क्या आप Barish Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं? जैसा की हम सब जानते हे हैं कि बारिश हम सभी के लिए बोहोत हे ज़रूरी हैं। खास तौर पर भारत जैसे देश में जहां ज़्यादतर लोग कृषि पर निर्भर हैं वह बारिश किसी वरदान से काम नहीं। बारिश सकारात्मकता और खुशाली का प्रतीक भी है।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बोहोत हे अच्छे Barish Quotes In Hindi, सावन बारिश शायरी, Barish Status In Hindi, बारिश शायरी २ लाइन, Barish Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं ताकि आप उन्हें दूसरों के साथ शेयर कर सकें।
Barish Quotes In Hindi

तमाम रात नहाया था शहर बारिश से,
वो रंग उतर ही गये जो उतरने वाले थे।
मौसम में कुछ बदलाव हुआ है,
लगता है खुदा का बारिश करने का मन हुआ है।
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते है,
बारिश में जिस्म भीगता है
और मोहबब्त में आंखे।

Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे है उसे पाने की चाहत में।
रहने दो अब तुम भी मुझे पढ़ ना सकोगे,
बरसात में भीगे कागज़ की तरह भीग गया हूँ मैं।
तेरे प्रेम की बारिश हो,
मैं जलमग्न हो जाऊं,
तुम घटा बन चली आओ,
मैं बादल बन जाऊं।

पता था मुझे बारिश होंगी,
बादलो को दुख जो सुनाया था मैंने।
ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नहीं कि तुम चले गए,
बल्कि इसलिए कि हम ख़ुद को भूल गए।
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।
Barish Shayari In Hindi

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है।
वो बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है,
वो जानता है कि हर बूंद उसकी ही तरह तन्हा है।
पूछे कोई उससे के दुख है या खुशी है,
जाने क्यों बूँद कोई बारिश की पत्तों पे रुकी है।

Also Read :- Top 50 Thank You Shayari In Hindi | 2 लाइन धन्यवाद शायरी
आंखों की नमी थी या बारिश की बूंदे,
बरसात में सब एक जैसी हो गयी।
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था..!!
जब बारिश की बूंदें तुम्हारी यादों के साथ गिरती हैं,
तो दिल में तन्हाई की आहट सी सुनाई देती है…!

सारे इत्रों की खुशबू आज मन्द पड़ गयी,
मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गयी।
भीगा रही है बारिशें इश्क़ में मुझे
ये मौसम दुआओं सा कहीं बदल न जाए..!!
बारिश की बूंदों में झलकती है
तस्वीर उनकी और
हम उनसे मिलने की चाहत में भीग
जाते हैं…!
बारिश शायरी २ लाइन

पहले बारिश होती थी तो याद आते थे,
अब जब याद आते हो बारिश होती है।
बारिश सुहानी और
मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है
नई सी लगती है..!
बाहर आकर देखिए बारिश का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा।

Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,
बारिश हुआ करे तो भीग जाया कर।
सहमी हुई है झोपड़ी बारिश की खौंफ से।
महलों की आरज़ू है की बरसात तेज़ हो।
पहले बारिश होती थी तो तुम याद आते थे ,
अब तुम याद आते हो तो बारिश होती है..!!

सावन के महीने में भीगे थे हम साथ,
अब बिन मौसम भीग रहे है तेरी याद में।
बरसती बारिशों से बस इतना ही कहना है,
के इस तरह का मौसम मेरे अंदर भी रहता है।
ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे
आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए..!!
Barish Status In Hindi

कितना कुछ धुल गया आज इस बारिश में,
हाँ तुम्हारी यादों के पन्ने भी धुल गए इस बारिश में।
गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में..!!
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती हैं नयी सी लगती हैं..!!

Also Read :- Best 2 Line Shayari On Chai | चाय लव शायरी हिंदी में
बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस क़दर है,
वो बरश्ता उधर है,
और मेरा दिल धड़कता इधर है।
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।
कभी जोर से बरसती कभी गूम सी है
ये बरिश भी ना कुछ तुम सी है।

बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी,
जब भी मिलती है नई सी लगती है।
ये मौसम बारिश का अब पसंद
नहीं मुझे आंसू ही बहुत हैं
मेरे भीग जाने के लिए..!!
कभी जी भर के बरसना,
कभी बांड बांड के लिए तरसना,
आय बारिश तेरी आदतें मेरे यार जैसी हैं..!!
सावन बारिश शायरी
बादलों को गुरुर था कि वो उच्चाई पे है,
जब बारिश हुई तो उसे ज़मीन की मिट्टी ही रास आयी।
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!!
पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे..
मैने वक़्त की जेब से सावन चुरा लिया..!!

Also Read :- Best 50+ Bachpan Shayari In Hindi 2 Line | बचपन शायरी 2 लाइन
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है,
और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है।
टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए..!!
मैं चुप कराता हूँ हर शब उमडती बारिश को
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है..!!

आँखों में अपने समंदर समेटा हूँ,
ऐ बादल तू मुझ पर मत बरस।
प्यासा हूँ मैं उसके प्यार का ,
न जाने कब घनघोर बारिश ने
वो मेरी प्यास बुझा दे..!!
मुझे ऐसा ही जिन्दगी का हर एक पल चाहिए,
प्यार से भरी बारिश और संग तुम चाहिए..!!
उसे बारिश का मौसम अच्छा लगता था,
मुझे उसके साथ बारिश मे भींगना..!!
Shayari On Rain In Hindi

तू मुझसे मेरी इश्क़ की इंतहा ना पूछ,
मेरे आंसू तुम्हें सैलाब बन कर बहा ले जायेंगे।
तुम बारिश की बूंद और मै बदल
सा प्यासा प्रिये,
भगवन का भी क्या बोलूँ, क्या
खूब तुझे तराशा प्रिये !!
गुजारिश करता हूं कि उससे अकेले में मुलाकात हो,
ख्वाहिश ए दिल है जब भी हो बरसात हो..!!
मेरी महफ़िल में नज़्म की इरशाद अभी बाकी है,
कोई थोड़ा भीगा है, पूरी बरसात अभी बाकी है।

अब बारिश ही जाने की उसकी बून्द,
ख़ुशी के आंसू होते है या गम के।
कल रोशनी की बरसात थी, आज फिर अँधेरी रात,
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया।
मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ..!!
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की।

बारिश का मौसम मुझे इसीलिए भाता है
अंदर और बाहर का मौसम एक सा हो जाता है..!!
मेरे हिस्से की जमीं बंजर थी, मै वाकीफ न था,
बेसबब इल्जाम मै देता रहा बरसात को।
बारिश की बूंदे आज मेरे चेहरे को छू गई,
लगता है शायद आसमा को जमी मिल गई..!!
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद,
क्योंकि, किचड़ हो गया है, बरसात के बाद।
Barsaat Shayari In Hindi

उफ्फ फिर ये बरसात की रात आई है
ख्वाबों में उसकी फिर से याद आई है..!!
भीगेँगे जो किसी रोज हम मोहब्बत की बरसात में,
फिर कमज़ोर से इस दिल को इश्क का बुखार पक्का है।
बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस कदर है,
वो बरश्ता उधर है,
और मेरा दिल धड़कता इधर है !
गर मेरी चाहतों के मुताबिक, जमाने में हर बात होती,
तो बस मैं होता वो होती, और सारी रात बरसात होती।

बस एक तेरे संग भीगे हम !!
मुझे उस बारिश की तलाश है !!
मैं तेरे हिज्र की बरसात में कब तक भीगूँ,
ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती हैं।
टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर,
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए।
बरसात की एक शाम, अभी तक खिड़की पे बैठी है मेरी,
तू आये तो साथ आफ़ताब ले आना।