माँ बाप किसी भी इंसान की ज़िन्दगी के सबसे एहम इंसान होते हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम Maa Baap Shayari In Hindi, माता पिता पर शायरी शेयर कर रहे हैं। आज के समय में सफलता की ओर तो सभी बढे जा रहे हैं पर माँ बाप के आशीष ओर शंघर्ष का मान रखते हुए जो जीवन में सफल होते हैं वही एक आदर्श संतान हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Maa Baap Shayari In Hindi, Maa Baap Whatsapp Status Hindi, Mom Dad Quotes in Hindi, माता पिता पर शायरी शेयर कर रहे हैं।
Best Maa Baap Shayari In Hindi

माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे।
मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।
हर जिद्द पूरी की है मेरी,
वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं।

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…!!
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप
की आँखों में आँसू आते है….
याद रखना उस दिन तुम्हारा ….
किया सारा धर्म कर्म
आँसुओ में बह जाते है…!!

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!
Maa Baap Shayari in Hindi with Image
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!

फूल कभी बार बार नहीं खिलते…
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता…
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…
माँ बाप नहीं मिलते !!
Also Read :- Top 50 Miss You Maa Status In Hindi | माँ स्टेटस हिंदी में
टुकड़ों में बिखरा हुआ
किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए
बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा की अपने मां-बाप की!!

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हो तुम…!!
भगवान करे की मेरी ज़िन्दगी के वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिस पलो में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।
जनाब मैं कैसे हार जाऊं इन तकलीफो के सामने ,
मेरी तरक़्क़ी की आस में ही तो मेरे माता-पिता बैठे है।

Also Read :- Best 50+ Muskurata Chehra Shayari | चेहरे पर मुस्कान शायरी
बिना बताए वो हर एक बात जान लेते है
दोस्तों माँ बाप ऐसी शख्सियत है
जो मुस्कुराहटों के पीछे के
गम को भी जान लेते है।
मेरी हर इच्छा पूरी की है,
वह माँ-बाप भी किसी भगवन से कम नहीं है।
माता पिता पर शायरी
अगर कामयाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो,
वरना पूरी दुनिया जीत कर तुम हार जाओगे।

माँ बाप वो कीमती तोफा है
जो हर एक की जगह ले सकते हैं
पर इनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।
मेरे दोस्त माना कि मोहब्बत बहुत बुरी नहीं है,
लेकिन माँ बाप सबसे ज़्यादा जरूरी है।
जनाब औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप ही उठा सकते हैं,
वरना दुनिया तो सिर्फ ऊँगली उठाना ही जानती है।

Also Read :- Best 50+ Miss You Bhai Shayari In Hindi | भाई के लिए शायरी
अगर प्यार इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
लेकिन प्यार माँ-बाप से हो तो ज़िन्दगी बदल जाती है।
मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं,
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका…!!
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।

ऐ खुदा!
एक दुआ है तुझसे,
मुझे इतना ऊपर ना उठा देना,
कि माँ-बाप के सामने सर झुका ना सकूँ।
माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है,
बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है,
मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा,
मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है।
माँ पापा के लिए शायरी
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो,
रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।

Also Read :- Best Namaz Quotes In Hindi | इस्लामिक नमाज़ कोट्स हिंदी में
माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं,
जो खुद टूट जाते है लेकिन,
बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।
मात-पिता की कर सेवा,
तुम पुण्य कमाओ ना,
इश्क मोहब्बत के चक्कर में,
तुम मात-पिता को छोड़कर ना जाओ ना।
माता पिता पर शायरी Download
बेफिक्र रहता हूँ जनाब,
क्योंकि माँ-बाप जो साथ है,
वरना उनसे पूछो
जिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं।
नहीं चाहिए मुझे कुछ भी खास
हो जाए चाहे पूरी दुनिया खफा क्योंकि
मेरे पास है माता-पिता के रूप में खुदा…!!
भगवान ना दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान हैं …!!
मैं रह सकता हूँ आपके बिना
यह सोचना बेकार है क्योंकि
माता-पिता के साथ से ही,
चारों तरफ ढेर सारा प्यार है ..!!

रुलाना हर किसी को आता हैं
हँसाना भी हर किसी को आता हैं,
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े
वो माता पिता हैं!!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
तूने जब धरती पर पहली सांस
ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू उनके पास रहना!!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही मेरे माता-पिता जचते हैं दोनों साथ में ..!!