क्या आप Funny Shayari On Friendship In Hindi ढूंढ रहे हैं? किसी भी इंसान की ज़िन्दगी में दोस्त बोहोत खास होते हैं और लोग अपने दोस्तों के साथ सबसे ज़्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। एक अच्छा सुख और दुःख में कभी भी अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ता और उसको अगर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छी Funny Shayari On Friendship In Hindi, दोस्ती फनी स्टेटस इन हिंदी, Funny Dosti Shayari In Hindi, Funny Shayari For Friends In Hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकें।
Funny Shayari On Friendship In Hindi
ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।
बस इतना ही कहा था मेने उनको,
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु,
और उसने पानी की पाइप मुँह में,
डालकर मोटर ही चालू कर दी..!!
मेरे दोस्त को देखकर आज,
चाँद भी शरमाया हे,
लगता हे सारे को फिर से,
पागल पन का दौरा आया हे..!!
Also Visit :- Best Funny Shayari In Hindi
ना कोई Ex है, ना कोई Next है
ज़िन्दगी जीता हूं शान से..
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही Best है!
तुम होती तो कैसा होता,
तुम होती तो वैसा होता,
माँ कसम तुम न होती तो,
बहुत पैसा होता..!!
भगवान ने लड़कियों को सब कुछ दिया ,
सिवा मेरे मोबाइल नंबर के।।
ए दोस्त हमारी दोस्ती
इतनी ग़हरी हो
जो तुम्हारी Gf हो
उसके साथ सादी मेरी हो!
मुस्कराहट तो हर किसी लड़की की अदा है,
और जो इसे प्यार समझ बैठे
वो सबसे बड़ा गधा है।।
दुनिया में सभी के दोस्त होते है,
कोई हसता है तो कोई रोता है,
लेकिन सबसे सुखी वही होता है,
जो रात को दो पैक मार के सोता है।
Funny Shayari For Friends In Hindi
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त दुःख की सारी लकीरें मिटा गए!!
ये दोस्त न कभी तुझे कोई ग़म हो,
ना कभी तेरी खुशियाँ कम हो,
देने वाला तुमको ऐसा आइटम दे,
जो दबंग की मुन्नी से कम न हो।
सूरज निकला है रात के बाद,
चाँद अलविदा करता है मुलाकात के बाद,
लेकिन आप घर से मत निकलो यारो,
वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला है बरसात के बाद।
Also Read :- Best Funny Sharabi Shayari In Hindi | शराबी शायरी हिंदी में
मेरे दोस्त कितने अजीब हे,
फिर भी मेरे कितने करीब हे!!
ना वो कॉल करते हे ना मैसेज,
क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे!!
आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला,
वो न निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला,
आया जब घर उसका तो दोस्त सिटी बजाने लगे,
रख कर मेरा जनाजा कमीने उसको पटाने लगे।
न जाने वो हमसे क्या छुपाता था,
बस दूर से ही मुस्कुरता था,
जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ,
साला चुप चाप गुटका चबाता था।
मुझे छोड़कर बन गया तू लल्लू
मुझे तो मिल गई एक नई गर्लफ्रेंड
तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू!
आहट-सी आती है तो लगता है
मेरा दोस्त आ रहा है ,
क्यूंकि भूतो के आने की
तो आहट ही होती है।
वाकई चाइना वाले आगे निकले,
मौत भी अब वही से आने लगी।
दोस्ती फनी स्टेटस इन हिंदी
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता..!!
अपना हाथ अपने सिर पे फेरो
1 बार फिर फेरो ,
अब तो तुम्हे यकीन आ गया होगा कि
गधे के सर पे सींग नहीं होते।
ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार से,
मेरा दोस्त डरता है तो बस
अपने बाप की मार से।।
Also Read :- Best Funny Shaadi Shayari In Hindi | शादी मुबारक शायरी
कोई बताओ यार..!!
ये शर्म-ओ-हया कहां मिलती है..!!
मुझे अपने कुछ दोस्तों के लिये खरीदनी हैं..!!
आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार
के दरवाजे में तेरी ऊँगली फंसी है।।
फूलों का तारो का सब का कहना है,
मेरी बेस्टी पागल है और
उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है।।
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,
खुदा करे ये दोस्ती इतनी गहरी हो जाए,
कि जूते तुमको पड़े और करतूत मेरी हो।
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है ,
जैसे छोटेसे दरवाज़े में भैंस फस गई है … ।।
जब तक ☀️ सूरज चांद ☪️ रहेगा ,
तेरी बेइजत्ती करना मेरा काम रहेगा..!!
Funny Dosti Shayari In Hindi
जब तक सूरज चाँद रहेगा
तब तक तेरी बेज्ज़ती करना
मेरा काम रहेगा..!!
हमने तो चारों ओर पढ़ाई का माहौल बनाया था,
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आ गया!!
हम तो यूहीं चल देते है बिना मुंह धोए परीक्षा में,
साले दोस्त कहते है ये तो बहुत पढ़कर आया है..!!
मेरी हसी 😁 का हिसाब कोन करेगा,
मेरी गलती को भला माफ कोन करेगा!!
ए अल्लाह 🤲 मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
नहीं तो मेरी शादी में ” नागिन 🐍 डांस ” कौन करेगा..!!
इतनी गहरी है दोस्ती हमारी ,
इतनी गहरी है दोस्ती हमारी ,
जितना गहरा हथेली में पानी होता है।
ना मेसेज ना फोन ना पिक्चर ना टोन,
और बने फिरते हो डॉन!!
जब नंबर लिया था तो कहते थे किसी रोज करेंगे फोन,
और अब कहते हो हम आपके है कौन..!!
ख़ुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा,
कन्फूजन का एक लम्हा आया होगा!!
कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना चाहा होगा,
और बाद में दोनों का मिक्स्चर पंसद आया होगा..!!
जब मुक़द्दर का ढीला हो पजामा ,
तब गधे को भी पड़ता है दोस्त बनाना।
मन में आता है कि सब छोड़कर सन्यासी हो जाऊं,
फिर उस लड़की का खयाल आ जाता है,
जो मुझे पति रूप में पाने के लिए 16 सोमवार का व्रत कर रही होगी..!!
फूलों का तारो का सब का कहना है,
मेरी बेस्टी पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है।
Best Friend Funny Shayari In Hindi
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्यों साँसों की बदबू फैला रहे हो…!
ये दोस्ती नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये,
बेज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है।
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया!!
नफ़रत न करना कभी हमसे, हम यह सह नहीं पाएंगे
बस एक बार कह देना की जरूरत नहीं तुम जैसे यारों की,
आपकी कसम आपको पीटने आपके घर तक चले आएंगे।।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए के लोग देखते ही बोले
आ गए दोनों आज न जाने कौन सा काण्ड करेंगे।
मेरी माँ कहती है गलत सांगत के दोस्त मत बनाना,
अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हु।
बुरी से बुरी शकल देखी है मैंने
मगर मेरे दोस्त,
तेरा तो बेड़ा ही गडक हुआ पड़ा है।।
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
के करतूत मै करू और बेज़ती तेरी हो।
जली को आग कहते है बुझि को राख कहते है,
और जो तेरे पास नहीं है मेरे दोस्त उसे दीमाग कहते है।
जिन्हें कोयल समझा, वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोका करते थे हमें शराब पीने से
आज उनकी जेब में पौवा निकला।।
सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर,
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर!!
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये,
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर..!!
मासूम सी दिखेगी बवाल कर जाएगी,
इसकी क्या जरूरत थी,
कह-कह के कंगाल कर जाएगी !!
Dosti Yaari Funny Shayari In Hindi
अभी तो दोस्ती शुरू हुई हैं,
वक्त आने पर दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे
दिल पर पत्थर रखकर एक दिन,
हम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे।।
ना रखो ज़रुरत सितारों की,
ना बेपरवाफ यारों की,
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की !!
आज कल इतना इंस्टाग्राम
चलने लगा हूँ,
फेसबुक की पोस्ट भी
डबल टैप करने लगा हूँ!!
बात अलग करती हूँ पर
गलत नहीं,अब मेरी हर बात
तुमको समझ आ जाये,
इतना दिमाग तोह तुम में है भी नहीं।।
मैं ठहरा सीधा साधा सा,
उसको लड़के कूल पसंद है!
मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं,
और उसको फूल पसंद हैं..!!
जब लड़की पोपट बना कर जाए तो दोस्त ही काम आते है!!
मुश्किल से मिलते है ये दोस्त,
इसलिए मेरा ज़रा ख्याल रखा करो तुम लोग!!
मेरे पास कामीणो की फ़ौज है,
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।
सोच रहा हूँ एक पागलखाना खोल लूँ,
दोस्त बहुत बढ़ गए हैं मेरे…!
कुछ फ्रेंड्स तो इतने अच्छे होते है,
जब तक उनको गाली न दो तब तक मैसेज का रिप्लाई नहीं करते।
कौन कहता है अब बंदर इंसान नहीं बनते,
मेरे दोस्त को ही देख लो !!
कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है;
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है!
जिन्दगी मे बस 2 बात याद रखना,
एक कल बताऊँगा और,
एक परसों..!!
अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए,
क्योंकि वो कमीने हमारे सारे राज़ जानते है..!!