क्या आप Two Line Urdu Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते हे हैं की उर्दू एक बोहोत ही जानी मानी और खूबसूरत भाषा है। बोहोत सारे शायरों की भी सबसे पसंदीदा भाषा उर्दू ही है और बोहोत सारे शायरों ने उर्दू भाषा में ही शायरियां लिखी हैं। बोहोत सारे लोग उर्दू शायरियां पढ़ना चाहते हैं, लेकिन हर व्यक्ति उर्दू भाषा समझ नहीं पाता।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही खूबसूरत Two Line Urdu Shayari In Hindi, बेहतरीन उर्दू शायरी, Urdu Shayari 2 Lines, Heart Touching Urdu Shayari, उर्दू शायरी 2 लाइन शेयर कर रहे हैं ताकि आप भी उर्दू शायरियों को हिंदी में पढ़ सकें और उनका मज़ा ले सकें।
Table of Contents
Two Line Urdu Shayari In Hindi
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं..!!
तेरे जिक्र बिना कैसे जिन्दगी की कहानी लिखूँ..
तुझे इश्क लिखूँ वफा लिखूँ या फिर अपनी जिन्दगानी लिखूँ..!!
करनी है खुदा से दुआ कि तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
जिंदगी में सिर्फ तू मिले या फिर जिंदगी ही ना मिले..!!
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
अजब चराग़ हूँ दिन रात जलता रहता हूँ
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे..!!
मोहब्बत का रुतबा तुम क्या जानो हमदम..
अगर तुम्हारे आवाज़ में दर्द है, तो मेरी आँखों में भी इश्क़ है..!!
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ,
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई।
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में
जब से हुआ है, कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता..!
इंसान की ख्वाहिश की कोई इंतहा नहीं,
दो गज जमीन भी चाहिए दो गज कफन के बाद।
ज़िंदगी दी हिसाब से उस ने
और ग़म बे-हिसाब लिक्खा है..!!
Urdu Shayari 2 Lines
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है,
उससे ज्यादा मुश्किल उसको बताना होता है।
किस तरह अपनी मोहब्बत की मैं तकमील करूँ
ग़म-ए-हस्ती भी तो शामिल है ग़म-ए-यार के साथ..!!
अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ तस्कीन हो जाती
किनारों ने डुबोया है मुझे इस बात का ग़म है..!!
Also Read :- Top 50 Khwaja Garib Nawaz Shayari In Hindi | गरीब नवाज शायरी
औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली,
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला..!!
दुख दे या रुस्वाई दे
ग़म को मिरे गहराई दे..!!
इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त
या ग़म न दिया होता या दिल न दिया होता..!!
नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो.
मैं वही हूँ, जिसे तुम दुनिया से अलग बताते थे..!!
शिकवा-ए-ग़म तिरे हुज़ूर किया
हम ने बे-शक बड़ा क़ुसूर किया..!!
बस एक झिझक है हाल-ए-दिल सुनाने में,
कि तेरा भी जिक्र आएगा मेरे इस फसाने में।
उर्दू शायरी 2 लाइन
कीमतें गिर जाती हैं अक्सर खुद की।
किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में..!!
कौन हूँ मैं…. ऐ जिंदगी तू ही बता,
थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते।
तेरी तस्वीर की तारीफ करने से भी डरता हूँ
जमाना जान न जाए मुझे तु अच्छी लगती है..!!
Also Read :- Best 50+ दोस्त को मनाने की शायरी | Dost Ko Manane Ki Shayari
दिल से हम आपका स्वागत करते हैं,
फ्रेशर्स पार्टी में आपका स्वागत करते हैं।
आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।
कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।
आसान नहीं है उस शख्स को समजना,
जो जानता सबकुछ हो पर हर वक्त खामोश रहे !!
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
तुम पर्दे में रहो और हम दीदार को तरसें,
किसके तेरे या तेरे बाप के डर से।
Urdu Shayari In Hindi 2 Lines
इश्क करने के बाद कुछ यूँ हादसा हुआ
यादें तो साथ रह गयी ज़ज्बात का तमाशा हुआ..!!
एक ही समझने वाली थी मुझे,
अब वो भी समझदार हो गयी है..!!
इश्क़ करने का भुगता खाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है..!!
Also Read :- Top 50+ Guru Shayari In Hindi 2 Line | गुरु के लिए सुविचार
कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती,
बड़ा हसीन मौका देती है ये ख़ुद से मिलने का..!!
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा नहीं,
तेरे बिना ज़िन्दगी भी क्या ज़िन्दगी है।
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं।
कुछ इस तरह से हमारी शिकायत हो गई,
जैसे की खुदा ने तुम्हें अपनी जगह से उठा लिया हो।
मोहब्बत करने वाले कुछ इस तरह बदल जाते हैं,
जैसे बरसात के बाद आसमान का रंग बदल जाता है।
Heart Touching Urdu Shayari
ना चाहते हुए भी आ जाता है, लबो पर नाम तेरा.
कभी तेरी तारीफों मे तो कभी तेरी शिकायत में..!!
दिल की धड़कन को तुमसे हीं समझाया है,
ज़िन्दगी को तुमसे हीं जुड़ाया है।
किस्मत भी क्या चीज़ है, जो साथ ना दे सके,
वफ़ा करने वाले भी बदल जाते हैं वक्त के साथ।
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
शहर जालिमों का है साहब
जरा संभल कर चलना…!!
हर एक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है,
तुम्हीं कुछ नहीं मगर हमारे पास हो।
तुम्हारे ख़्वाबों में मेरी दोस्ती की तलाश होगी,
हमसे पहले कोई तो तुम्हारे दिल में रहा होगा..!!
यकीन जानो ये महोब्बत इतनी भी आसान नहीं.
हज़ारों दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में…!!
वो कौन है जो दरवाज़े पे आकर खड़ा है,
ये सोच कर दिल थम जाता है कहीं वो हमारा नहीं है..!!
ज़िंदगी का हर पल सुखदायी नहीं होता,
खुशी का मौसम हर वक़्त आयी नहीं होता।
बेहतरीन उर्दू शायरी 2 लाइन
अजब चराग़ हूँ दिन रात जलता रहता हूँ,
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे।
हम तो उन के हैं, जो हमें बदनाम करते हैं,
वर्ना उनसे बदतमीज़ी नहीं होती..!
Also Read :- Best 50+ Bachpan Shayari In Hindi 2 Line | बचपन शायरी 2 लाइन
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
हमने माँगी थी दुआ रब से तुझे पाने की
तूने नहीं दिया तो कोई गम नहीं..!
चलो आज कुछ दिन बिता लें,
बिन बातों के सब कुछ कह लें।
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है।
हमने माना कि तू है उसकी गलियों का चक्कर,
पर जाने क्यूँ दिल तेरी चाहत में बेकरार है।
Urdu Shayari In Hindi 2 Lines On Life
इस रास्ते के नाम लिखो एक शाम और,
या इस में रौशनी का करो इंतिज़ाम और।
हमने माना कि तू है उसकी गलियों का चक्कर,
पर जाने क्यूँ दिल तेरी चाहत में बेकरार है।
हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए,
दिल की बाज़ी लगा के हार गए।
दिल को छू जाने वाली मुहब्बत की राहें
अब तक किसी के रास्ते में आज तक नहीं मिलीं…!
Conclusion (सार)
इस आर्टिकल में हमने आपसभी लोगों के लिए कुछ बोहोत ही अच्छी Two Line Urdu Shayari In Hindi और उर्दू शायरी 2 लाइन शेयर की हैं ताकि आप उन्हें उर्दू शायरियों के शौकीन लोगों के साथ शेयर कर सकें। आप इन शायरियों के उन लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जो उर्दू भाषा नहीं जानते लेकिन उर्दू शायरी पढ़ना चाहते हैं। और अगर आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा हो तो हमको कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।