क्या आप Romantic Kiss Shayari For Boyfriend ढूंढ रहे है? जैसा की हम सब जानते ही हैं की किस करना अपने प्यार के इज़हार का एक बोहोत अच्छा तरीका है इसलिए लोग अपने चाहने वालो को किस करते हैं। बोहोत साड़ी लड़किया हमेशा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ न कुछ रोमांटिक शेयर करना पसंद करती हैं।
इस लिए वह जब अपने बॉयफ्रेंड को याद करती हैं तब उनके साथ कुछ रोमांटिक शेयर करती हैं ताकि उनके बीच में वह प्यार बरकरार रहे।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही रोमांटिक Romantic Kiss Shayari For Boyfriend, बॉयफ्रेंड के लिए किस शायरी, Love Kiss SHayari Image Hindi, Kiss Shayari In Hindi For Boyfriend शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर सकें।
Table of Contents
Romantic Kiss Shayari For Boyfriend

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
प्यार का इज़हार तो कर लिया अब
एक दूसरे को चूम लेते है।
बहता छोड़ दिया है
खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में
अब तेरी मर्ज़ी
हाथ थाम ले या डूब जाने दे।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।

Also Visit:- Best Love Shayari In Hindi
अपने होठों से चूम लू ऑंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस कर लूं सांसे तेरी।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई सी शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे ही नाम हो।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।

प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
Love Kiss SHayari Image Hindi

जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
उनके होठों को देखा,
जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे,
जो इनसे होकर गुजरते हैं।

Also Read :- Best 50+ प्रपोज शायरी दो लाइन | Propose Shayari In Hindi
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी…!!
तेरे होंठो को अपने होंठो से
धीरे से छूना चाहते है ,
तुझे लेकर अपनी बाहो मे
तेरा ही होना चाहते है।

इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है
नज़रों से चूम लिया करते है।
इश्क तुझसे सनम
जैसे मेरी बंदगी हो गई,
चूमा जो तेरे माथे का,
गुलजार मेरी जिन्दगी हो गई।
रख दे मेरे होंठ पर
अपने होंठ कुछ इस तरह ,
या मेरी प्यास बुझ जाये
या मेरी सांसे रूक जाये।
बॉयफ्रेंड के लिए किस शायरी

अपने होठों से चूम लू आंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस करु सांसे तेरी।
चलो मेरे संग सपनो की
दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं
आज तुम हमें चूम लो।
अपने होंटों से
चूम लू आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल,
महसूस करू सांसें तेरी।

Also Read :- Best 50+ Teri Aankhen Shayari In Hindi | खूबसूरत आँखें शायरी
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आज़माएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर।
एक मदहोशी सी होती है
उसकी सांसों के गरमी में,
एक नशा सा होता है
उसकी लबों की नरमी में।
चूम कर मेरे होंठों को
वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और
भी अरमान हैं की बस।

होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मैं और भी रसीला कर दू।
मैं उनका गुरुर भी
कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और
होंठों को छोड़ दिया।
सिर्फ एक बार चूमा था
मेहबूब के होटो को,
लोगो ने बस्ती से
निकाल दिया शराबी कहके।
Love Photo Kiss Shayari

एक किस के तलब-गार है हम,
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
सुना है तुम ले लेती हो
हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी
तुम्हारे होंठों को चूम कर।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

Also Read :- Top 50 Self Love Shayari In Hindi | खुद से प्यार शायरी
चूम लूँ तेरे होंठो को, दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है..!
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी
बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी..!

मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
बो होठ चूमकर बोली और अब।
चूम लूँ तेरे होंठो को
दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही
दिल की फ़रमाइश हैं…!
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बोहोत वक्त लेती है आने जाने में,
हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है…!
Hot Kiss Images Shayari In Hindi

वैसे तो तुम्हे देखने से ही मन खुश हो जाता है,
हर समां अपने आप ही रंगीन हो जाता है..!
वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे बस उस का लहजा चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी…..!!
आज मुझे अपनी सारी शिकायत दे दो,
तेरा हूँ मैं तो मुझे दिल की रियासत दे दो,
क्या खूब जचती है लिपस्टिक तेरे होंठ पर,
बस उन्हें मेरे होंठ से चुराने की इज़ाज़त दे दो…!

Also Read :- Best 50+ Humsafar Shayari In Hindi | हमसफर शायरी हिंदी
तुम दूर हो इस लिए Miss करते है ,
पास होते तो Kiss कर लेते।
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किश हमरे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम मुझे उसी सिद्दत से किश करती रहना…!
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है..!

होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह में रुह बस गयी हो।
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
होंटों से जो तेरे होंटो को छुआ मैंने…
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो…!
Kiss Shayari In Hindi For Boyfriend

प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत
बस इतना हे काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए..!
इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो,
शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा…!

Also Read :- Best 50+ One Line Love Status In Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए।
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना।
वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़..!!

होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना बस मेरा काम है..!
मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बा’द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है..!
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया..!
किस शायरी हिंदी में
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत
बस इतना हे काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए..!
शौक़ है इस दिल-ए-दरिंदा को
आप के होंठ काट खाने का..!
उस के होंटों पे रख के होंट अपने
बात ही हम तमाम कर रहे हैं..!

बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है…!
मैं चूमता हूँ तो वो हाथ खींच लेता है
उसे पता है ये सीढ़ी कहाँ पे जानी है..!
प्यार का उफान सीने में मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
कहते हैं लोग कि किस करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का मन तुमसे कितना करता है।
इस दौर में इश्क के किस्से बड़े ही अजीब है
दिल नही बल्कि खूबसूरत
चेहरो के वार बड़े ही संगीन है.!!
Conclusion (सार)
इस आर्टिकल में हमने कुछ बोहोत ही Romantic Kiss Shayari For Boyfriend शेयर किये हैं जिन्हे आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करके अपने प्यार जाता सकते हैं। तो अगर आपको हमारी 2 Line Kiss Shayari For Boyfriend और Love Kiss Shayari Image Hindi पसंद आयी हों तो हमको कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।