क्या आप Self Respect Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? किसी भी व्यक्ति के लिए आत्मसम्मान सबसे महतवपूर्ण होता है और वह होना भी चाईए। क्युकी अगर किसी जगह आपके आत्मसम्मान को ठेस पोहोचाई जाती है तो उस जगह रुकने से आपको सिर्फ दुःख ही मिलेगा।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छी Self Respect Shayari In Hindi, स्वाभिमान सर्वोपरि शायरी, Self Respect Quotes In Hindi, आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी शेयर कर रहे हैं ताकि आप लोगो को बता सके की आपका आत्मसम्मान सर्वोपरि है।
Self Respect Shayari In Hindi
अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।
उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।
आत्म सम्मान की रक्षा करना
हमारा पहला कर्तव्य है।
Also Read :- Best Attitude Shayari In Hindi
किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।
ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे।
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न
कहें।
घमड़ी नहीं हूँ साहब,
बस जहाँ दिल न लगे वहाँ
बात करना आदत नहीं है मेरी।
ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।
जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है,
वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को
बोझ नहीं समझते हैं।
कभी -कभी कुछ रिश्तों से
बाहर आ जाना ही अच्छा होता है,
Ego के लिए नही,
Self- respect के लिए।
आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी
आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।
प्यार दोस्ती सब रखो,
पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहां से खुद को दूर रखो।
जब बात स्वाभिमान की हो तो दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं।
Also Read :- Best Self Confidence Shayari In Hindi
सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।
नाम बेशक मेरा छोटा है,
लेकिन अपना है।
खुद में रहो, खुद को पढ़ो और सबसे आगे बढ़ो।
कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।
हम अक्सर वही रहते है,
जहां लोग हमारी सेल्फ रिस्पेक्ट करते है।
किसी चीज के चक्कर में अपना सम्मान ना गिराए,
सबको दुसरो की सेल्फ रिस्पेक्ट करना सिखाएं।
Self Respect Status In Hindi
मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो, ललकार लाज़मी है।
जिनको इज्जत प्यारी है,
उनकी जिंदगी बहुत ही निराली है।
ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे।
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न
कहें।
Also Read :- 50 Best Yaari Attitude Shayari In Hindi | यारी ऐटिटूड शायरी
वहुत दिनों वाद खुद से मुलाकात को है,
तेरे लिए खुद को खो दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं….!
मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।
जिस दिन तुम खुद के लिए जीना शुरू
कर दोगे , उस दिनहर परिक्षा में पास
हो जाओगे।
हमे किसी पैमानो मे ना तौलो यारो
हम तो यहा खुद पैमाना बनने आये है।
खुद को खुद ही संभाल कर चले, बारिश भी गिरी है।
और कुछ लोगों की सोच भी।
हर किसी को औकात के हिसाब से इज़्ज़त मिलती है
और औकात काबिलियत से बढ़ती है..!
स्वाभिमान सर्वोपरि शायरी
बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।
जिसने इज़्ज़त कमाई हो, वो जहां भी जाता है,
उसे चाय और पानी के लिए जरूर पूछा जाता है!
ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं..!
एक अच्छा इंसान बने,
लेकिन इसे साबित करने के लिए,
अपना समय बर्बाद न करें।
ख़ुद की इज़्ज़त अगर प्यारी है, तो,
दूसरों की भी मत उछाला करो..!!
कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो,
वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता..!!
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता।
दूसरों से इज़्ज़त तब तक नहीं मिलेगी
जब तक ख़ुद, ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे..!
आत्मसम्मान को गिरवी रख कर, कितना
भी ऊँचा उठ जाओ, इज़्ज़त नीचे ही गिरेगी..!!
Self Respect Quotes In Hindi
ज़िंदगी जीने का तरीका
और मायना अपना अपना होना चाहिए।
अगर आत्मसम्मान को मार कर जीना पड़े
तो ऐसे जीने से मर ही जाना बेहतर है..!
मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है,
इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा
सकती जब तक वो खुद न हार मान लें।
मैं अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ,
शख्सियत खुद ब खुद लोग जान ने लगेंगे।
जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना
फिझुल है चाहे वो किसी का घर हो
या फिर किसी का दिल…!
आत्म सम्मान आपको जन्म से नहीं
मिलता है यह आपके व्यवहार आचरण
और प्रतिष्ठा से मिलता है…!
ना अपने आप को झुकाना,
ना अपने किरदार को।
जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए
कार्य करते हैं उनके आत्म सम्मान पर
कभी भी आंच नहीं आती।
हर कोई अपने आप में एक आईने सा है
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी
आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।
Self Respect Shayari 2 Line
मेरे खाने में थोड़ी कमी हो सकती है,
पर जो भी हो इज़्ज़त पूरी होनी चाहिए।
दूसरों के सामने इज़्ज़त तो सब देते है
बात तो तब है जब अकेले में भी तू
मुझे सम्मान दे..!!
आत्म सम्मान को पहचानना ये जानना है
कि हर किसी वस्तु की कीमत होती है।
बेइज्जत तो बहुत करते है,
पर इज्जत बहुत कम लोग करते है।
रिश्ते जरुरी है पर जहां बार बार
आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचे
वहां से हट जाना ही बेहतर है।
इस दुनिया में स्वाभिमान से जीना सीखो।
एक बात बोलू,
उनका हमेशा सम्मान करना,
जो अपना काम छोड़कर आपको वक़्त देते है।
जिसका हम करते है सम्मान,
वही रखता है हमारा मान।
कुछ लोग कहते है,
औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा मानना है,
कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता।
आप कौन हैं इसके प्रति ईमानदार रहें।
आप जो नहीं हैं उसके प्रति ईमानदार रहें।
घर को स्वर्ग बनाती नारी,
घर की इज्जत होती नारी,
देव भी करते पूजा जिसकी,
ऐसी प्यारी मूरत नारी।
स्वाभिमान से समझौता नहीं होगा स्टेटस
खुद का सम्मान हमेशा बनाए,
किसी का सम्मान कभी ना गिराए।
सम्मान एक दो-तरफा रास्ता है,
यदि आप इसे पाना चाहते हैं,
तो आपको इसे देना होगा।
बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।
जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,
औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।।
प्यार दोस्ती सब रखो,
पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहां से खुद को दूर रखो।
हर कोई एक सितारा है और चमकने के अधिकार का हकदार है।
आत्म-सम्मान के साथ,
आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।