क्या आप Funny Shayari For Sister In Hindi ढूंढ रहे हैं? किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहन एक ऐसी इंसान होती है जो अपने भाई का साथ कभी नहीं छोड़ती और सुख दुःख में हमेशा अपने भाई के साथ कड़ी रहती है। बहने बोहोत ही प्यारी होती है तो आपको भी उनका ख़याल रखना चाहिए।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही Funny Shayari For Sister In Hindi, Sister Ke Liye Shayari, Sister Funny Quotes In Hindi, बहनों के लिए शायरी शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें अपनी बहन के साथ शेयर कर सकें।
Funny Shayari For Sister In Hindi
फुल है गुलाब,
बहन तेरा गुस्सा है खराब।
जो सबको मिलता वो गम है,
तु जैसी बहन मिलें वो हम है।
लोग इंतजार करते है प्यार में,
मेरी बहन गोलगप्पे खाने के लिए घुमाती है बाजार में।
Also Visit :- Best Funny Shayari In Hindi
मेरी यही दुआ है रब से,
तु कार्टुन दिखती हो सबसे।
मत ढुंढ मुझे बहना तन्हाई में,
मैं तुझसे छुपकर सोया हूं रजाई में।
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड
ना हो तो कोई बात नहीं,
लेकिन ओये हीरो कहने वाली
एक बहन जरुर होनी चाहिये…!!!
मेरी बहन की मुस्कान भी जैसे कोई अदा है,
जो उसे कुछ ओर ही समझे वो गधा है।
किसी और की सुनती एक नही,
मेरी मान जाती है,
मेरी आंखों से हर बात को,
पहचान जाती है….!!!
छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है,
इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है,
खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है,
इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है…!!
Sister Ke Liye Shayari In Hindi
बहन तुम बहुत ही प्यारी लगती हो मुस्कुराने के बाद,
भगवान मुझे माफ करें झूठ बोलने के बाद।
तेरे साथ खुशी,
तेरे साथ गम है,
भाई तेरे साथ जिंदगी,
तेरे बिन ना कुछ हम है..!!
हर लड़की को अपनी बहन तो नही बना सकते,
लेकिन सबकी इज्जत उसके जैसे करूंगा…!!
Also Read :- Best Funny Shayari On Friendship In Hindi | दोस्ती फनी शायरी
बहन तेरा चेहरा चांदनी के समान,
चांदनी तो मेरे दोस्त की कुतिया का नाम।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू….!!
तुम्हारे बिना हर बात सुनी लगेगी अब,
दिन सुना और रात भी सुनी लगेगी अब,
है तो जिंदगी में और भी सब लोग,
पर बहन तुम्हारे बिना हर जगह सुनी लगेगी अब।
तेरे बिना बहना मेरी जिंदगी हो गई सन्नाटा,
बहुत याद आता है तेरे हाथों की चाय और पराठा।
चांद तारों का तो पता नहीं पर मेरा ये कहना है कि,
एक हजाओं में नहीं लाखों में मेरी बहना है।
तारों का चमकता गहना हो,
फूलों की महकती वादी हो,
भगवान रहम कर उस बंदे पर,
जिससे मेरी छोटी की शादी हो।
Sister Funny Quotes In Hindi
जब तक सूरज चांद रहेगा
तेरी बेइज्जती करना मेरा काम रहेगा…!!
तुम बरगद की चाव, तुम रास्ता, तुम पड़ाव,
मैं मिट्टी के बर्तन जैसा, तुम कुम्हार का स्वभाव।
कभी हमसे लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते हैं …
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है…।।
Also Read :- Best Funny Sharabi Shayari In Hindi | शराबी शायरी हिंदी में
बहन कितनी भी नखरे वाली हो,
भाई से जायदा कोई उसके नखरे उठा नहीं सकता।
बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो ,
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो…
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना…।।
बहने चाहे कितनी भी लड़े,
लेकिन एक दुसरे की जान होती है..!!
खुद ही मारती है खुद ही रोती है,
सबकी बहनें एक जैसी होती है।
मुँह के सामने जरूर बहुत कड़वे बोल कहता हैं,
पर पीठ पीछे वो भाई अपनी बहन की तारीफ भी बहुत करता हैं।
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।
बहनों के लिए शायरी
इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे जूठे बेहरूप,
एक बहन तेरा रिश्ता है जो है मां का स्वरूप।
मैंने कहा खुदा से, देना सबसे मंहगा तोहफा,
उसने दी बहन, कहा –
संभालो इस अनमोल रत्न को।
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, दीदी!
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।
Also Read :- Best Funny Shaadi Shayari In Hindi | शादी मुबारक शायरी
बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के,
चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे…।।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
बहन से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना उससे ज्यादा कोई समझता हैं…!
अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे
आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी..!
कभी हसाती है कभी रुलाती है,
मेरी बहन मुझे बहुत सताती है।
जमाने भर के रिश्तों से,
मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है,
कि बहन मेरे साथ है..!!
Funny Status For Sister In Hindi
वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं..!
भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,
तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूँ…!
मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,
तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है…!
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,
बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है..!!
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं…!
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है।
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं…!
भाई-बहन के रिश्तें में दरार नहीं आता है,
क्योंकि इनके बीच में दौलत का दीवार नहीं आता है…!
Funny Sister Quotes For Instagram
बहन भाई की यारी
सब से प्यारी और सब पे भारी !!
बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी…!
वो कभी सुनाती है तो कभी
पुचकारती है मेरी प्यारी
बहन एक पल झगड़ती है!
गुड़ियो से भी प्यारा किस्सा हमारा है
मेरी प्यारी बहना मेरी खुशियों का हिस्सा है..!!
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।
हां वो बनकर खुशी घर को महकाती है
बहन जब हंसती है तो बारिश हो जाती है.!!
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाये
ए खुदा मेरी बहन की जिंदगी में
सिर्फ खुशियां ही आये..!!
उन से ज़्यादा ना कोई उलझता है,
ना उससे ज़्यादा कोई समझता है…!
भोली सी सूरत ओर प्यारी सी मुस्कान है
ये बहन तेरी खुशी के लिए तो
अपनी जिंदगी भी कुर्बान है..!!
कभी बड़ी बनके हमे
हर वक्त बचाती है
कभी छोटी बनके
सबको नौटंकी दिखाती है..!
तुझे सताना अच्छा लगता है तेरे नए
नए नाम रखना अच्छा लगता है!
Funny Little Sister Quotes In Hindi
बहनों को तंग करने में जो मज़ा है..
वो किसी और को तंग करने में नहीं..!
चलो बचपन की गलियो में घूम आते है
प्यारी बहना हम तुम्हे झूला झूलाते है.!!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है!
मेरी बहन है, मेरी शान
इस पर है सबकुछ कुर्बान।
तेरे साथ वो पुराने पल
जीने का मन करता है
मेरी बहन का यही
रिश्ता अच्छा लगता है !
सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी
माने ना बात किसी की
करती है अपनी मनमानी..!
बेसक तुम मेरी जेब खाली
कर देती हो पर दुआओ मे
मेरी जिंदगी को भर देती हो !
गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे…
दूर होकर भी तू दिल मे रहती है तेरी
यादे खुशियो की लहर सी बहती है !
ज़िन्दगी की मिठाईयो मे
बहने चॉकलेट की तरह
होती है सबसे अच्छी !
मंजिल मिल गई लेकिन
बहना कही दूर चली गई जब भी
तू पास तो हर पल सुहाना लगता था !