क्या आप Propose Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? आप सभी ने कभी न कभी, किसी न किसी से प्यार किया ही होगा। सच्चा प्यार बोहोत किस्मत वालों को ही मिलता हैं और अगर कोई आपसे सच्चा प्यार करता हैं तो आपको हमेशा उस व्यक्ति और उसकी भावनाओ की कदर करनी चाईए।
प्यार तो सभी करते हैं लेकिन अपने प्यार का इज़हार बोहोत काम लोग हे कर पाते हैं। लोग अंदर हे अंदर डरते हैं की कही वह अपने प्यार का इज़हार करके उस इंसान को हे न खो दें जिसे वह सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं। इसी दर के कारन ज़्यादातर लोग अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते और अंदर हे अंदर घुटते रहते हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही रोमांटिक Proposal Shayari In Hindi, Propose Day Shayari In Hindi, प्रपोज करने वाली शायरी, Propose Shayari In Hindi For Boyfriend And Girlfriend शेयर कर रहे हैं जिन्हे आप किसी को भी प्रोपोज़ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Table of Contents
Propose Shayari In Hindi
तुम जबसे मेरी ज़िंदगी मे आयी हो,
मेरी ज़िन्दगी कहती है कि
तुम ही मेरी ज़िन्दगी बन जाओ।
अगर मैं कुछ बोल ना पाउ
तो तुम्ही होठ पढ़ लिया करो,
हाल-ए-दिल बयां ना कर पाउ
तो तुम ही समझ लिया करो।
इज़हार कर देना वरना एक खामोशी,
ज़िन्दगी भर का इंतज़ार बन जाती है।
Also Visit:- Best Love Shayari In Hindi
तुम जब-जब साथ चलते हो,
रास्ते आराम से कट जाते है।
ऐसे ही मिले थे तुम,
कब मोहब्बत कर बैठे पता ना चला।
अगर जुबान से शब्द ना निकले
तो मेरी आँखों को पढ़ लेना
दिल अगर कुछ बया ना कर पाए
तो खुद ही हाल-ऐ-दिल समझ लेना..!!
ना दिन कट पाता है ना रात कट पाती है,
तुम्हारे बिन ये ज़िन्दगी
मुझे बेहद सताती हैं..!
सिर्फ कुछ दूर तक नहीं
ज़िन्दगी भर मेरे साथ चलो..!
जहा भी नज़र घुमाओगे
हमही नज़र आएँगे
फिर जितना हमसे मुह मोडोगे
उतना ही हम याद आयेंगे..!!
2 Line Propose Shayari In Hindi
हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था,
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था।
संग तुम्हारे
ज़िन्दगी बितानी है
बस यही मेरे
दिल की कहानी है..!
आज ये कहना था तुमसे
कि तुम्हारे बिना अब
नहीं रहा जाता हमसे..!
Also Read :- Best 50+ Smile Shayari in Hindi | चेहरे पर मुस्कान शायरी
यू तो तैरने में हो गया हूँ माहिर,
फिर भी अक्सर डूब जाता हूँ
तुम्हारे ख्यालों में।
एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है !
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता,
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता !
दिल ने तुझको चुन लिया है,
तुम भी इसको चुन लो ना।
तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार,
आज तू ही बता क्या कह दूँ कितना है मुझे तुमसे प्यार!
वो खुद क्यों नहीं समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है !
Romantic Propose Shayari In Hindi
हम कब तुमसे बात करते-करते ,
दिल लगा बैठे ये मालूम ही ना हुआ।
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा !
तेरी आंखें नशीली जो मुझे रोज लुभाती है,
तेरे दिल से होकर मेरी धड़कनें जाती हैं !
Also Read :- Best 50+ Teri Aankhen Shayari In Hindi | खूबसूरत आँखें शायरी
अंधेरे में रख रखा था अपनी मोहबब्त को,
आज दिल कह रहा है कि उजागर कर दे।
दो अगर इजाज़त तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊ
देखो न चाँद के पास भी तो एक सितारा है !
जब से दिल मेरा तुम्हारे लिए धड़कने लगा है,
रोज थोड़ा थोड़ा प्यार सिर्फ तुमसे करने लगा है!
मुझे लग गया है तेरे इश्क़ का रोग,
अब फिक्र नहीं कि क्या कहेंगे लोग।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठो से कुछ कह नहीं सकते !
नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इजहार करू
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करू !
प्रपोज करने वाली शायरी
मैं इक झील हूँ तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना !
यूं तो सपने बहुत सही होते है ,
पर सपनों से प्यार नहीं करते …
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है ,
बस इजहार नहीं करते … ।।
मेरे दिल की बात सुन लो जरा ,
साथी अपनी राहों का हमे चून लो जरा …
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ ,
यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा …।।
Also Read :- Top 50 Self Love Shayari In Hindi | खुद से प्यार शायरी
तुझे कितना चाहते हैं हम,
कैसे बताए हर बार शरमा जाते हैं हम।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है ,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है …
आप क्यों नहीं समझते इस जज्बात को ,
क्या खामोशियों को जुबान देना जरूरी है …।।
मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जन उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं!
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।
तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार।
आज तू ही बता क्या कह दूं, कितना है मुझे तुमसे प्यार?
Propose Shayari In Hindi For Boyfriend
प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है!
दिल जोर से धड़कने लगता है आपके मुस्कुराने से,
यादें नहीं रुकती आपके रोकने से।
इसलिए, कहना चाहता हूं प्रपोज डे के बहाने से,
क्या हाथ थामोगी मेरा लड़कर इस प्यार के दुश्मन जमाने से?
हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।
जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,
ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।
Also Read :- Best 50+ Humsafar Shayari In Hindi | हमसफर शायरी हिंदी
हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।
मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।
तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां,
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
प्रोपोज डे के बहाने ये कह रहे हैं,
सालों से हम बस तुम्हें चाह रहे हैं।
Propose Shayari for Girlfriend in Hindi
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
मैं इक झील हूं, तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना।
Also Read :- Best 50+ One Line Love Status In Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
जब भी उसकी गली में भ्रमण होता है,
उसके द्वार पे आत्मसमर्पण होता है!!!
ज़िन्दगी जीने के लिए साथ ही काफी है,
कंधे पर बस आपका हाथ ही काफी हैं…
दूर रहो या पास फ़र्क तो नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों के लिए बस एहसास काफ़ी हैं !!!
तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है,
मेरी की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है!!
बेशक तुझे भी प्यार मुझसे बेहद है,
मगर तू चाहता है इज़हार में करूँ,
तेरी इसी अदा पर तो यह दिल फ़िदा है,
फिर में इज़हार करने से इंकार कैसे करू।
मेरे लिए जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम,
मेरी आंखों से छलकता जाम हो तुम।
फिजा में महकती खुशरंग शाम हो तुम,
जिसमें फना हो जाऊं वो इक नाम हो तुम।
Conclusion (सार)
इस आर्टिकल में हमने आप सभी के लिए कुछ बोहोत ही रोमांटिक Propose Shayari In Hindi और प्रपोज शायरी दो लाइन शेयर किए हैं ताकि आप उन्हें अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सके और अपने प्यार का इज़हार कुछ अलग अंदाज़ में कर सकें। और अगर आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा हो तो कमेंट सेक्शन में हमको बताना न भूलें।