क्या अभी Miss You Bhai Shayari ढूंढ रहे हैं? जैसा की सब जानते ही हैं की एक भाई किसी भी इंसान की ज़िन्दगी में सबसे भरोसेमंद और मददगार इंसान होता है। एक सच्चा भाई अपने भाई और बहन के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़ा रहता हैं और उनकी रक्षा करता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Miss You Bhai Shayari In Hindi, भाई के लिए शायरी, Miss You Bhai Status In Hindi, Miss You Bhai Quotes शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें अपने भाई के साथ शेयर कर सकें।
Miss You Bhai Shayari
दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा,
पर देखा नहीं कही भाई मैंने कोई तेरे जैसा!
मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है,
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है!
भाई तुम्हें खोकर मैंने यही जाना,
कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है!
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
एक दोस्त खो जाए तो दूसरा दोस्त मिल जाता है,
मगर भाई की कमी कोई पूरी नहीं कर पाता है।।
भाई जब भी आपकी यादें आती है,
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है!
जब भी भाई तेरी याद आती है
मेरी आंखें नम हो जाती हैं
बस रो कर सुनाता नहीं किसीको
दिल से तो चीखें निकल जाती हैं।।
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने
हमें अलग कर दिया
कभी एक ही थाली में
खाना खाते थे हम दोनों भाई।।
जब कोई मुसीबत आती है
किसी का सहारा नहीं मिलता
भाई खो जाए एक बार ज़िंदगी से
तो फिर दुबारा नहीं मिलता।।
सब कुछ है ज़िंदगी में मगर फिर भी गमी है
बिछड़ कर भाई से पता चला क्या होती कमी है।।
भाई के लिए शायरी
जब से पड़ गई भाइयों में दूरी है
तबसे समझ आया की ज़िंदगी
भाई तेरे बिना कितनी अधूरी है।।
पास नहीं तो क्या हुआ
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं!
आँखों में आँसू पर चेहरे मुस्कान रखता हूँ
जब भी आये याद भाई की तो छुपकर रो लेता हूँ..!!
Also Read :- Top 50 Miss You Maa Status In Hindi | माँ स्टेटस हिंदी में
भाई से कुछ इस तरह जुड़ा है रिश्ता मेरा
दर्द उसे हो तो आंसू मेरे निकल आते हैं..!!
पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई हैं
तेज इरादों से भरा हैं जों ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई..!!
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं जाता
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं जाता..!!
कोई किसी के लिए जिंदगी है तो कोई किसी के लिए क्या है
लेकिन इस जिंदगी से बढ़कर मेरा भाई मेरे लिए सब कुछ है..!
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे..!!
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।
Miss You Bhai status in hindi
मुश्किल है भुलाना तेरे साथ, एक एक पल जो बिताया है
भाई तेरे जैसा शख्स ज़िंदगी में, कोई दूसरा ना आया है..!
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
Also Read :- Best 50+ Muskurata Chehra Shayari | चेहरे पर मुस्कान शायरी
दिल धड़कता है तो धड़कने दो
भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो..!!
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
मेरे भाई का Attitude कुछ ऐसा है,
जो उसके लायक नहीं होता वो उसके फिर मुँह तक नहीं लगता है।
मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं|
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।
भगवान भी उसकी मदद करता है
जो अपने भाई की मदद करता है..!!
Miss You Bhai Quotes in Hindi
मेरे दुश्मन भी मुझसे इतना उलझते नहीं,
क्योंकि उन्हें पता हैं की मेरा भाई इन्हे छोड़ेगा नहीं।
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं।
जब प्यार ज्यादा हो तो नफ़रत में बदल जाता हैं,
इसलिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता हैं।
Also Read :- Best Maa Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं!
बस प्यार तेरा सच्चा सब रिश्ते है दिखावे के,
बस तू ही है एक अच्छा सब लोग है मतलब के।
लोग डरकर बॉडीगार्ड रखते हैं
और हम अपना भाई रखते हैं।
भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी।
गिर कर फिर से उठना सिखा देता है,
मेरा भाई हिम्मत जगा दता है।
दुश्मन हों कितने भी पापी,
लेकिन भाई के लिए हैं नाकाफी।
Miss You Brother Shayari
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं!
अपने भाई की इज्जत करनी चाहिए, चाहे वह कैसा भी हो।
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं..!
Also Read :- Top 50 Miss You Dadi Status In Hindi | दादी के लिए स्टेटस
जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं तो
मेरे हौसले किस प्रकार बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं..!!
जिंदगी के दिन कम हो लेकिन जिंदगी
अपने भाई की जैसी जीना चाहता हूं..!
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने..!!
खुल के जीना सिखाता हैं
और परेशानियों से कैसे निपटा जाये
यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं…!!
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं..!!
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं..!!
Miss You Bhai Attitude Shayari
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब के नही मिलता।
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद..!!
यहाँ ना भाई से ज्यादा कोई उलझता है,
और ना भाई से ज्यादा कोई मुझे समझता है..!!
संग़ रहता है ज़ो हर पल
दूर एक़ क्षण को भी ना होता है
वों यार सिर्फं दोस्त नहीं
परंतु एक़ भाई होता है।
जब-जब मेरा भाई मेरे साथ नहीं होता,
तब सब कुछ आधा-अधूरा सा लगने लगता है।
बेसक मेरा भाई एक ही है,
पर लाखों में एक है।
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब के नही मिलता।
भाई-भाई एक दूसरे की जान होता है,
भाई ही चेहरे की मुस्कान होता है।
मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं,
और भाई से बढ़कर कोई यारी नहीं।
Muss You Bhai Shayari 2 Line
जिंदगी के दिन कम हों लेकिन,
जिंदगी अपने भाइयों के साथ जीनी है।
बड़े भाई की परछाई भी,
शीतल छांव जैसी होती है।
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दु:ख का नहीं होता है एहसास।
मेरी नादानी भाई की समझदारी,
दोनों मिलकर बनती है भाई की कहानी।
भाइयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता है,
क्योंकि भाई एक फरिश्ता होता है।
पहले पास था, अब आश है,
तेरा भाई अब तेरे साथ है।
बेज्जती करने के लिए इज्जत की जरूरत होती है,
इज्जत करने के लिए भाई की जरूरत होती है।