क्या आप 2 Line Zindagi Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हिम सब जानते ही हैं की हर किसी व्यक्ति की ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं। लेकिन उन उतार चढ़ाव के कारण हताश और हरा हुआ महसूस करने से अच्छा हैं आप उन परिस्तिथियों को सुधारने की कोशिश करें।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत ही अच्छी 2 Line Zindagi Shayari In Hindi, जिंदगी पर शायरी, 2 Line Shayari On Life in Hindi, Zindagi Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं जो आपको ज़िन्दगी के बारे में काफी कुछ बताएंगी और इन # शायरियों की मदत से अपने अपनी ज़िन्दगी को भी बेहतर बना सकते हैं।
2 Line Zindagi Shayari In Hindi
Table of Contents
ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।
हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से,
ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से।
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
एक वो समय था जब समय था,
आज ये समय है कि समय ही नहीं ।
समंदर ना सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए,
आपके शहर में जीवन, कहीं तो होना चाहिए।
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!
जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है!
Zindagi Shayari In Hindi 2 Line
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है।
जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी !
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।
Also Read :- Best 50+ Barish Quotes In Hindi | बारिश शायरी २ लाइन
इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है,
बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है।
मैंने खुद को क्या जीता ,
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।
ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है ,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है।
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता ,
जीत मेरी ही होती ,चाहे कोई भी मामला होता।
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी ,ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम है।
जिंदगी पर शायरी
सुकून तब ज्यादा मिलता है ,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है।
भटकना कौन चाहता है इस जिंदगी में,
जो तुम मिल जाओ तो अभी ठहर जाऊं मैं !
ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहबत,
ये जिन्दगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है !
Also Read :- Top 50 Thank You Shayari In Hindi | 2 लाइन धन्यवाद शायरी
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं..!!
मेरी जिंदगी की तुम एक बहार थे,
मेरा पहला और आखरी सिर्फ तुम ही प्यार थे!
जिन्दगी सामने खड़ी है,
इंसान है की छुप छुप के जी रहा है!
हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही ज़िन्दगी को जीना सिखाती है।
जिंदगी बस 2 लफ्जों में सिमट जाती है,
अभी कर्ज में आधी फर्ज में निपट जाति है !
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
2 Line Shayari on Life in Hindi
हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको,
हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम,
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे।
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !
2 लाइन ज़िन्दगी शायरी
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना..!!
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !
Also Read :- Best 50+ दोस्त को मनाने की शायरी | Dost Ko Manane Ki Shayari
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते…!!
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी…!
Life Zindagi Shayari In Hindi
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे..!!
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी,
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
Also Read :- Best 50+ Bachpan Shayari In Hindi 2 Line | बचपन शायरी 2 लाइन
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के..!!
ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है,
इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।
रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,
जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा..!!
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा,
लेकिन यह सही होगा।
तुम जो चाहोगे वही होगा।
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये,
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये…!!
मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे…
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं..!!
Life Shayari Two Line In Hindi
मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी !
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये.!!
न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं..!
जिन्दगी के मूड भी कमाल के आते है,
हर बार अपनों के असली चरे दिखा जाते है !
ज़िन्दगी शाम से पहले ही थक जाए,
तो ख्वाब आँखों में है वह किधर जाए.!!
चलो बिखरने देते हैं ज़िंदगी को अब,
सभालने की भी तो एक हद होती है…!
जीने की तमन्ना तो बहुत है,
पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में,
ज़िन्दगी बन कर..!
किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।
ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं,
वह चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा मैंने…!!
Conclusion (सार)
इस आर्टिकल में हमने आप सभी के लिए कुछ बोहोत ही अच्छी 2 Line Zindagi Shayari In Hindi शेयर किये हैं जोकि आपको अपनी ज़िन्दगी को और बेहतर बनाने में मदत करेंगी ताकि आप अपनी ज़िन्दगी में आयी परेशानियों का डट कर सामना कर सकें। तो अगर आपको हमारा या कंटेंट अच्छा लगा हो तो हमको कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।