क्या आप Friend Shayari In Hindi 2 Line ढूंढ रहे हैं? हम सभी के बोहोत सरे दोस्त होते हैं लेकिन उन सभी में से आपके पास एक ऐसा दोस्त होता है जो सबसे खास होता है जिसे हम बेस्ट फ्रेंड कहते हैं। Best Friend वो इंसान होता हैं जो आपके बारे में सब जनता हैं और हर परिस्तिथि में आपका साथ देता है। बोहोत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके पास एक अच्छा बेस्ट फ्रेंड होता है।
इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ Best Friend Shayari In Hindi 2 Line, सच्ची दोस्ती शायरी, Dosti Shayari 2 Lines in Hindi, Param Mitra Shayari 2 Line शेयर कर रहे है ताकि आप उन्हें अपने प्रिय मित्र के साथ शेयर कर सकें और उसको यह बता सकें की वो इंसान आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
Best Friend Shayari In Hindi 2 Line
Table of Contents
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी..!!
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं..!!
Also Visit :- Best 2 Line Short Shayari In Hindi
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
हमे कोई “सपोर्ट” करे या ना करे लेकीन
हम भाई_भाई मिलकर
“विस्पोट” जरूर करेंगे..!
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता..!!
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
Dosti Shayari 2 Lines in Hindi
दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते..!
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।
Also Read :- Best 2 Line Zindagi Shayari In Hindi | जिंदगी पर शायरी
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
हर नई चीज अच्छी होती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है.. जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
सच्ची दोस्ती शायरी
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की..!!
हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है!
Also Read :- Best 50+ Barish Quotes In Hindi | बारिश शायरी २ लाइन
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो?
मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!
प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है।
दोस्ती अगर दूर भी होती है,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है ।।
2 Line Best Friend Shayari
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में !
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
Also Read :- Top 50 Thank You Shayari In Hindi | 2 लाइन धन्यवाद शायरी
दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी!!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है!!
खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए ,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा ,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा।
पक्की दोस्ती शायरी दो लाइन
दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।
जब भी मेरे दोस्त आ जाते है ,
गम के मेरे आंसू
ख़ुशी में बदल जाते है।
मेरे बिना बोले मेरी बात सुन लेते है ,
ये मेरे दोस्त यूं ही हुनरमंद नहीं कहलाते।
Also Read :- Best 50+ Sharafat Shayari In Hindi 2 Lines | शराफत पर शायरी
दोस्ती अगर दूर भी होती है,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे।
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।
Param Mitra Shayari 2 Line
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे,
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है।
सबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं।
Also Read :- Best 50+ दोस्त को मनाने की शायरी | Dost Ko Manane Ki Shayari
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
एक वफादार दोस्त हजार रिश्तो से बेहतर है..!!
दोस्त बहुत है जिंदगी मे लेकिन कमजोर है
वो लोगकभी दोस्त ना बना सके,
इतनी मुश्किल तो नहीं,कमाल की है दोस्ती
लेकिनबोझ तो नहीं…!!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
प्यार का तो पता नहीं साहब,
हां मगर एक दोस्त है,
जो मुझे किसी भी परिस्थिति मेंअकेला नहीं छोड़ता..!!
तस्वीर में नही तकलीफ में साथ देने वाले दोस्त है मेरे पास..।।💯
Best Friend Shayari 2 Line
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
कुछ दोस्त हमेशा Important रहते हैं,
चाहे उनसे बात हो या ना हो ।।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
कुछ अच्छे दोस्त भी बना लेना,
मोहब्बत हर वक्त साथ नहीं देता..!!
Also Read :- Best 50+ Bachpan Shayari In Hindi 2 Line | बचपन शायरी 2 लाइन
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।
कोई मांगी हुई मन्नत नही,
नसीब वाला दोस्त हैं तू..!!
सुनो वक्त कितना बदल जाए,
पर हमारी दोस्ती कभी नही बदलेगी..!!
दोस्त बेशक एक हो,
मगर ऐसा हो जो अल्फाज,
से ज्यादा खामोशी को समझे..!!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह, और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
Conclusion (सार)
इस आर्टिकल में हमने कुछ बोहोत हे अच्छी Best Friend Shayari In Hindi 2 Line, और सच्ची दोस्ती शायरी शेयर किए है जिन्हे अपने अपने प्रिय मित्र के साथ शेयर कर सकते है और उसको स्पेशल फील करा सकते हैं। और अगर आपको हमारा ये कंटेंट अच्छा लगा हो तो हमको कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें।