान,
जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता..!!
जब उम्मीद अल्लाह से हो तो सब्र के साथ इंतज़ार करो,
वो बदलेगा तगदीरे एक दिन यारो वो खुदा मेरा भी है!!!
धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं!!
करते है आज भी वफादारी हम उस वतन से
जिस वतन की खुश्बू का ज़िक्र मेरे आक़ा करते है…!!
हर उस चीज़ को तोड़ दो जो इंसान ने बनायीं है,
लेकिन उस दिल को कभी न तोड़ो जिसे अल्लाह ने बनाया है!!!
दूर हैं नमाज़ों से, आरज़ू है जन्नत की,
जो मिला दे मन्ज़िल से वो पता नहीं लेते.!!
हैरान हूं मैं अपनी हसरतों पे इकबाल,
हर चीज खुदा से मांग ली मगर खुदा को छोड़कर!!
मुल्क लुट जाएगा ये आसार नज़र आते हैं
अब हुकूमत में सब मक्कार नज़र आते हैं.!!
Namaz Shayari In Hindi
लोगो के जलने से कुछ नहीं होता,
अल्लाह जिसे चाहे इज़्ज़त देता है!!!
अल्लाह करे कि तुम्हारे सबर का सिला तुम्हें यूं मिले
कि जिंदगी में तुम्हें कभी कोई गम ना मिले।।
तुझे क्या सुनाऊं मेरे अल्लाह तेरे सामने मेरा हाल है
तेरी एक निगाह की बात है मेरी जिंदगी का सवाल है।।
और लोगो के तुम्हे तनहा छोड़ देने से कुछ नहीं होता,
जब तक की खुद खुदा तुम्हे तनहा न छोड़ दे!!!
दुनिया की मुहब्बत से अल्लाह नहीं मिलता
लेकिन अल्लाह की मुहब्बत से दुनिया और जन्नत दोनों मिल जाती है।।
तमाम मुहब्बतों से,
बारक के मुहब्बतों का हक़दार अल्लाह है!!
अगर कभी आपका दिल बिना वजह ही बेचैन हो जाए
तो जान लेना कि आपकी रूह अल्लाह का जिकर मांग रही है।।
अल्लाह ने कभी नहीं कहा के रास्ता आसान होगा,
लेकिन अल्लाह ने फ़रमाया है,
में सब्र करने वालो के साथ हु !!!
जब अल्लाह पर यकीन हो तो कोई भी इंसान मायूस नहीं हो सकता।।
मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझो
सिर झुका के चलती हूं तो सिर्फ अल्लाह के खौफ से।।
Islamic Namaz Shayari
ज़िन्दगी का सफर आसान क्यों न हो,
जब मेरी मंजिल अल्लाह के करीब होना है !!
जिंदगी के हर मोड़ पर जहां इम्तिहान होते हैं
वही अल्लाह की मदद भी मौजूद होती है.!!
या अल्लाह मैंने आपको नहीं देखा, फिर यह कैसा रिश्ता है,
दर्द कैसा ही क्यों ना हो याद हमेशा तेरी ही आती है।।
जहां इश्क की बात आती है
वो सिर्फ मेरा अल्लाह ही अल्लाह आता है।।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
इन्सान का मुक़द्दर
उतनी बार बदलता है,
जितनी बार वो अपने
रब से “दुआ” करता है।
सर झुकाने की खूबसूरती भी
क्या कमाल की होती हैं,
धरती पर सर रखों और
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हैं।
सरकार कोई भी आए, पर अच्छे दिन
नमाज पढ़ने से ही आएंगे !!
ज़िंदगानी की हक़ीक़त कोहकन के दिल से पूछ
जू-ए-शीर ओ तेशा ओ ”संग-ए-गिराँ” है ज़िंदगी.!!
होती ना गर मक़सुद मुहम्मद की वीलादत,
आदम को फ़िर ज़मीन पर उतारा नहीं जाता।
सुकून क्या है ये सिर्फ अल्लाह
के आगे झुकने वाले जानते है।
Islamic Shayari In Hindi
अल्लाह मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिंदगी चाहिए…!!
इबादत वो है जिसमे ज़रूरतों का ज़िक्र न हो,
सिर्फ उसकी रेहमतों का शुक्र हो।
मौत तो आनी ही है,
ए खुदा!
क्यू न सजदे में आ जाये।
मेरी औकात इस काबिल तो नहीं
कि मैं जन्नत में हूं या रब
दुआ बस इतनी सी है कि मुझे जहन्नम से बचा लेना…!!
दुआ लफ़्ज़ों से नहीं,
दिल से होनी चाहिए,
क्यूंकि खुदा उनकी भी सुनता है,
जो बोल नहीं सकते।
ढूँडता ”फिरता” हूँ मैं ‘इक़बाल’ अपने आप को
आप ही गोया “मुसाफ़िर” आप ही मंज़िल हूँ मैं..!!
तिरे इश्क़ की ”इंतिहा” चाहता हूँ
मिरी ”सादगी” देख क्या चाहता हूँ
ये जन्नत “मुबारक” रहे ज़ाहिदों को
कि मैं आप का सामना चाहता हूँ!