क्या आप RIP Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते ही हैं की एक शोक सन्देश किसी के लिए भी बोहोत ही दुखदाई होता हैं। कोई भी व्यक्ति किसी के लिए भी कोई शोक या श्रद्धांजलि शंदेश नहीं सुन्ना चाहता क्योकि हर व्यक्ति अपने आस पास के लोगों को खोने से डरता है।
लेकिन शोक सन्देश बोहोत ही ज़रूरी होते है, क्योकि मुश्किल घडी में लोगों तक जानकारी पहुंचना भी बोहोत ज़रूरी है। इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ RIP Shayari In Hindi, RIP Status In Hindi, शोक शायरी इन हिंदी, Condolence Messages In Hindi, Rest In Peace Quotes In hindi शेयर कर रहे हैं।
RIP Shayari In Hindi
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा..!
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं..!
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया..!
Also Visit – Best Sad Shayaries In Hindi
शब्द नहीं कुछ कहने को
कहाँ गए तुम रहने को
भारी पीड़ा दिल में लेकर
अब दुख ही है बस सहने को ।।
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं..!
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं..!
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे…!
मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा..!
अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ..!
RIP Status In Hindi
आपके प्रियजन की मृत्यु का मुझे बहुत दुःख है
आप और आपका परिवार मेरी प्रार्थनाओं में रहेगा
मैं आपके प्रियजन की
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ !
अटल है इक दिन हर कोई
दुनियाँ को छोड़कर जाएगा
यह मानव शरीर भी नश्वर,
पर यूँ असमय किसी का जाना
अन्याय सा लगता है ईश्वर ।।
जीवन की इस यात्रा में मृत्यु आखिरी मंजिल है,
फिर क्यों शोक, दुःख, आँसू से भरा मेरा दिल है..!!
Also Read :- Top 50+ Akelapan Shayrri In Hindi | अकेलापन शायरी स्टेटस
धारा से एक और सितारा दूर हुआ ।
आसमान में एक और तारा नूर हुआ ।।
निःशब्द हूँ…
फिर न कभी भी लौट कर आने वाले,
यूँ अपनों को छोड़कर जाने वाले।
वक्त वक्त पर साबित करता है खुदा ।
जो है उसको था होते वक़्त नहीं लगता ।।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा..!!
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की,
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना..!!
भगवान आपको इस दुखद घटना में शक्ति प्रदान करें
हम आपके और आपके परिवार के समर्थन में साथ है
कृपया आप अपने और
परिवार के बाकी सदस्यों को हौसला दे !
Rest In Peace Shayari In Hindi
सबके सामने मुस्कुरा
कर दिल में इतने गम लिए ।
कौन सी मुसीबत से
डरकर इस कदर चल दिए ।।
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं..!!
मोत की खबर किसी
की भी हो बुरी होती है ।
जीते वही है बेनाम साँसे
जिनकी अधूरी होती है ।।
Also Read :- Best 50+ Galti Ka Ehsaas Shayari Images | गलती का एहसास
मोत भी अजीब है
ना ताउम्र नफरत करते है जो ।
वो भी आँखे नाम कर चले आते है ।।
मौत वह मेहमान है
जो अमीर और गरीब सभी
के घर का अतिथि बन जाता है…!!!
मौत सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना तकलीफ तो
सिर्फ ज़िन्दगी ही देती है…!!
ये ज़िन्दगी की कहानिया कभी ख़त्म नहीं होती ।
लोग किरदार निभाते हुए रुखसत हो जाते है ।।
मौत कड़वा है पर सच है,
ज़िंदगी का बस एक यही सच है…!!
ज़िन्दगी मिली है
तो मरना भी तय है…!!!
Shradhanjali Shayari In Hindi
मौत जीवन का अंत करती हैं,
रिश्तों का नहीं…!!!
लड़के कितने भी आहत क्यों ना हो जाए
मगर चेहरे से हंसी नहीं हटा सकते
क्योंकि घर वालों को पता चल जाता है…!!
जिस उंगली को पकड़कर
चलना सीखा आज उस उंगली
को हमेशा के लिए खो दिया…!!
Also Read :- Top 50 Mafi Shayari In Hindi | सॉरी मैसेज इन हिंदी
आपकी कही हर बात मुझे याद हैं
पापा, आपके बिना
मेरा हर दिन अधूरा है पापा…!!
जब भी दिल में सच्चे
प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी क़सम मुझे बस
तेरा प्यार याद आता है…!!
सुख और दुःख शब्दों से नहीं व्यक्त होते है,
यह दोनों भाव और भावना से व्यक्त होते है…!
निःशब्द हूँ…
फिर न कभी भी लौट कर आने वाले,
यूँ अपनों को छोड़कर जाने वाले।
शब्द नहीं कुछ कहने को,
कहाँ गए तुम रहने को…
भारी पीड़ा दिल में लेकर,
अब दुख ही है बस सहने को ।।
धरती से इक गया है तारा,
उसे प्रकाशित करते रहना …
स्वर्ग बख़्सना उस तारे को…
प्रभु पीड़ा उसकी हरते रहना..!!
शोक शायरी इन हिंदी
आज वो हमारे बीच नहीं रहे,
लेकिन हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए
कि वह उनकी आत्मा को शांति दे …!!
जिनके जाने से सारे दुनिया रोती है,
ऐसे लोगो में कर्म की महानता होती है…!!
जीवन की इस यात्रा में मृत्यु आखिरी मंजिल है,
फिर क्यों शोक, दुःख, आँसू से भरा मेरा दिल है.!!
Also Read :- Top 50+ Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | मतलबी शायरी
कारवां पहले ही ठहर चूका था,
आज कायनात भी ठहर गई ..!!
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता हैया मुझसे ही दुश्मनी है।।
मौत कभी अंत या बाधा नहीं है,
बल्कि अधिक से अधिक नएकदमों की शुरुआत है…!!
तुम मेरे सबसे खास मित्र थे,
जिसने हमेशा मेरा साथ दिया..!!
जैसे हर दिन सूरज डूबता है
वैसे ही एक दिनइंसान भी डूब जाता है…!!
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं..!
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है…!!
Condolence Message In Hindi
तुम निभा न सके वो अलग बात है,
मगर वादे तुमने कमाल के किये थे।
शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कबर खोदने लगे।
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो, धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा..!
सब जानते है की एक दिन तो सभी को जाना है,
मगर कोई नहीं जानता की वो दिन किस दिन आना है।
Also Read :- Top 50 Ehsaan Faramosh Quotes In Hindi | एहसान फरामोश शायरी
बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं..!
जान का क्या है वो तो एक दिन सभी की जानी है,
किसी का जाने का समय बुढ़ापा है तो किसी की भरी जवानी है।
उस जायेंगे तस्वीरों से रंगों की तरह हम,
वक्त की टहनी पर है परिंदों की तरह हम..!!
कोई नहीं जानता मौत कब कहाँ से आनी है,
मौत का कोई इलाज भी नहीं मौत की कोई दवा नहीं है।
नयी चीज़ें अच्छी होती है,
पर ए दोस्ती, तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नहीं..!
जिनके क़रीब से गया है कोई उनका दर्द कोई सोच भी नहीं सकता,
आंसू इतने निकलेंगे उनके जितने कोई पोंछ भी नहीं सकता।
तेरी कमी अधूरी याद सी लगती है,
दोस्त के बिना जिंदगी बेकार सी लगती है..!!
काश की लोग इस दुनिया से जाते ही नहीं,
रोते ना कोई अगर जाने वाले के रिश्ते-नाते नहीं होते।
शोक शंदेश इन हिंदी
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया…!
उठ गयी है सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोयें किस के लिए, किस किस का मातम मनायें..!
रहा करो आज साथ अपनों के,
दिया करो साथ अपनों का, क्या पता कल वो रहे ना रहे।
जाने वाला तो चला जाता है,
दुःख में तो वो रहते है जो उसके क़रीबी रहते हैं।
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई..!
याद कर लो अपनों को जीते हुए,
ख़ुशी के पल वो बीते हुए।
तू हमेशा के लिए गया है, या मेरी कोई परवाह नहीं
लौट आ फिर से तू यहां, इंतजार है तू यही है कही..!
जाने कब कौन चला जाए हमारे ही बीच से,
मोहोब्बत बरकरार रखो एक दुसरे के बीच में।