क्या आप Smile Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते ही हैं की कोई भी व्यक्ति जब मुस्कुराता हैं तो वह सबको अच्छा लगता हैं क्युकी लोग हमेशा अपने आस पास मुस्कुराते चेहरे ही देखना चाहते हैं। मुस्कुराते हुए लोग हमेशा उदास लोगो से सुन्दर लगते हैं और एक Smile सकारात्मक ऊर्जा का एक प्रतीक भी है।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही सुन्दर Smile Shayari in Hindi, मुस्कान शायरी, Shayari On Smile In Hindi, चेहरे पर मुस्कान शायरी, Cute Smile Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें दूसरो के साथ शेयर कर सकें।
Smile Shayari in Hindi
चाहत की हसरत पूरी हो न हो,
मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है !
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है !
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !
Also Visit:- Best Love Shayari In Hindi
गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है !
कितना अच्छा लगता है जब कोई
आपको देखकर मुस्कुराने लगता है !
जिंदगी मेरी जिंदगी ना होती
अगर गम छुपाकर बेवजह
मुस्कुराने की आदत ना होती..!
सोचता हूं जी भर के रुलाऊं तुम्हे
एक दिन मगर दिल मेरा
तुम्हारी मुस्कुराहट पर मरता है..!
Shayari On Smile In Hindi
छोटी सी पसंद है हमारी एक तो,
तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा !
ज़िद्दी है कितना कभी मुस्कुराता
ही नहीं काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नहीं !!
तुम्हारा आज फिर से ख्याल आया है
तुम्हारी हंसी देखकर फिर से
तुम पर प्यार आया है..!
Also Read :- Top 50+ Shayari On Saree In Hindi | साड़ी शायरी हिंदी
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !
खामोशी खलती थी
सबको मेरी इसलिए अब
रोज मुस्कान लिए जिंदगी जीती हूं..!
ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!
दिल में तूफान सा आ जाता है,
जब तुम एक नजर मुस्कुरा कर देखते हो !
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !!
लोग कहते है की वक़्त
किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट
पर ये थम सा जाता है।
मुस्कान शायरी
तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है
तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है..!
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू मे रखिए दिल -ए- नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए!
जीने का बस यही अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर
नजर अंदाज़ करो।
Also Read :- Best 50+ Teri Aankhen Shayari In Hindi | खूबसूरत आँखें शायरी
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मैं
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में
भी नजर आने लगे हो।
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे
होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि
वो फिर मुस्कुरा दिए।
अच्छा लगता है जब मेरे
बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं।
मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।
Cute Smile Shayari In Hindi
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है,
जब वो आपके होठों से होकर आती है।
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की।
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
Also Read :- Top 50 Self Love Shayari In Hindi | खुद से प्यार शायरी
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।
जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी
की जरूरत हैं जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ
कि आपको देखकर लोग कहें वो देखों जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हैं.!!
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये…!
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी।
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम।
तोड़ कर हमारा दिल सितमगर ज़िन्दगी
के मजे ले रहा है कोई ज़ालिम से इतना
तो पूछे किस खता की सजा दे रहा है।
चेहरे पर मुस्कान शायरी
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए…!
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत
इतनी जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या
करेंगे।
हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं,
कोई वक्त पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं।
Also Read :- Best 50+ Humsafar Shayari In Hindi | हमसफर शायरी हिंदी
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो, चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।
ज़िन्दगीमें सदा मुस्कुराते रहिये, दिल मिले नमैले हाथ मिलाते रहिये।
Muskurahat Shayari Hindi
ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।
न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है,
कोई भी पूछे कैसे हो जनाब?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
Also Read :- Pyar Me Majburi Shayari In Hindi | प्यार में मजबूर शायरी
बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!
तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है।
असली मुस्कुराहट को
जिंदगी की आदत बना लो!!..
वरना नकली में मुस्कुराने के लिए
गार्डन में जाना पड़ेगा!!..
फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए।
कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर
अपने गमों को छुपाकर
जीने का हुनर रखते हैं!!..
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है।
जब भी तुम मुस्कुरा कर
एक नजर हम पर डाल देते हो!!..
कसम से दिल में
एक सुकून सा छा जाता है!!..
Shayari For Beautiful Smile
एक पलके लिए ही सही, किसी और के चेहरेकी मुस्कान बनो।
हालात चाहे कैसे भी हो
अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखो
हालात अपने आप संवर जाएंगे!!..
हंसते रहो बीती ज़िंदगी की,
बन जाओ हंसी का पतंग।
गम को तुम अच्छी तरह छोड़ दो,
बदल दो सबकी आदतों की रंग।
जिंदगी का हर गम
खुशी में बदल सकता है…
बस शर्त सिर्फ इतनी है कि
तुम्हें मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए…!!
Also Read :- Best 50+ One Line Love Status In Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
दुनिया बहुत हसीन है,
ज़रा मुस्कुरा के देखो।
मेरे दर्द ए दिल की दवा
तेरे चेहरे की मुस्कान है…
खुश रहे तू इसी तरह जिंदगी में
बस यही दिल की तमन्ना है…
आपकी मुस्कान में छुपी जो खुशियाँ होती हैं,
वो दिनभर के तनाव को मिटा देती हैं।
हंसती आपकी आँखों में छुपी है ख़ुशियों की कहानी,
दिल को भाती है आपकी ये अमर पहेली।
ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।
मुस्कान से जीने की आदत है आपकी,
दर्द को भी भुला देती है ये आपकी हंसी।
जब आपकी मुस्कान मेरे चेहरे को छू जाती है,
तब सारे दर्दों का खुला रास्ता भूल जाती है।
मुस्कराहट जब भी आपकी होंठों पर सजती है,
दिल की हर तकलीफ दूर भगवाती है।