क्या आप Kadar Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? आज कल की इस मतलब की दुनिया में कोई भी किसी की कदर नहीं करता। ज़्यादातर लोग आपस में एक दुसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगे रहते हैं और इस दौड़ भाग में उनके रिश्ते, प्यार, दोस्त सब पीछे छूट जाते हैं।
बस लोग यह भूल जाते हैं की जब आप खुद किसी की कदर नहीं करेंगे किसी से प्यार से बात नहीं करेंगे तो कोई आपकी परवाह क्यों करेगा। दूसरों की कदर न करने वाले लोग अक्सर जीवन में अकेले रह जाते हैं और जब उनको इस बात का एहसास होता हैं तबतक बोहोत देर हो चुकी होती है।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Kadar Shayari In Hindi, Value Quotes In Hindi, मेरे प्यार की कदर नहीं शायरी, kadar quotes in hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप लोग उनसे कुछ सीख ले उसके और दूसरों के साथ शेयर कर सकें।
Table of Contents
Kadar Shayari In Hindi
मत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती है वह रोने नहीं देते।
जो लोग मोहब्बत की कदर करते हैं,
अक्सर मोहब्बत उन्हें रुला देती है।
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर,
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर।
Also Read :- Best Life Shayari In Hindi
जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता।
पहले मेहमान घर आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है तो गदर होती है।
कदर मैंने की उसके प्यार, चाहत और जज्बात की,
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि एक बार बात ना की।
कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है।
प्यार उसी से करो जो,
प्यार की कदर जानता हो,
उससे नही जो हर किसी से,
दिल लगाना जानता हो।
वो मेरी नहीं थी इस बात की
मुझको खबर तक ना थी,
मैं पूरा उसका था इस बात की
उसको कदर तक ना थी।
कदर शायरी हिंदी में
केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है।
अगर मेरे जज्बातों की
तुझे कोई कदर नहीं,
तो तेरे भी हालातों की
मुझे कोई फिकर नहीं।
वक्त बीत जाने के बाद,
कदर की जाए,
तो वो कदर नहीं
अफ़सोस कहलाता है।
Also Read :- Top 50+ Kadwa Sach Shayari In Hindi | कड़वा सच शायरी
वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे।
जो इंसान वक़्त की कदर नहीं करता,
वक़्त उसकी कदर नहीं करता।
सीख जाओ किसी के
प्यार की कदर करना,
कही कोई बिखर न जाए
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते।
इंसान आपको जितनी इज्जत दे,
आपको उसकी उतनी ही कदर करनी चाहिए।
इस कदर_उसका चेहरा बस गया है मेरी आँखों में
कि अब हर ‘सूरत’ में बस वो हीं नजर आता है…!!
मिलती हैं नजरें तुझसे तो इस_कदर खो जाते हैं,
जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं।
Kadar Quotes In Hindi
वो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था, इस बात की उसे कदर न थी।
एक “मज़बूत” रिश्ते के टूटने पर ”हैरान” हो इस कदर,
तुमने लोहे को कभी_जंग लगते नहीं देखा…?
बोहत #तकलीफ होती है,
जब ‘मतलब’ ना होने पर
कदर कम हो जाती है|
Also Read :- Top 50+ Musafir Shayari In Hindi | भटका मुसाफिर शायरी
फ़िक्र वो किया करते है,
जो हकीकत में कदर किया करते है।
गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है..!!
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर..!!
उसे इतना वक़्त दे दिया
की वो हमारे वक़्त की
कदर करना ही भूल गया।
जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है..!!
अक्सर उन्हें आपकी कदर नहीं होती,
जिन्हे आपके प्यार की जरा भी कद्र नहीं होती।
अगर आप चाहते है कि आप के बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे..!!
Value Quotes In Hindi
चाँद की क़दर भी
पत्थर जितनी हो जाएगी
बस तू हासिल करके देख ले।
जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है…!!
अपने आपको जो बहुत क़ीमती समझ लेते हैं,
उन्हें इस गलती की बहुत भारी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
जो अपने माँ-बाप की कदर करते है,
दुनिया उनकी कदर करती है..!
Also Read :- Best 50+ Muskurata Chehra Shayari | चेहरे पर मुस्कान शायरी
कदर होती उन्हे तो लौट आते,
मुझे यू तन्हा छोड़ कर ना जाते।
इंसान पैसे के लिए हर दरद सहता है,
इंसान कितना ज्यादा पैसे की कदर करता है…!!
जिन्दगी की कदर करें, हर पल को जी भरकर
सब कुछ होगा यादगार, जब खुशियों से भरकर।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा..!!
मेरी कदर तुझे उस दिन
नजर आएगी जिस दिन तू
मुझे अपने से दूर पाएगी।
वो आदत मुझे अपनी बना के छोड़ गये
तन्हा बता कर वो मुझे रुला के छोड़ गये
ओर भूल गये सब रिश्ते दुनिया जहान के..!!
दूर कितने हुए सबको सब खबर होती है,
नज़दीक रहने वालों की कद्र तक नहीं है।
जिस कदर उसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम..!!
मेरे प्यार की कदर नहीं शायरी
कहा से होगी कदर हमारी,
इतनी आसानी से जो मिले है।
मत बहा आंसू बेकद्रो
के लिए
जिनको कदर होती है वह
रोने नहीं देते !!
जो मिला नहीं उसे पाने की ख्वाहिश ज़रूर करना,
पर जो मिला है उसकी बेकद्री मत करना।
कदर कर लो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!
Also Read :- Best Maa Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी
जिस दिन मेरे मौत आएगी,
उस दिन तुझे ज़रूर
मेरी कदर समझ आएगी।
प्यार इतना ही रखो कि दिल
संभल जाए
इस कदर भी ना चाहो कि
दम निकल जाए !!
हमसे एक भूल क्या हुई छोटी सी,
उसने बड़ी बेसब्री से क़द्र को कब्र में डाल दिया।
केवल मूर्ख वक़्त की कदर
नही करते है
शायद उन्हें पता ही नही
वक़्त ही जीवन है !!
लोग हमारी कदर तब नही करते
जब हम अकेले हो,
तब करते है जब वो अकेले हो।
वो इंसान कभी आपकी
कदर नहीं करेगा
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे !!
क़द्र करने से कतराते हैं,
पर बेकद्री करने में कोई कसर नहीं छोड़ता।
मत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती
है वह रोने नहीं देते…!!
Kadar Status In Hindi
हाथों की लकीरों के…फरेब में मत आना…,
ज्योतिषों की ‘दूकान’ पर मुक्कदर नहीं बिकते…!
जिन्हे नींद से प्यार है वो सुहाने
सपने देखते रहते हैं, पर जिन्हे
अपने सपनों की कद्र है
उन्हें नींद तक नहीं आती है…!!
उस इंसान की कद्र कम की जाती है ज़माने में,
जो किसी इंसान की कद्र नहीं करता।
सोच रहे है सीख ले हम भी
बेरुखी करना
अपनी क़दर खो दी हमने सब
को इज्जत देते देते…!!
Also Read :- Best 50+ Miss You Bhai Shayari In Hindi | भाई के लिए शायरी
वक्त ”बीत” जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है।
अकड़ तो सब में होती है मगर
झुकता वही है जिसको
रिश्ते की कदर होती है….!!
क़द्र कम हो जाती है जब काम पूरा हो जाता है,
दस्तूर यही है ज़माने का।
चाहा नहीं था कभी भटकुंगा इस कदर
मगर मिल गया तू जब से भटकने का
एक और बहाना मिल गया….!!
इश्क़ में किसी की याद इस_कदर ना सतायें,
आशिक बेइंतहा प्यार करके बर्बाद हो जायें…!!
इंसान आपको जितनी
इज्जत दे
आपको उसकी उतनी ही
कदर करनी चाहिए….!!
दर पर तेरे आया हूं
प्यार की मन्नत मांगने..
इस कदर टूटा हूं
आया हूं राहत पाने..!!
तेरी याद इस कदर
तड़पा रही है मुझे..
के दिल की धड़कनें
बया कर रही है तुझे..!
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आप सभी के लिए कुछ Kadar Shayari In Hindi और Kadar Quotes In Hindi शेयर किये हैं जोकि आपको दूसरों की कदर करने को प्रेरित करेंगें। अगर आपका कोई अपना आपकी कदर नहीं करता तो आप इन Kadar Shayari 2 Line को उनके साथ भी शेयर कर सकते हैं। और अगर आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा है तो हमको कमेंट सेक्शन में हमको बताना न भूलें।