क्या आप Teri Aankhen Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? किसी भी इंसान की आँखे उसके चेहरे की सबसे खूबसूरत हिस्सा होता हैं। आँखे बिना कुछ बोले ही बोहोत कुछ कह देती हैं, इसी लिए जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसको बताने के लिए शब्दों की ज़रूरत नहीं पड़ती आखें ही सब कह देती हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम Teri Aankhen Shayari In Hindi, 2 Line Shayari On Eyes In Hindi, आँखें शायरी २ लाइन, Aankhen Shayari In Hindi For Her शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ शेयर कर सकें।
Teri Aankhen Shayari In Hindi
आँखों ही आँखों में तुमने क्या कह डाला,
वक्त थम गया दिल ठहर सा गया।
क्या खूब तुमने इश्क़ छुपाया मुझसे,
होठों से कुछ नहीं और आँखों से सब बयाँ कर दिया।
हम ना आँख झुका कर ना आँख दिखा कर,
हम आँख मिला कर बात करते है।
Also Visit:- Best Love Shayari In Hindi
गवाह है तेरी नजरें तेरी मुहब्बत का,
तू लाख चाहे होठों से इंकार कर।
इश्क़ में अक्सर आँखों ही आँखों से बात होती है।
अदालत में झूठ हर बार पकड़ा जाता,
अगर गवाही मुंह के बदले आँखों से दी जाती।
है कैसा ये नशा की आँखों में तुम बसे हो,
और हर पल ये नज़रे तुम्हें ही ढूंढती है।
तुमसे नज़रें क्या मिली,
तीर दिल के पार चली गई।
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है,
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है।
Teri Aankhen Shayari 2 Line
यूँ ही मुझे इश्क़ की आहट मिली ना थी,
नज़रों ने तेरी इशारे तो दिये ही थे।
तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको,
एक तेरी आँखों को बयां करने में।
ये कायनात सुराही थी, जाम आँखें थीं,
मुवसलत का पहला निज़ाम आँखें थीं।
Also Read :- Top 50 Self Love Shayari In Hindi | खुद से प्यार शायरी
जाती है इस झील की गहराई कहाँ तक,
आँखों में तेरी डूब के देखेंगे किसी रोज।
होता है राजे-इश्को-मोहब्बत इन्हीं से फाश,
आँखें जुबाँ नहीं है मगर बेजुबाँ नहीं।
हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में,
अब तम्मना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में।
कोई आग जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके,
तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।
नजर से नजर मिली तो दिल मचल गया,
आपके दिल की शमा में दिल पिघल गया,
क्या करें कसूर न हमारा है न दिल का,
जो आपको देखा और धड़कना भूल गया।
कुछ तुम्हारी निगाह काफिर थी,
कुछ मुझे भी खराब होना था।
2 Line Shayari On Eyes In Hindi
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या दिए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
निगाहों पर निगाहों के पहरे होते हैं,
इन निगाहों के घाव भी इतने गहरे होते हैं,
न जाने क्यों कोसते हैं लोग दीवानों को,
बर्बाद करने बाले तो वो हसीन चेहरे होते हैं।
ऐ समंदर मैं तुझसे वाकिफ हूँ
मगर इतना बताता हूँ,
वो ऑंखें तुझसे गहरी हैं
जिनका मैं आशिक हूँ।
Also Read :- Best 50+ Humsafar Shayari In Hindi | हमसफर शायरी हिंदी
आग सूरज में होती है, जलना धरती को पड़ता है,
मोहब्बत आँखें करती हैं, तडपना दिल को पड़ता है।
निगाह-ए-लुत्फ़ से एक बार मुझको देख लेते हैं,
मुझको बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।
नशीली आंखो से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबरा के अपनी ऑंखें झुका लेते हैं,
कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी,
ख़ूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी।
छोड़ दो करना मेरी
इन आंखो की तारीफे
तुम जब मेरे इश्क की
गहराई ना देख सके..!
कभी तो मेरी आंखें
पढ़ लिया करो
इनमे तुम्हारा
इश्क नजर आता है..!
खूबसूरत आँखों पर शायरी
तेरा ख्याल कागज पर बिखरता ही रहा
इश्क उतर आया आंखों से देखते-देखते.!!
हमेशा जो खुद को सजाये रखते हैं
अंदर और ही हुलिया बनाये रखते हैं
पत्थर आँखें ही दिखाई देती हैं और
दिल में एक दरया सा रुकाये रखते हैं!!
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए!!
Also Read :- Pyar Me Majburi Shayari In Hindi | प्यार में मजबूर शायरी
आंखों में नशा ही नही होठों पर जाम भी चाहिए
ए खुदा यार मुझे कातिल नजरो वाला चाहिए.!!
तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एकअदा में रजामंद कर गई।
फर्याद कर रही हैं तरसती हुई निगाहें,
देखे हुए किसी को… बहुत दिन गुज़र गए।
बड़ी दिलकश ग़ज़ल सुनाती है वो
तेरी नीलकमल के फूल जैसी आंखे..!
आँखें नीची हैं तो हया बन गई,
आँखें ऊँची हैं तो दुआ बन गई,
आँखें उठ कर झुकी तो अड़ा बन गई,
आँखें झुक कर उठी तो कदा बन गई।
आँखों में हया हो तो
पर्दा दिल का ही काफी है,
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं,
इशारे मोहब्बत के।
Aankhen Shayari In Hindi For Her
जब जुबान पर पाबंदी लग जाती है
तो बिना अल्फाज कहे नजरे
सब कुछ बयां कर जाती है..!
मेरी निगाह-इ-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,
फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।
कैद खाने है बिन सलाखो के,
कुछ यूँ चर्चे है तुम्हारी आँखो के!
क्या कहें, क्या क्या किया, तेरी निगाहों ने सुलूक,
दिल में आईं दिल में ठहरीं दिल में पैकाँ हो गईं।
Also Read :- Best 50+ One Line Love Status In Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
इशारों के ऐसे तामझाम करते हैं
तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं !!
अलविदा कह चुके हैं तुम्हें,
जाओ आंखों पे ध्यान मत दो।
कुछ लोग आँखो में रहते हैं,
कुछ लोगों की तस्वीरें नहीं होती।
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में।
जान ज़रा चुप रहा करो,
इश्क़ में आँखों से बोलते हैं।
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज शायरी में कहाँ होते हैं!
तेरी आँखों से एक चीज लाजवाब पीता हूँ,
में गरीब जरुर हूँ मगर सबसे महँगी शराब पीता हूँ।
Teri Aankhen Love Shayari In Hindi
एक नजर देख ले हमे जीने की इजाजत दे दे,
ए रुठने वाले… वो पहली सी मोहब्बत दे दे।
सारी दुनिया से छीन लूं उसे,
ये ख्वाहिश है उसकी आँखों में।
अब तो उससे मिलना और भी,
जरूरी हो गया है सुना है उसकी,
आँखो मै मेरा अक्स नजर आता है!
जो मोहब्ब्त तुम बयां नही कर पाती हो मुझसे,
वही पढ़ता हूँ मैं तुम्हारी आँखों में।
वो बोलते रहे… हम सुनते रहे…
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
आंखें थी जो कह गयी सब कुछ,
लफ्ज़ होते तो मुकर गए होते।
किया करते है
बस कोई इन्हे समझने
वाला होना चाहिए।
चलो हम उजड़े शहर के शहजादे ही सही,
मगर तुम्हारी आँखे बताती है विरान तुम भी हो!
जो उनकी आँखों में है
वो लफ्ज़ किताबो में नहीं।
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
खँजर से भी तेज़ लगती हैं आँखें जनाब की।
मैंने उनकी आखो को पढ़ा
पता चला हर एक अक्सर
बस मेरे ही नाम का था।
तैरना तो आता था हमें लेकिन,
तेरी आखों में डूब जाना अच्छा लगा!
फिर बारिश में भीगेंगे मेरे ख्वाब
आज आखों का मौसम ख़राब है।
आँखें शायरी २ लाइन
बस नजरो से नजर मिला लिया करो,
इश्क तेरी आँखों में हम खुद ही ढूंढ लेंगे।
आँखे कभी झूठ नहीं बोलती
चाहे ज़ुबा पर कुछ भी हो।
तेरी आँखों की रोशिनी से ही
मेरी ज़िन्दगी में उजाला है
वरना हम ढूंढ रहे थे
खुद को अँधेरे में।
जो बातें हम बया ना कर सके,
वो उन्होंने मेरी आँखों में पढ़ली।
उसने मेरा गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
एक नशा है उनकी आँखों में,
ये देखकर दिल मदहोश हो जाता है।
तेरी आँखों की रोशिनी से ही
मेरी ज़िन्दगी में उजाला है
वरना हम ढूंढ रहे थे
खुद को अँधेरे में।
तुम नज़रो के इम्तिहान मत लो
ये नज़रे गुस्ताखियाँ माफ़ नहीं करती।