मेरी लम्बी उम्र के लिए हमेशा दुआ किया करती थी, वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी!

माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे, मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है!

आज फिर ठंडी रोटी खाई,  आज फिर माँ तेरी याद आई!

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था..!!

क्या रिश्ता है, ठंड माँ को लगती है, और स्वेटर मुझे पहना देती है।

आसान नहीं मां होना,  दर्द में भी नौ महीने एक जिस्म दो जान होना।

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते।

माँ तो सिर्फ माँ ही होती है, जो हर हाल में पहचान लेती है, कि आंख सोने से लाल हुई है या रोने से।

मेरे हर एक आहट का एहसास होता है, जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर, ऊपर वाले की महर होती है ..!!

For More Swipe Up

Arrow