क्या आप Khwaja Garib Nawaz Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसे की हम सब जानते हे हैं की हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती को हम ख्वाजा गरीब नवाज़ के नाम से भी जानते हैं जोकि अजमेर में इस्थित हैं। ख्वाजा गरीब नवाज़ इस्लाम के एक जाने मने सूफी संत हैं जिन्होंने हमेशा लोगो का भला करने की कोशिश की।
ख्वाजा गर्रेब नवाज़ (ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती) गरीबों के मसीहा थे और लोगों के दुःख को दूर करते थे। उनके पिता का नाम हजरत ख्वाजा ग्यासुद्दीन और माता का नाम बीबी उम्मुल वरअ था, और ऐसा मन जाता हैं की ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पे जाने से लोगो की परेशानियां दूर हो जाती हैं और उनकी मुरादें पूरी होती हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए कुछ बोहोत हे अच्छी Khwaja Garib Nawaz Shayari In Hindi, Khwaja Garib Nawaz Quotes In Hindi, ख्वाजा गरीब नवाज स्टेटस, Khwaja Garib Nawaz Photo HD शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें दूसरों के साथ शेयर कर सकें।
Table of Contents
Khwaja Garib Nawaz Shayari In Hindi
मेरे ख्वाजा, जब से तुम ह्रदय में बस गये
लगा तुम्हीं पे ध्यान, रज़ियल्लाहो अन्हो।
आह को चाहिये इक उमर असर होते तक कौन जीता है,
तेरी जुल्फ के सर होते तक।
हम को मामला है जन्नत की हकीकत लेकिन दिल को खुस रखने का ,
‘गालिब’ ये ख्याल अच्छा अच्छा है।
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
बड़ी दूर से चलते ऐ है ख्वाजा पिया की छत्ती है,
मेरे दिल ने कहा अजमेर चल जहां रात दिन रहमत बरसी है।
होके मायूस तेरे दर से सवाली न गया,
झोलिया भर गई सबकी कोई खाली न गया,
हक मोईन या मोईन।
या क्वाजा तुम्हारे रोजे पर ऐसे भी दीवाने आते हैं..
उर्स का बनाना होता है, तकदीर बना ने आते हैं..!!
बेतलब भीख यहाँ मिलती है आते जाते ,
यह वोह दर है जहाँ दिल नही तोड़े जाते।
रोज़ ए महशर बेखौफ घुस जाऊंगा जन्नत में,
वहां से आए थे आदम जो मेरे बाप है!!
मेरी औकात इस काबिल तो नहीं कि मैं जन्नत में हूं
या रब दुआ बस इतनी सी है कि मुझे जहन्नम से बचा लेना..!!
Khwaja Garib Nawaz Quotes In Hindi
या अल्लाह तेरे नाम से ही मैं जीता हूं,
तेरे नाम पर ही मैं मरता हूं।
किसी का भला ना हो सके तो बुरा करने की कोशिश ना करो क्योंकि
दुनिया कमजोर है, दुनिया बनाने वाला नही!!
दुआ किया करो और दुआ के साथ सबर भी किया करो
क्योंकि अल्लाह सबकी सुनते हैं पर किसी किसी को सबर के लिए भी चुनते हैं।
Also Read :- Best 50+ दोस्त को मनाने की शायरी | Dost Ko Manane Ki Shayari
या अल्लाह कुछ दे या ना दे,
बस माँ-बाप का साया ना उठाना सर से आमीन।
झूठ की रफ्तार भले ही बहुत तेज होती है ,
लेकिन मंजिल तक सच ही पहुंचता है।
उम्मीदें जब टूटती है तो तब बहुत तकलीफ होती है,
लेकिन यह भी सच है हर टूटी हुई उम्मीद हमें हमारे रब से जोड़ती है।
किताबें सिर्फ इल्म देती है,
हिदायत सिर्फ मेरा अल्लाह देता है!!
जिस शख्स की नियत अच्छी होती है ,
अल्लाह उसकी Rizq में इजाफा कर देता है।
हर बार मेरे रास्ते में कुछ पत्थर आ जाते है,
हर बार चलना सीखाने को वो मेरा सहारा छीन लेता है !!
Khwaja Garib Nawaz Status In Hindi
मोमिन वो जिसकी महफिल पाक है,
मोमिन वो है जिसकी तन्हाई पाक है!!
हर उस चीज़ को तोड़ दो जो इंसान ने बनायीं है,
लेकिन उस दिल को कभी न तोड़ो जिसे अल्लाह ने बनाया है!!!
जब उम्मीद अल्लाह से हो तो सब्र के साथ इंतज़ार करो,
वो बदलेगा तगदीरे एक दिन यारो वो खुदा मेरा भी है!!!
Also Read :- Top 50+ Guru Shayari In Hindi 2 Line | गुरु के लिए सुविचार
जो बंदा किसी को माफ कर देता है,
अल्लाह उसके बदले उसकी इज्जत बढ़ा देते हैं।
अगर पैदा हो जाए हलावत ऐ ईमान दिल में,
तो देख खुदा खुद बन्दे को मिलने बुलाये!!!
लोगो के जलने से कुछ नहीं होता,
अल्लाह जिसे चाहे इज़्ज़त देता है!!!
जिस घर में अल्लाह का जिक्र होता है ,
उस घर में सुकून मोहब्बत बरकत और रहमत बरसती है।
ज़िन्दगी का सफर आसान क्यों न हो,
जब मेरी मंजिल अल्लाह के करीब होना है !!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
में अकेला नहीं हु,,,
अल्लाह हमेशा मेरे साथ है !
ख्वाजा गरीब नवाज शायरी
जिंदगी के हर मोड़ पर जहां इम्तिहान होते हैं ,
वही अल्लाह की मदद भी मौजूद होती है।
हवा अगर मौसम का रुख बदल सकती है ,
तो दुआएं मुसीबत के पल बदल सकती है।
जिसको तुम से सच्ची मुहब्बत होगी वो
तुमको फज़ुल और नाजाइज़ कामों से रोकेगा..!!
दुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन जब यह रंग लाती है ,
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है।
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
तुम नमाज कायम करो अल्लाह,
तुम पे अपनी रहमत कायम करेंगे।
मोमिन वोी जिसकी महफिल पाक है,
मोमिन वो है जिसकी तन्हाई पाक है!!
अल्लाह से पूछा गया इंसान कब बुरा बनता है,
अल्लाह ने फरमाया – जब वो अपने आप को दूसरों से अच्छा समझने लगे..!!
जिसमें जितना सबर होगा ,
उसकी दुआओं में उतना असर होगा।
नफ़सा नफ़सी का आलम है..
अदाकार तो मिलते है वफ़ादार नही.!!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
सरकार कोई भी आए, पर अच्छे दिन
नमाज पढ़ने से ही आएंगे !!
मोमिन वो जिसकी महफिल पाक है,
मोमिन वो है जिसकी तन्हाई पाक है!!
लोग मुझे तोड़ते गए और मैं
अपने अल्लाह से जुड़ता गया..!!
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने इस्लाम के मशहूर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज़ की शायरियां शेयर की हैं जिन्हे आप अपने चाहनेवालो के साथ शेयर करके उनको भी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के विचार शेयर कर सकते हैं। तो अगर आपको हमारी ये Khwaja Garib Nawaz Shayari In Hindi और Khwaja Garib Nawaz Quotes In Hindi अच्छी लगी तो हमको नीचे कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।