क्या अब भी अपने लिए Self Confidence Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? आत्मविश्वास किसी भी व्यक्ति के लिए एक बोहोत हे महत्वपूर्ण चीज़ हैं। अगर आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं तो आप अपने जीवन में कभी भी हताश नै होंगे और अपने जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामने डट के कर पाएंगे।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहत ही अच्छे Self Confidence Shayari In Hindi, आत्मविश्वास पर शायरी, Self Confidence Quotes in Hindi, Self Confidence Status शेयर कर रहे हैं जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ने में आपकी मदत करेंगे।
आत्मविश्वास पर शायरी

अपनी अच्छाई पर
इतना भरोसा रखो
कि जो तुम्हें,खोएगा,
एक दिन जरूर रोएगा..!!
सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी ‘आत्म-विश्वास’ है
और आत्मविश्वास के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी बेहतर ‘तैयारी’ है।
उपलब्धियों से अधिक और कोई भी चीज आपके अन्दर,
आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास नहीं पैदा करती।

Also Read :- Best Attitude Shayari In Hindi
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित
होता है, जैसा वो विश्वास करता है।
वैसा वो बन जाता है ।
व्यक्ति की सफ़लता का कारण
उसका भाग्य नहीं बल्कि
उसके कर्म होते हैं..!
उन चीजों को करने से अधिक आत्मविश्वास प्राप्त करें
जो आपको उत्तेजित और भयभीत करती हैं।

अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और
कबूतर झुंड में !!
कामयाबी किस सूरत में मिले क्या पता,
फूल किस रंग का यहां खिले क्या पता,
यूं हीं नहीं ठहर गयी खुशियां दामन में,
किसने कितने आंचल सिले क्या पता?
खुदी पर विश्वास और खुदा पर यकीन,
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देते हैं,
उन्हें ही मिलते हैं फरिश्ते मैदाने जंग में,
जो दोस्तों को संभलने के लिए हाथ देते हैं।
Self Confidence Shayari In Hindi

अगर विश्वास खुद पर हो तो
उजड़ी हुई जिंदगी भी
दोबारा खिल सकती हैं ।
जनाब अपनी कीमत अगर कम लगाओगे,
जमाने से कैसे सम्मान की उम्मीद लगाओगे?
यदि आपके पास आत्मविश्वास हैं तो,
आपने आधी बाजी खेलने से पहले ही जीत ली !

Also Read :- 50 Best Yaari Attitude Shayari In Hindi | यारी ऐटिटूड शायरी
कुछ भी न लें यदि आप अपने आप पर विश्वास नहीं करते हैं,
तो कोई और नहीं करेगा।
थोड़ा और आत्मविश्वास रखें।
हर बार जब हम अपने डर का सामना करते हैं,
तो हमारी शक्ति साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।
किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !

जब भी मुश्किलों से सामना हो,
आंखों में उम्मीद कम ना हो,
फतह को पा लेने का इरादा तोड़ दे,
इतना किसी की बातों में दम ना हो।
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता,
कि पेड़ डाल हिल रही है क्योंकि पंछी डाली में नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है,
अपने आप पर भरोसा करे !
आत्मविश्वास से सफलता मिलती है,
और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है ।
Confidence Shayari In Hindi

पैरों में जंजीर है ये मत देखा कीजिए,
हाथों में खुद अपने भाग्य की रेखा कीजिए।
जब इंसान का हृदय आत्मविश्वास से भर जाता है,
तब वह बड़ा-बड़ा काम आसानी से कर जाता है!
सबने कहा था कि तेरे नसीब में नहीं है,
पर मेरे आत्मविश्वास को इस पर यकीन नहीं है!

Also Read :- Best Self Respect Shayari In Hindi | आत्मसम्मान स्टेटस हिंदी
जब आप खुद पर विश्वास करते हैं,
तो किसी दूसरे को समझाने की,
कोशिश नहीं करनी पड़ती है !
निराश होने पर किताबों में खो जाता हूँ मैं,
इस तरह से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाता हूँ मैं..!!
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ मैं.
अपने काम से काम रखने लगा हूँ मैं…!!

आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं,
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।
अगर किसी पर विश्वास ही करना है तो खुद पर करो,
गैरों का क्या वो एक दिन छोड़ जायेगा या तोड़ जायेगा…..!!
आत्मविश्वास जब उड़ान भरता है,
तो इंसान की सोच से भी बड़ा करता है….!!
आत्मविश्वास शायरी हिंदी में

सफलता पाने के लिए आत्म-विश्वास जरुरी है,
और आत्म-विश्वास के लिए तैयारी !
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते!!
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चांद निकलेगा
अंधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है।

हर वक्त Self Confidence रखो की तुम,
इस धरती पर सबसे आवश्यक मनुष्य हो !!
वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहां तक चलोगे किनारे किनारे।

आत्मविश्वास को साथ रखता हूँ,
इसलिए बात इतनी बड़ी कहता हूँ।
किस्मत से लड़ने का भी अलग ही मजा है,
ये मुझें जीतने नहीं देती और मैं हार मानने वाला नहीं।
मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते हैं रफ्तार हमारे कदमों की !
Self Confidence Shayari 2 Lines

संघर्षो से आत्मविश्वास तैयार होता है,
फिर जीवन में चमत्कार ही चमत्कार होता है।
आजमा लें मुझको थोड़ा और ओ-खुदा
तेरा “बंदा” बस बिखरा हैं अभी टूटा नहीं….!!
जब महसूस हो कि सारा शहर तुमसे जलने लगा है…
समझ लेना कि अब तुम्हारा सिक्का चलने लगा है…!

सीढ़िया उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर पर
मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद नजदीक आती गई मंजिल
मेरा हौंसला देख कर।
ऐ आसमान बता दे अपनी हदें मैं उनके पार जाना चाहता हूँ
फांसले हों चाहे कितने भी बड़े हौंसलों से मैं उन्हें अपने मिटाना चाहता हूँ….!!

आत्मविश्वासी होकर काम करने से
काम और सीखने का आनन्द
दोगुना हो जाता है।
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे
वह उतना ही निराश करेगा
कर्म में विश्वास रखें
आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा…!!
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वहीं ‘काम‘ करो
जिससे की तुम्हें सबसे ज्यादा ‘डर‘ लगता है!
Self Confidence Quotes in Hindi

एक हार से कोई फ़कीर
और एक जीत से कोई
सिकंदर नहीं बनता।
माना कि तेरी एक अवाज से भीड़ हो जाती है लेकिन
हम भी शेर है, हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है…!!
क्या हुआ अगर मुसीबत थोड़ा बड़ा हो गया
ऐ जिन्दगी देख मैं भी अपने पैरों पर खड़ा हो गया…!!
खुद को बिखरने मत देना
कभी भी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की
इंटे तक ले जाते है !!
आत्मविश्वास महत्त्वपूर्ण है,
कभी-कभी जब आप में विश्वास
ना भी हो तो भी आपको
आत्मविश्वासी दिखना चाहिए !!
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है !!

ना थके है पैर अभी,
ना हारी है हिम्मत
हौंसला है कुछ बड़ा करने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है !!!
आत्मविश्वास बात-चित में,
बुद्धि से अधिक सहायक होता है !!
अपनी क्षमता को पहचानकर और उस पे विश्वास कर के
कोई एक बेहतर दुनिया बना सकता है!!
Self Confidence Status

किसी काम को करना है तो आज करो,
क्योंकि ‘ कल ‘ ना तो कभी आया है,
और ना कभी आएगा !!!
कुछ लोग हमारे आत्मविश्वास को टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं,
ताकि हम बर्बाद हो जाएँ…..!!
संगर्ष और तकलीफ के बिना क्या मज़ा है जीने में,
तूफ़ान भी थम जाता है उस पल जब आग लगी हो सीने में !!!

कभी हारने का इरादा ही तो
उन लोगों को याद कर लेना जिन्होंने
कहा था तुमसे नहीं होगा।
जब हौसला है सिने में ऊंची उडान का,
तो छोटा लगता है ये कद आसमान का !!!
खुद पर भरोषा होना गर्व की बात है,
और दुसरो पर भरोषा होना शर्म की बात है !!!

शौक उनके अक्सर कम हो
जाते हैं, जो कम उम्र में ही
जिम्मेदार हो जाते हैं।
ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता है
पंखो को फैला जमाना सिर्फ उड़ान देखता है !!!
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,
ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है।
सिडिया तो उनके लिए है, जिनकी मंज़िल छत है,
हमें तो आसमान तक जाना है, हम अपना रास्ता खुद बना लेंगे !!!