क्या आप Thank You Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? किसी भी व्यक्ति को धन्यवाद् करना एक अच्छे व्यक्ति और अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है इस लिए जब कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ अच्छा कार्य करता है तो लोग खुश होकर उस व्यक्ति का Thanku बोलते है और उसका धन्यवाद करते हैं।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छे Thank You Shayari In Hindi, धन्यवाद शायरी हिंदी में, Thanks Shayari In Hindi, धन्यवाद् स्टेटस इन हिंदी, Thank You Quotes In Hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें दूसरो के साथ शेयर करके उनका धन्यवाद् कर सकें।
Thank You Shayari In Hindi
जीना तभी सीखते है,
जब कोई न हो सहारा,
धन्यवाद उन लोगो को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा…!
शुक्रिया जिन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते है लोग चंद कागज के टुकड़ो ने बता दिया…!
अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नही दिया,
तो आँखों में आये आंसुओ के लिए शिकायत का कोई हक नहीं..!
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
धन्यवाद कहो उन जनाब को,
जो बिना स्वार्थ के मदत दे आपको…!
अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नही दिया,
तो आँखों में आये आंसुओ के लिए शिकायत का कोई हक नहीं…!
आपकी शुभकामना
ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया..!
सौ-सौ धन्यवाद देता हूँ मैं बुरे वक्त को,
जिसने अपने और परायों की पहचान कराई…!
जो प्रेम से बोले और आपको प्यार दे
वो हमेशा ही धन्यवाद का पात्र होता है…!
मेरे जीवनसाथी शुक्रिया तेरा,
तूने खुशियों से भर दिया घर मेरा…!
Thanks Shayari In Hindi
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से
मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान रहती है…!
खुश रहते थे एक दिन
आज जिंदगी लगने लगी है बेस्वाद
ना जानते क्या कमी रह गई
खुद के जीवन सफल को ना
दे पा रहे धन्यवाद…!!!
प्यार की महफिल में जिंदगी
हो जाती है खुशियों की रंगबाज
इश्क किया करो खुद से
ना करना होगा किसी का धन्यवाद…!!!
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
हकीकत में वही धन्यवाद का हकदार है,
जो बिना स्वार्थ के मदत करने को तैयार है…!
ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया
कौन करता है इस जमाने में किसी से
दोस्ती इतनी हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा थैंक्यू…!!!
किसी का दिल ना दुखाऊं
मन से सदा बना रहे true,
प्यार से भरी जिंदगी देने के लिए ईश्वर को thank you…!
मेरे जीवन में आए हर जन को
अनगिनत बाहर दिल से धन्यवाद है
ज्यादा बड़ी ना सही लेकिन आपकी
छोटी से छोटी जरूर याद है…!!
हर किसी से मिलजुल कर रहे
ना रखें किसी से विवाद
सबको अपना सहयोग दें
सब को तहे दिल से धन्यवाद…!!
धन्यवाद शायरी 2 लाइन
ऐ जिंदगी
मुश्किल दौर लाने के लिए तेरा धन्यवाद,
वक्त रहते हो गया बुरे लोगों से संवाद।
अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं
भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं से
मेरा दिन अच्छा बन गया…!!
खुशी के मौके पर आपने भेजे
शुभकामनाओं से भरे प्यारे संदेश,
दिल से धन्यवाद है आपको
सदा आपके जीवन में रहे खुशियों का प्रवेश।
Also Read :- Best 2 Line Shayari On Chai | चाय लव शायरी हिंदी में
मेरी दुनिया खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद,
मेरे हर दुख को दूर करने के लिए धन्यवाद,।।
बहुत-बहुत एहसान किया है तुमने
मैं संख्या भी ना गिन पाऊं,
दिल से धन्यवाद देता हूं तुमको
हर जन्म में तुम्हें दोस्त के रूप में पाऊं।
बहुत खुशनसीब है मेरी जिंदगी
इसका कारण हो तुम,
चाहे कितने भी धन्यवाद करूं
सदा पड़ जाएंगे कम।
मेरे अंदर जिन्होंने ज्ञान का दीपक 🔥जलाया
उन गुरुजी को एक बार भी धन्यवाद नहीं कर पाया..!
मुश्किलों के अंधेरे में
आपने फैलाया खुशियों का प्रकाश,
हृदय से धन्यवाद है आपको..!!
छोड़कर सोशल मीडिया का साथ,
अपने यार दोस्तों एवं परिवार वालों को कर लो याद,
दिन समय आने पर तुम करोगे खुद को धन्यवाद।..!
हर दिन धन्यवाद करूं आपका
चाहे कल हो या आज,
आपकी वजह से ही हुआ है
मेरे नए जीवन का आगाज।
Thank You Status In Hindi
हमें यादों में रखने के लिए धन्यवाद,
तुम्हारे दिल में हमें बताने के लिए धन्यवाद।।
क्या कहूं मैं आपके बारे में
आपने निकाला है मुझे मुश्किल से,
मैं धन्यवाद देता हूं आपको दिल से।
किस तरह शुक्रिया अदा करूँ,
उस ख़ुदा का अल्फ़ाज नहीं मिलते,
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती,
जो आप जैसे दोस्त नही मिलते..!!
मुश्किल के पहाड़ों में तुम बनकर
आए मेरे लिए खुशी का दरिया,
दिल की अनंत गहराइयों से तुम्हें बहुत-बहुत शुक्रिया।
Also Read :- Best 50+ Bachpan Shayari In Hindi 2 Line | बचपन शायरी 2 लाइन
मेरे विशेष दिन पर आपके द्वारा भेजे गए
स्नेह और प्यार भरी जन्मदिन की
शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
कितनों को थैंक यू बोलूं
हर दिन बदल रहा संसार का यह दौर है, जहां कल कोई था
आज वहां कोई और है।
छोड़कर सोशल मीडिया का साथ,
अपने यार दोस्तों एवं
परिवार वालों को कर लो याद,
दिन समय आने पर
तुम करोगे खुद को धन्यवाद।
पता नहीं कहां खो गया मैं
समझ आने लगी है कई दिनों बाद,
इंटरनेट की दुनिया से बाहर आकर
खुद से बोल रहा हूं खुद को धन्यवाद।
जीना तभी सीखते हैं जब कोई न हो सहारा
धन्यवाद उन लोगों को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा!!!
बिना स्वार्थ के हर वक्त
हर किसी की मदद करने को तैयार है,
क्या तारीफ करें उनकी है
जो करोड़ों थैंक यू पाने के हकदार हैं।
आपके सहयोग व समर्थन
के लिए हम अपने दिल की
कोर से आपको धन्यवाद देते हैं…!!
अपनों ने छोड़ा साथ,
परायों ने पकड़ा हाथ,
Thank You है वक्त को
जो सही वक्त पर कराई सबसे मुलाकात।
Thank You Quotes In Hindi
आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद
को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके…!
कितनों को थैंक यू बोलूं
हर दिन बदल रहा संसार का यह दौर है, जहां कल कोई था
आज वहां कोई और है।
आपका तहे दिल
से शुक्रिया आपने
अपनी महफ़िल का
हिस्सा हमे चुना….!!
आपकी दुआओं से ही
मैं पहुंच पाया हूं इस मुकाम पर,
थैंक यू के शब्दों से संदेश भेजना चाहूं आपके पैगाम पर।
जिंदगी में अगर बहुत
आगे बढ़ना हैं तो माफ़
करना और आभार व्यक्त करना सीखिए!!!
आपके सरप्राइज ने
हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह
को यादगार बना दिया…!!
आपके सहयोग से मेरी जिंदगी में आ गया है
बड़ा स्वाद मेरे दिल की हर धड़कन से
आपके लिए निकल रहा है धन्यवाद…!
किस कदर शुक्रिया अदा करें
उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते
जिंदगी इतनी खूबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त 👩❤️👨नहीं मिलते..!
हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में,
अपने द्वारा की गयी
गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए…!
हर धड़कन दिल🧡 की धन्यवाद कहती है
जो महबूब दिल ❤️के जख्मों को भर्ती है..!
डिनर पार्टी में आने के लिए
आपका दिल से धन्यवाद
आपके आने से खाने का
स्वाद दुगुना हो गया…!!
सबक तो तूने बहुत सिखाया ए जिंदगी
तूने सबको मगर शुक्रिया तुम्हारा तूने
मुझे दिल तोड़ना सिखाया।
धन्यवाद् स्टेटस इन हिंदी
दिल से धन्यवाद उन सभी लोगो को,
जिन्होंने वक्त रहते अपने असली चेहरे मेरे सामने दिखा दिए।
मुझे धोखा देने वालों Thank you
तुमने मुझे यह सिखाया ,की आने वाले वक्त में
किसी के ऊपर भरोसा नहीं करना है।
क्या कहूं मैं आपके बारे में
आपने निकाला है मुझे मुश्किल से,
मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं
आपको दिल से..!
धन्यवाद जिंदगी तूने मुझे इतना कुछ सिखाया,
दोगले लोगो लोगो की परख कैसे करते हैं यह तूने मुझे बखूभी बताया।
आपके सहयोग से मेरी जिंदगी में
आ गया है बड़ा स्वाद,
मेरे दिल की हर धड़कन से
आपके लिए निकल रहा है धन्यवाद..!
आप हमें पढ़ाते हो,
आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य
आप ही तो बनाते हो थैंक्यू…!!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!
पुरे दिल से शुक्रिया अदा करता हु
इस कलम का जनाब
जिसने मेरे हर एक एहसान को
बेमिसाल लफ्जो में पिरोया..!
मैं आपके द्वरा दिए गए उपहार के लिए
आपका आभारी हूँ मुझे आपका उपहार पसंद
आया इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!
अच्छा किया भगवान आपने जो मुझे
इतनी मुसीबते दी मेरा सारा वहम उतर
गया की इस दुनिया में मेरे अपने बहुत हैं!!!
आपकी प्यार भारी शुभकामनाओं से मेरा
दिन अच्छा बन गया
आपको बहुत बहुत धन्यवाद!!!
काच का टुकड़ा था में तो तुमने ही हिरा बनाया
कैसे शुक्रिया अदा करू तुम्हे जो
मुझे जीना सिखाया।
उन लोगों को धन्यवाद जो कहते थे तुम कुछ
नहीं हो आज जो कुछ भी हूँ
उनकी वजह से हूँ!!!
गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के
बाद जब वो “THANKS” कहती हैं,
तो कसम से जख्म पर नमक
छिड़कने का ऐहसास होता हैं…!