क्या आप 2 Line Shayari On Chai ढूंढ रहे हैं। जैसा की हम सब जानते हे हैं की भारत में लोग सबसे ज़्यदा चाय को पसंद करते हैं फिर चाहे वो सुबह का नाश्ता हो या फिर सुस्ती भरी शाम चाय के बिना सब अधूरा ही है। बोहोत सरे लोग चाय के इतने शौकीन होते है की वो कभी भी चाय पीने से पीछे नहीं हटते।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम 2 Line Shayari On Chai, Chai Shayari In Hindi, चाय पर शायरी 2 लाइन, Tea Shayari In Hindi, और चाय लव शायरी हिंदी में शेयर कर रहे हैं।
2 Line Shayari On Chai

चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब,
कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है।
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,
तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं।
किसको बोलो हैलो, किसको बोलू हाय,
हर टेंशन हा एक ही हल, अदरक वाली चाय।

Also Read :- Best 2 Line Shayari In Hindi
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है।
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के…!!
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं..!!

हर कोई आगे बढ़ गया मेरी दुनिया से,
बस चाय और मै पीछे रह गए।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है…!जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ…!!
चाय पर शायरी हिंदी में

हाथ में चाय हो यादो में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है…!
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…

मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह..!
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए।
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।

चर्चा नशें की हो रही थी,
मैं जिक्र चाय का कर आया।।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
सुबह की चाय और बड़ो की राये,
समय समय पर लेते रहना चाहिए।
Chai Shayari In Hindi

चाय की चुस्कियों में यादों को डुबाया करो,
ये दुनिया की बातों को खामखां दिल से ना लगाया करो।
मेरी चाय की चीनी और खाने का नमक हो तुम,
कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धडक हो तुम।
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।

कैसे कहे कोई नहीं है हमारा,
शाम की चाय रोज
बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।
माँ के हाथ की बनी चाय पीये हुए कई साल गुज़र गए,
चाय का वो स्वाद तो मिल गया लेकिन वो प्यार नहीं।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे,
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो।
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
जैसे शाम ढलती जा रही है,
तुम्हारे संग चाय की तलब,
बढ़ती जा रही है।
Chai Love Shayari In Hindi

अमीरी और गरीबी नहीं देखती साहब,
ये चाय है सबको एक सा सुकून देती है !
इश्क में दर्द का होना लाजमी है,
क्योंकि बिना चीनी की चाय फीकी लगती है !
ना इश्क ना कोई राय चाहिए
सर्द मौसम है बस चाय चाहिए !!

मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !
कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते हैं,
कभी इश्क़ करना हो तो चाय वालों से मिलना !
शोहरत, न तालियों का मुझे शोर चाहिए,
नुक्कड़ पे चाय मिल गयी क्या और चाहिए।

तेरे लबों पर लगी चाय पीना चाहता हूँ,
दो पल की जिंदगी तेरे साथ जीना चाहा हूँ..!!
मन के थकान को दूर करती है चाय,
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ..!!
दिल मिले या ना मिले हाथ जरूर मिलाते है,
दुश्मनों को भी अदरक वाली चाय पिलाते है..!!
चाय पर शायरी 2 लाइन

इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएँ,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएँ…!!
ख़त्म होने दो बंदिशे सभी,
सब मिलेंगे यार चाय पर कभी…!!सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ..!!
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो…!!
सुबह की चाय से भी वो ताजगी नहीं आती है,
जो सुबह में तेरी एख झलक पा जाने में आती है।
हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।

चाय पर चाय पिये जा रहे है,
जिंदगी के मजे लिये जा रहे है।
कदम वही रुक जाते है जहाँ
कोई कहा दे कि रुक तो
chai बन रही है पी कर जा।
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है।
वो पुराने दोस्त, वो कुल्हड़ की चाय
वो पल लौट आये तो मजा आजाये..!!
Tea Shayari In Hindi

प्यार उसी से करो जो तुम्हें
हर मुलाक़ात पर चाय पिलाये।
शाला चाय की लत इतनी लग गई,
उसको पीकर नींद भी भग गई।
उम्र भर जलते रहे आंच पर,
मशहूर हो गये चाय पर।

मुझे अफसोस नहीं, आज जहाँ हूँ मैं,
चाय साथ है, अकेला कहाँ हूँ मैं।
आओ चाय का मजा लेते है,
सफलता का बैठकर जश्न मनाते है।
आदत नहीं कुछ , लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
सारी गलतियां माफ हो,
जब हाथ में चाय का मग साथ हो।

दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है
लहजे नरम, चाय गरम..!!
ये चाय पीने की आदत,
बन गई है सबसे बड़ी आफत।
जब जब भी चाय की याद आती है,
पतीली में चाय चढ़ा दी जाती है।
चाय लव शायरी हिंदी में

दुनिया का हर नशा चैन की नींद सुलाता है,
एक चाय ही ऐसा नशा है जो होश में लाता है।
चंद लम्हों को सदियों में जीना है,
मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है।
सड़कों पर चाय पीने का मजा ही कुछ अलग है,
चाय की लत ही कुछ लगी अजब है।
जब भी चाय सामने आती है,
सारी दुनिया हमसे छुट जाती है।

हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।
चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने,
हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
उसका पहला प्यार चाय था,
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।
चाय और चरित्र जब भी गिरते है,
दाग दे ही जाते है..!!