क्या आप Paise Ka Ghamand Status In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते ही हैं की पैसा कितना ज़रूरी होता हैं। अगर आपके पास पैसा हैं तो आप एक बेहतर जीवन जी सकते हैं इस ही लिए हम, आप और बाकि सभी लोग रोज़ाना मेहनत करते हैं। पर कभी कभी लोगो को अपने धन और संपत्ति पर अभीमान यानि घमंड आ जाता है।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ Paise Ka Ghamand Status In Hindi, Ghamand Shayari In Hindi, घमंड तोड़ने वाली शायरी, Paise Ka Ghamand Quotes In Hindi शेयर कर रहे हैं, ताकि आप दूसरो का घमंड तोड़ सकें।
Paise Ka Ghamand Status In Hindi
जिनमें कुछ नहीं होता है ना,
उनमें घमंड बहुत होता है।
घमंड किस बात का है जनाब,
आज मिट्टी के ऊपर हैं,
तो कल मिट्टी के नीचे होंगे।
सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए,
अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे
घमंड छिपा होता है।
Also Visit :- Best Status In Hindi
तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना,
रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं।
घमंङ में हस्तियाँ
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।
उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था,
हमनें प्यार ही इस कदर किया था।
मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता,
पर हाँ घमंड तोड़ने का हुनर है मुझमें।
घमंड करने से क्या होगा,
जो है वो भी खो जाएगा।
आखिर लेकर क्या जाना है,
यहाँ का है यहीं रह जाएगा।
मत कर इतना घमंड अपने पैसो पर ऐ दोस्त
हम घमंडी लोगों से रब्त जब्त करना छोड़ देते हैं..!!
Ghamand Shayari In Hindi
घमंड नहीं मुझे खुद पर,
बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया।
पैसो का घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है और बर्बाद हो जाता है।
एक बात याद रखना
घमंड के दिन चार होते है,
समय जब आता है ना
तब हर तरफ से वार होते है…!
Also Read :- Best 2 Line Dosti Status In Hindi | दोस्ती स्टेटस 2 लाइन
सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।
घमंड से हर कोई दूर होता है
एक ना एक दिन तो
घमंड चूर होता है !!
मै जानता था,
तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा,
पर ध्यान रखना एक दिन तुझे,
वक़्त के कदमो मे आना ही पड़ेगा।
घमंड किस बात का है?
जब सोने-चाँदी में नहीं, मिट्टी में
ही जा मिलना है तुम्हें।
फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,
अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले।
घमंड हो जाता है इंसान को
छोटी-छोटी बात पर,
इंसान का घमंडी होने के लिए
बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।
पैसे का घमंड स्टेटस हिंदी
बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर,
भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर।
किसी भी बात का घमंड करोगे ,
तो बाद में बेहद पछताओगे।
क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,
जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।
मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर
ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।
Also Read :- Best 50+ One Line Love Status In Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
पैसो के घमंङ में हस्तियाँ
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।
घमंड जब घुसा इंसान के शरीर में
इंसान झुकने की कोशिश भी खड़े-खड़े करने लगा।
गुरूर का भार इतना भारी होता है की
इंसान उसे उठाते-उठाते दूसरों की नज़रों से ही गिर जाता है।
घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का,
क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का।
घमंड किसी का भी
नहीं रहता साहब टूटने से
पहले गुल्लक को भी लगता है
कि सारे पैसे उसी के है..!
Meri पसंद को mai
पसंद हूं… बस,
इसी बात का घमंड है
मुझे…!!!
Paise Ka Ghamand Shayari In Hindi
शीशा और घमंड
जब भी टूट कर चूर होते है ना
तो चुभते बहुत है..!
घमंड करने से क्या होगा,
जो है वो भी खो जाएगा।
आखिर लेकर क्या जाना है,
यहाँ का है यहीं रह जाएगा।
मत कर इतना घमंड अपने आप पर ऐ दोस्त
हम घमंडी लोगों से रब्त जब्त करना छोड़ देते हैं..!
Also Read :- Top 50 Miss You Maa Status In Hindi | माँ स्टेटस हिंदी में
गुरूर की हैसियत बस इतनी सी है,
बस एक पल दूर है अब वो टूटने से।
घमंड भी किस बात का करें हम,
जिस इंसान को बेहद पसंद थे ।।
आज उन्हीं को हमारे अन्दर,
हजारों कमियां दिख रही हैं ।।
गुस्सा और घमंड वहाँ जा कर दिखाओ जहाँ जायज़ है
फ़िजूल का हर पर उड़ेल कर अपना ही खून क्या जलाना..!
घमंड के बादलों से घिरे इंसान को
सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में !!
मैं कर सकता हूँ
मैं ही कर सकता हूँ
आत्मविश्वास और घमंड में बहुत कम फर्क होता है..!!
हमनें घमंड की ओर करवट क्या बदली
तकिया भी गिर गया, चादर भी फिसल गई।
घमंड तोड़ने वाली शायरी
जब कुछ कर लो तो गर्व के क़रीब रहना
पर गुरूर से दूर रहना।
घमंड का पारा जब सर पर चढ़ जाता है,
तो इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है !
किसी भी बात का घमंड करोगे ,
तो बाद में बेहद पछताओगे।
क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,
जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।
माना की बहुत कीमती है वक्त तेरा मगर,
हम भी नवाब है बार-बार नहीं मिलेंगे !
Also Read :- Top 50 Miss You Dadi Status In Hindi | दादी के लिए स्टेटस
जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो,
वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।
सफल इंसान अपनी कामयाबी पर,
कभी घमंड नहीं करता है!
आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको,
पल पल में आईना देखना आरज़ू-ए-घमंड है !!
चाय के शौकीन हो तो क्या,
यूँ बात-बात पे उबालना अच्छा तो नहीं!
इंसान में घमंड और सब्जी में नमक,
स्वादानुसार ही होना चाहिए।।
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते हैं अपनी जरूरत के लिए!
विरासत में मिली प्रतिष्ठा
पर गर्व कर रहा है वो
चले जाओ वरना कहोगे
घमंड कर रहा है वो..!
घमंड में हस्तियाँ,
और तूफान में कश्तियाँ,
अक्सर डूब जाया करती हैं!
Paise Ka Ghamand Quotes In Hindi
अक्सर ताले वही टूटते हैं
जिन्हें अपने बड़े होने
का घमंड होता है।
आप जिन्दगी में जितने अच्छे बनोगे,
उतने ही घटिया लोग मिलेंगे!
कभी सम्मान तो कभी सादगी
भी घमंड का कारण बन जाती है..!
कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में !!
इंसान और इंसानियत को !!
बिकते देखा है, मैंने बाज़ारों में….!!
मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में,
गिर जाएगा !
पैसे कमाए ज़िन्दगी को खर्च कर !!
अब ले जा भी नहीं सकते !!
पैसे ऊपर जेब में रख कर….!!
जिसने कद्र-ऐ-बलिदान को जाना है
घमंडी उसे ही जगत ने माना है..!
कैसा है खेल ऊपर वाले का !!
पैसा ही सुख है और पैसा ही दुःख है !!
अब तुम्ही बताओ प्रभु !!
कि भक्ति करूँ या पैसा कमाऊँ…!!
आपकी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है,
आप खुश रहो यही हमारी दुआ है।
भाई भाई का ना रहा बेटा बाप का ना रहा,
जब से इंसान पैसे के लिए गया,
वो अपने आप का ना रहा…!!
तुम बस थोड़ा सा इंतजार करो
तुम्हारी बदमाशी और
अकड हम ही निकालेंगे…!!
बेच कर अपना लहू भेजा था
पैसा बाप ने शहर में बेटे ने,
महबूबा को तोहफा दे दिया…!
पैसो का घमंड शायरी हिंदी
इंसान के पास दिमांग जितना कम होता है,
घमंड उतना ही ज्यादा होता है!
चेहरा तो फिर भी चेहरा है
मुझे तो तेरे नाम के
लोगों से भी नफरत है….!!
बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये,
खुद का पैसा कमा घमंड भी कुछ सीखा देगा।
घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।
घमंड में इंसान अक्सर ही सही-गलत का,
फर्क करना भूल जाता है !
सुन बेटा हमें घमंड मत दिखा
हम हड्डियो से ज्यादा लोगो का
गुरुर तोड़ने का शौक रखते है.!!
तेरी दोस्ती का गुलाम हूँ वरना
शहंशाह से भी गुलामी करवाने
की नवाबीयत रखता हूँ…!
जो इज्ज़त से बात करे
उस पे जान वार देता हूँ
जो अकड़ से बात करे
उसे बे-मौत मार देता हूँ…!